scorecardresearch
 

बजट सत्र में आज हंगामे की उम्मीद... महंगाई और महाकुंभ भगदड़ सहित कई मुद्दे उठा सकता है विपक्ष

कांग्रेस का कहना है कि INDIA ब्लॉक एकजुट है और वह महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी, महाकुंभ भगदड़ और अंबेडकर के कथित अपमान जैसे मुद्दे उठाने जा रहे हैं. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ पर रणनीतिक समूह की बैठक के बाद यह बातें कही गईं.

Advertisement
X
संसद भवन (फाइल फोटो)
संसद भवन (फाइल फोटो)

संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. एक तरफ सरकार इस सत्र में कई अहम बिल पेश करने की तैयारी में है तो वहीं विपक्षी महंगाई सहित कई मुद्दे जोर-शोर से उठाने की योजना बना रह हैं.

Advertisement

इस बीच कांग्रेस का कहना है कि INDIA ब्लॉक एकजुट है और वह महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी, महाकुंभ भगदड़ और अंबेडकर के कथित अपमान जैसे मुद्दे उठाने जा रहे हैं. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ पर रणनीतिक समूह की बैठक के बाद यह बातें कही गईं. बैठक में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल के साथ-साथ राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी सहित अन्य लोग शामिल हुए.

भगदड़ पर चर्चा की मांग कर रहा विपक्ष

बता दें कि संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों को संबोधित करने के साथ शुरू हुआ था. इस बार सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि विपक्षी दल प्रयागराज में महाकुंभ के कथित कुप्रबंधन पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जहां भगदड़ में 30 तीर्थयात्रियों की मौत की बात सामने आई है.

Advertisement

कुंभ के राजनीतिकरण का आरोप

सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने यूपी की भाजपा सरकार पर कुंभ मेले का राजनीतिकरण करने और आम आदमी की कीमत पर वीआईपी संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. विपक्षी दलों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार संसदीय समितियों में अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रही है.

बैठक में शामिल हुए ये नेता

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता जयराम रमेश, के सुरेश, गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन, आरएसपी नेता एन के प्रेमचंद्रन, बीजद नेता सस्मित पात्रा, डीएमके नेता टी आर बालू, समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, झामुमो नेता महुआ माजी और एनसीपी-एसपी नेता फौजिया खान सहित अन्य नेता शामिल हुए.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement