scorecardresearch
 

राहुल गांधी के बाद अब अजय माकन-सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक हो गया है. कांग्रेस पार्टी के मुताबिक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं का अकाउंट लॉक हुआ है.

Advertisement
X
कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट भी हो चुका है लॉक
  • कांग्रेस ट्विटर की पॉलिसी पर उठा रही सवाल
  • सुष्मिता देव, मणिकम टैगोर के भी अकाउंट लॉक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब कांग्रेस (Congress) के कई अन्य दिग्गज नेताओं का ट्विटर (Twitter) अकाउंट लॉक हो गया है. पार्टी का आरोप है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक हो गए हैं.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि तो ट्विटर ने मेरा भी अकाउंट लॉक कर दिया है, क्योंकि मैंने भी महिला एवं दलित उत्पीड़न के खिलाफ राहुल गांधी का समर्थन किया था. जल्द ही असली के अच्छे दिन आएंगे और आप (ट्विटर) डरेंगे नहीं. यह मेरी भविष्यवाणी है.

कांग्रेस के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के इंचार्ज प्रणव झा ने तंज किया है कि लॉर्ड नरेंद्र मोदी, जैक और ट्विटर ने रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, सुष्मिता देव का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है. कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया है. सभी के साथ अन्याय के लिए लड़ाई जारी रखने वादा किया है.

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट के साथ क्या हुआ? पहले सस्पेंड, फिर रिकवर, उसके बाद लॉक
 
 

Advertisement

राहुल गांधी का भी अकाउंट हो चुका है सस्पेंड

कांग्रेस का आरोप है कि ट्विटर सरकार के दबाव में कांग्रेस नेता राहु गांधी एकाउंट के खिलाफ एक्शन लिया है. राहुल गांधी ने बीते सप्ताह दिल्ली में कथित तौर पर रेप और बलात्कार पीड़िता के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं.

क्यों हुआ था एक्शन?

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट पर संज्ञान लिया था और ट्विटर को एक नाबालिग पीड़िता की गोपनीयता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. आयोग ने राहुल गांधी के एक्ट को कानूनी तौर पर गलत बताया था.
 

 

Advertisement
Advertisement