scorecardresearch
 

रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक, केंद्र सरकार को बताया युवा विरोधी, दागे सवाल

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर कई सवाल दागे हैं, तो वहीं प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अटकी हुई भर्तियां गिनाई हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटोः पीटीआई)
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉकडाउन में गईं 1.89 करोड़ नौकरियां: गौरव वल्लभ
  • बोले- कई भर्तियों की अब तक नहीं आई परीक्षा तिथि
  • रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया युवाओं से मजाक

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को युवा विरोधी बताया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर कई सवाल दागे हैं, तो वहीं प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अटकी हुई भर्तियां गिनाई हैं. गौरव वल्लभ ने कहा है कि सीएमआईई के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान 1.89 करोड़ नौकरियां चली गईं. वल्लभ ने भी अटकीं पड़ी भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि आरआरबी ने 23 फरवरी 2019 को एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए एक करोड़ युवाओं ने आवेदन किए. 500 करोड़ रुपये शुल्क के तौर पर एकत्रित हुए, लेकिन अब तक इसकी परीक्षा कराए जाने की घोषणा नहीं की गई. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे में 64 लोको पायलट की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया, लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए. 9 महीने से अधिक समय हो गए, परिणाम अब तक रोका गया है. डेढ़ साल पहले रेलवे ने नॉन टेक के 35 हजार पदों पर रिक्तियां निकाली थीं. 1.26 करोड़ युवाओं ने आवेदन किए, 500 करोड़ रुपये एकत्रित हुए, लेकिन परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई.

गौरव वल्लभ ने कहा कि साल 2018 की एसएससी टीयर 3 की परीक्षा के लिए भी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है. वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने '#DeclarePendingResults' हैशटैग के साथ ट्वीट कर कहा है कि 2 लाख 14 हजार 688 पदों के लिए 2 करोड़ 90 लाख युवाओं ने आवेदन किया. 2-3 साल से नतीजे नहीं आए. सुरजेवाला ने सवालिया लहजे में कहा है कि अगर यह युवाओं से मजाक नहीं है तो क्या है?

Advertisement

सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में क्या मोदीजी जबाब देंगे? उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव में दिए गए नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' की तर्ज पर ही लिखा है कि अबकी बार, युवा विरोधी सरकार. गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है.

 

Advertisement
Advertisement