संसद में 'धक्कामुक्की' कांड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. राहुल गांधी पर बीजेपी ने अपने सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया है, जिसमें दो सांसद (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) जख्मी हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया. धक्का कांड के बाद कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
बीजेपी के सांसद हमें सदन में नहीं जाने दे रहे थे: राहुल
सबसे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि संसद में बीजेपी ने अडानी के मामले पर चर्चा को रोकने की कोशिश की. बीजेपी शुरू से इस पर ध्यान भटका रही थी. इसके बाद गृहमंत्री का आंबेडकर को लेकर बयान आया. बीजेपी की सोच आंबेडकर विरोधी है. आज फिर बीजेपी ने नया डिस्ट्रैक्शन किया. हम आज संसद जा रहे थे, संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे. हम शांति से संसद जा रहे थे. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का इस्तीफा होना चाहिए. साथ ही वह आंबेडकर के अपमान पर माफी भी मांगें.
'राहुल गांधी जानबूझकर हमारे विरोध प्रदर्शन में घुसे'
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने अभी मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को सुना, मुझे लगा कि वे माफ़ी मांगेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, मुझे नहीं पता कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की? शिवराज सिंह ने कहा कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि आज संसद में क्या हुआ? जब आज भाजपा सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तो राहुल गांधी वहां पहुंचे, सुरक्षा अधिकारियों ने राहुल गांधी से कोई दूसरा रास्ता अपनाने का अनुरोध किया, लेकिन राहुल गांधी जानबूझकर हमारे विरोध प्रदर्शन में घुस गए.
राहुल गांधी ने हमारे सांसदों के साथ दुर्व्यवहार कियाः शिवराज
शिवराज सिंह ने कहा कि वहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने हमारे सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, इस दौरान प्रताप सारंगी (बीजेपी सांसद) गंभीर रूप से घायल हो गए, वे आईसीयू में हैं. उनका अभी भी इलाज चल रहा है. क्या कांग्रेस के नेता अब यही करेंगे? हमारी राज्यसभा सांसद ने भी राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या यही भारत की संस्कृति है? क्या इस तरह से व्यवहार करना चाहिए?
'कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचल दिया'
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचल दिया, आसन की मर्यादा को पैरों तले कुचला गया है, महिला सांसद से अशोभनीय बर्ताव किया. हमारे सांसदों के बीच राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की , राहुल गांधी ने संसद में गुंडागर्दी की, कांग्रेस सांसद दूसरे द्वार से जा सकते थे, लेकिन राहुल गांधी जानबूझकर मकर द्वार से गए. आज जो हुआ, उससे मैं स्तब्ध हूं, अब गुंडे संसद जाएंगे? कांग्रेस कहां जा रही है? यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि चौंकाने वाला भी है, हमने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है और हम आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे.