scorecardresearch
 

नांदेड़ लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर, आखिरी दौर की काउंटिंग में जीती कांग्रेस

बीजेपी प्रत्याशी शाम 4 बजे तक 35000 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार पर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी के कुछ राउंड में बाजी पलट गई और कड़े मुकाबले में रविंद्र चव्हाण ने कांग्रेस के लिए नांदेड़ लोकसभा सीट बरकरार रखी. उन्हें 586788 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्या हंबर्डे को 585331 वोट प्राप्त हुए.

Advertisement
X
नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के रविंद्र वसंतराव चव्हाण ने जीत दर्ज की. (Photo: Instagram)
नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के रविंद्र वसंतराव चव्हाण ने जीत दर्ज की. (Photo: Instagram)

नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. मतगणना के अंतिम कुछ चरणों में कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र चव्हाण ने वापसी करते हुए बीजेपी उम्मीदवार संतुकराव हंबर्डे को 1457 वोटों के अंतर से हरा दिया. बीजेपी प्रत्याशी शाम 4 बजे तक 35000 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार पर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी के कुछ राउंड में बाजी पलट गई और कड़े मुकाबले में रविंद्र चव्हाण ने कांग्रेस के लिए नांदेड़ लोकसभा सीट बरकरार रखी. उन्हें 586788 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्या हंबर्डे को 585331 वोट प्राप्त हुए.

बता दें कि उनके पिता वसंतराव चव्हाण ने 2024 के लोकसभा चुनावों में नांदेड़ सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन उनके असामयिक निधन के कारण यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी. वंचित बहुजन अघाड़ी तीसरे स्थान पर रही. उसके उम्मीदवार अविनाश विश्वनाथ भोसिकर को 80179 वोट मिले. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का भी जिक्र किया.

Nanded Lok Sabha Seat Bypoll

लेकिन उन्होंने गलती से यह दावा कर दिया कि नांदेड़ में जीत के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी के लोकसभा सीटों का आंकड़ा 9 से बढ़कर 10 हो गया है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर पीएम मोदी की स्पीच के कुछ देर बाद नांदेड़ उपचुनाव का फाइनल रिजल्ट रिफ्लेक्ट हुआ, जिसमें कांग्रेस को 1457 वोटों से विजयी घोषित किया गया. दिलचस्प बात ये है कि नांदेड़ लोकसभा की दोनों विधानसभा सीटों- नांदेड़ नॉर्थ और नांदेड़ साउथ में महायुति की जीत हुई है. दोनों विधानसभा सीटों पर शिंदे गुट की शिवसेना ने जीत दर्ज की.

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में महायुति को झटका लगा था और महा विकास अघाड़ी ने 48 में से 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस 13 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. शिवसेना यूबीटी को 9 और शरद पवार की एनसीपी को 8 सीटें मिली थीं. सांगली सीट पर कांग्रेस के बागी विशाल प्रकाशबाबू पाटिल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. बाद में उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया था. वहीं महायुति में बीजेपी 9, शिंदे की शिवसेना 7 और अजित पवार की एनसीपी 1 सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement