scorecardresearch
 

मुंबईः कांग्रेस का Storia Foods के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, सोनिया-राहुल का मजाक उड़ाने का आरोप

मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने Storia Foods के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि Storia Foods ने अपने विज्ञापन में कथित तौर पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी का मजाक उड़ाया था.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दफ्तर के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
  • राहुल-सोनिया का मजाक उड़ाने का आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुंबई स्थित Storia Foods के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंचकर 'सोनिया गांधी जिंदाबाद' और 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे भी लगाए. 

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंपनी पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. इसी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंधेरी स्थित Storia Foods के दफ्तर के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि ऑफिस के बाहर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया. कई लोगों की गिरफ्तारी की बात भी सामने आ रही है.

दरअसल, बताया जा रहा है कि Storia Foods ने हाल ही में एक विज्ञापन रिलीज किया है, जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी का मजाक उड़ाया गया है. इस विज्ञापन में जिसे 'राहुल गांधी' के तौर पर दिखाया गया है, वो कह रहा है कि 'मैं एक ऐसी मशीन बनाउंगा, जिसमें यहां से चारा डालो, वहां से दूध निकलेगा.' इस पर कथित रूप से 'सोनिया गांधी' बनीं एक्ट्रेस कहती है कि 'उसे मशीन नहीं, गाय कहते हैं.' 

Advertisement

हालांकि, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे पर ना तो मास्क दिखाई दिए और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग. ऐसे वक्त में जब देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, तब कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर प्रदर्शन करना कितना सही है?

 

Advertisement
Advertisement