भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तल्ख माहौल के बीच भारतीय सेनाएं संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही हैं. अंडमान समुद्र और बंगाल की खाड़ी में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'KAVACH' और 'AMPHEX-21' का आयोजन किया गया है.
इस सैन्य अभ्यास में भारत की थल, नौसेना और वायुसेना तीनों शामिल हैं.रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास में अंडमान एंड निकोबार कमांड के सभी बल, आर्मी के दक्षिणी कमांड और नेवी के कमांडो शामिल हैं. यहां सबमरीन, नेवी की लैंडिंग शिप, जगुआर मैरीटाइम स्ट्राइक और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी भाग ले रहे हैं.
बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा पर लंबे समय से गतिरोध जारी है. लगभग दो महीने के बाद भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच रविवार (24 जनवरी, 2021) को फिर बातचीत हुई. दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के मुद्दे पर बातचीत की. यह मीटिंग चीनी सीमा रेखा में स्थित मोल्डो में हुई.
भारत और चीन के बीच पिछले नौ महीनों से सीमा पर विवाद जारी है. दोनों तरफ से पूर्वी लद्दाख में सेना और हथियारों की भारी तैनाती की गई है. भारत ने आर्टिलरी गन, टैंक, हथियारबंद वाहन सीमा पर तैनात किया हुआ है. दोनों देशों के बीच 8 राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन लद्दाख में गतिरोध का समाधान अबतक नहीं निकल पाया है.
गौरतलब है कि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में पेट्रोलिंग पर गई भारतीय सेना पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय सेना ने भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था. चीन के भी कई जवान मारे गए थे. चीन ने खुद स्वीकार किया था कि उसके जवान भी मारे गए हैं. हालांकि चीन ने मारे गए जवानों की संख्या नहीं बताई थी.