scorecardresearch
 

महाठग सुकेश अयोध्या राम मंदिर में दान करना चाहता है 11 किलो सोने का मुकुट, ट्रस्ट को लिखी चिट्टी

सुकेश के मुताबिक, मुकुट को मेरे निर्देशों पर एक द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है. सुकेश ने कहा कि मैं और मेरा परिवार श्री राम के भक्त हैं, हमारे पास सब कुछ है. इस जीवन में उनका आशीर्वाद है. यह पल मेरे लिए ऐतिहासिक होगा. अगर ऐसा होता है तो यह सपने के सच होने जैसा है. यह क्षण हमारे लिए एक बड़ा आशीर्वाद है.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर-फाइल फोटो
सुकेश चंद्रशेखर-फाइल फोटो

ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति के लिए सोने का मुकुट दान करने की इच्छा जताई है. इसके लिए सुकेश ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख को दो पेजों की चिट्ठी लिख कर अनुमति मांगी है. इस चिट्ठी में उसने लिखा है कि वो राम लला की मूर्ति के लिए एक मुकुट दान करना चाहता है. उसने लिखा कि मैं अपनी व्यक्तिगत क्षमता पर दान करना चाहता हूं. जो मुकट वह देना चाहता है उसका वजन 11 किलो है और वो ठोस 916.24 कैरेट सोने से बना है. इसके अलावा इस मुकुट में 101 हीरे भी लगे हैं. हर एक हीरा का वजन 5 कैरेट है. इसके साथ ही मुकुट के बीच में पन्ना पत्थर लगा है, जो 50 कैरेट का है. 

Advertisement

सुकेश के मुताबिक, मुकुट को मेरे निर्देशों पर एक द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है. सुकेश ने कहा कि मैं और मेरा परिवार श्री राम के भक्त हैं, हमारे पास सब कुछ है. इस जीवन में उनका आशीर्वाद है. यह पल मेरे लिए ऐतिहासिक होगा. अगर ऐसा होता है तो यह सपने के सच होने जैसा है. यह क्षण हमारे लिए एक बड़ा आशीर्वाद है.

मुकुट दान के लिए, चन्द्रशेखर ने अपने स्टाफ सदस्य और अपने कानूनी सलाहकार अनंत मलिक को अधिकृत किया है, जो ट्रस्ट को मुकुट भेंट करेंगे. सोने का मुकुट दिसंबर के पहले सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement