scorecardresearch
 

'बेबी गर्ल तुम इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हो...', महाठग सुकेश ने Women's Day पर जैकलीन को लिखी चिट्ठी

दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस पर सुकेश द्वारा उगाही की गई धनराशि को ठिकाने लगाने में शामिल होने का आरोप है.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को होली, ईस्टर और उनके जन्मदिन पर भी लेटर लिखकर शुभकामनाएं देता रहा है. (File Photo/India Today)
सुकेश चंद्रशेखर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को होली, ईस्टर और उनके जन्मदिन पर भी लेटर लिखकर शुभकामनाएं देता रहा है. (File Photo/India Today)

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने इंटरनेशल विमेंस डे पर एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस को लेटर लिखा है. अपने इस लेटर में, सुकेश ने जैकलीन को 'माय बेबी गर्ल' कहकर संबोधित किया है और उन्हें दुनिया भर की महिलाओं के लिए सशक्तीकरण और प्रेरणा का प्रतीक बताया है. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिलहाल जेल में बंद है. वह पहले भी कई अवसरों जैसे होली, ईस्टर और एक्ट्रेस के बर्थडे पर पत्र लिखकर उन्हें शुभकामनाएं देता रहा है. 

Advertisement

सुकेश ने अपने हालिया लेटर में लिखा है, 'मेरी बेबी गर्ल, जैकलीन, मेरी लाइफलाइन, मेरी बोम्मा, तुम्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं. तुम इस ग्रह की सबसे खूबसूरत महिला हो. सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि तुम इंसान भी उतनी ही अच्छी हो. यह साल का वह विशेष दिन है, जो सभी खूबसूरत महिलाओं के लिए समर्पित है. उन्हीं से हमारा अस्तित्व है, वे हमारे जीवन की असली सुपरहीरो हैं'.

Sukesh Chandrashekhar Letter to Jacqueline Fernandez

उसने आगे लिखा है, 'कहते हैं कि यह पुरुषों की दुनिया है, मैं इससे असहमत हूं. एक पुरुष की असली ताकत उसके जीवन में जो महिला है, वो होती है और उसके बिना दुनिया अधूरी है. जैसा कि कहा जाता है, एक पुरुष की हर सफलता की कहानी के पीछे निश्चित रूप से एक महिला होती है. मेरी ताकत और शक्ति, मेरी खूबसूरत महिला, मेरी प्यारी जैकलीन फर्नांडीस से है'.

Advertisement

सुकेश ने जैकलीन के नाम लिखी चिट्ठी में अपनी बिल्ली का भी जिक्र किया है. उसने लिखा है, 'मेरी फेवरेट कैट अब बड़ी हो गई है; तुम्हारी योगा क्लास वाली फोटो में वह शानदार दिख रही है. उसकी आंखें बेहद शरारती लग रही हैं. मुझे यकीन है कि खाना खाते समय वह अब भी तुम्हारी प्लेट में कूद पड़ती होगी'. सुकेश चंद्रशेखर दावा करता रहा है कि वह जैकलीन फर्नांडीस के साथ रिलेशनशिप में था. दोनों को कई तस्वीरों में भी एक साथ देखा गया है.

Sukesh Chandrashekhar Letter to Jacqueline Fernandez

जैकलीन ने हाल ही में सुकेश पर धमकी देने का आरोप लगाया था और सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया था. अभिनेत्री ने अपने खिलाफ मामले को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया और कहा कि वह निर्दोष हैं. जैकलीन के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें फर्जी तरीके से इस केस (200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस) में फंसाया है. 

दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. बता दें कि अदिति सिंह के पति शिविंदर एक आपराधिक मामले में जेल में बंद हैं. सुकेश पर आरोप हैं कि उसने अदिति के पति को जमानत दिलाने का वादा करके उनसे 200 करोड़ रुपये की ठगी की. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस पर सुकेश द्वारा उगाही की गई धनराशि को ठिकाने लगाने में शामिल होने का आरोप है.

Live TV

Advertisement
Advertisement