scorecardresearch
 

मेघालय में नई सरकार, कोनराड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बनाए 2 डिप्टी सीएम 

मेघालय में नई सरकार का गठन हो गया है. एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. कोनराड संगमा की सरकार में इस बार दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. संगमा मंत्रिमंडल में कुल 12 मंत्री बनाए गए हैं.

Advertisement
X
कोनराड संगमा (फाइल फोटो)
कोनराड संगमा (फाइल फोटो)

मेघालय में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो गया है. विधानसभा चुनाव 26 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.

Advertisement

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के साथ दो डिप्टी सीएम ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल ने पाइनर्सला के वरिष्ठ विधायक प्रेस्टोन त्यनसोंग और नर्तियांग के विधायक संगियावभालंग धर को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही 10 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

ये विधायक बने मंत्री

कोनराड संगमा की नई सरकार में रक्कम विधायक ए संगमा, विलियमनगर के विधायक एमएन मारक, फुलबाड़ी से विधायक एटी मंडल, ईस्ट शिलॉन्ग की विधायक एम अंपारीन लिंगदोह,  एलेक्जेंडर लालू हेक, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबोन को मंत्री बनाया गया है. अबू ताहिर मंडल, किरमेन शिला, शकलिआर वर्जरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

एनपीपी के आठ, बीजेपी के एक मंत्री

कोनराड संगमा के नवगठित मंत्रिमंडल में 12 मंत्री बनाए गए हैं. मेघालय की नई गठबंधन सरकार के सबसे बड़े घटक दल एनपीपी को सबसे अधिक आठ मंत्री पद मिले हैं. इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के दो मंत्री बनाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एचएसपीडीपी के एक-एक विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

Advertisement

कोनराड संगमा ने मंत्रिमंडल के गठन में भौगोलिक संतुलन साधने, हर क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने की भी कोशिश की है. कोनराड संगमा ने साफ किया है कि उनके मंत्रिमंडल में आठ मंत्री खासी पहाड़ी क्षेत्र और चार गारो इलाके से हैं. कोनराड संगमा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में गठबंधन सहयोगी बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी पहुंचे.

पीएम मोदी-जेपी नड्डा भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिलॉन्ग पहुंचे और संगमा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. गौरतलब है कि बीजेपी ने पांच साल तक एनपीपी के साथ सरकार चलाने के बाद चुनाव से ठीक पहले अकेले मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया था.

60 सीटों वाली मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. चुनाव परिणाम में पूर्ण बहुमत के आंकड़े से थोड़ा सा पीछे रह गई एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा था. 

 

Advertisement
Advertisement