scorecardresearch
 

Indian Railway: गर्मी के चलते बढ़ी रेलवे स्टेशनों पर 'रेल नीर' की खपत, तीन शिफ्ट में काम करके पूरी की जा रही आपूर्ति

Indian Railway Rail Neer: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने अमेठी स्थित अपने रेल नीर प्लांट पर उत्पादन भी बढ़ा दिया है. अमेठी प्लांट में पिछले माह से दो की जगह तीन शिफ्ट में रेल नीर तैयार हो रहा है, जिससे प्रतिदिन 54 हजार लीटर की जगह 72 हजार लीटर रेल नीर का उत्पादन शुरू हो गया है.

Advertisement
X

Indian Railway Rail Neer: मार्च महीने की शुरुआत के साथ गर्मी की आमद और बदले मौसम ने पानी की खपत में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसी के चलते उत्तर-प्रदेश में बड़े रेलवे स्टेशनों पर सबसे बड़ी आपूर्ति वाले मिनरल वाटर 'रेल नीर' की खपत भी बढ़ गयी है. अमेठी में लगे रेल नीर प्लांट में तीन शिफ्ट में काम करने के निर्देश दिए गये है. डिमांड के आधार पर इस प्लांट में अभी तक बनने वाली पानी की बोतलों में 40% प्रतिशत ज्यादा आपूर्ति का माल तैयार किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बड़े स्टेशनों और ट्रेनों में आपूर्ति होने वाले पानी में 40 प्रतिशत हिस्सा रेल नीर का होता है. यात्रियों को गुणवत्तायुक्त पानी उपलब्ध कराने के लिए ही रेल मंत्रालय ने कई राज्यों में IRCTC के सहयोग से वाटर बाटलिंग प्लांट लगाए हैं. बदले मौसम और गर्मी की आमद के साथ आई पानी की डिमांड को देखते हुये IRCTC अब अपने स्टेशनों और ट्रेनों में रेल नीर की आपूर्ति बढ़ाने की तैयारी में जुट गया है.

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने अमेठी स्थित अपने रेल नीर प्लांट पर उत्पादन भी बढ़ा दिया है. अमेठी प्लांट में पिछले माह से दो की जगह तीन शिफ्ट में रेल नीर तैयार हो रहा है, जिससे प्रतिदिन 54 हजार लीटर की जगह 72 हजार लीटर रेल नीर का उत्पादन शुरू हो गया है.

Advertisement

रेल मंत्रालय ने कई राज्यों में आइआरसीटीसी के सहयोग से वाटर बाटलिंग प्लांट लगाए हैं. उत्तर प्रदेश में हापुड़ और अमेठी रेल नीर प्लांट से सबसे अधिक आपूर्ति होती है. आगरा से लेकर कानपुर तक रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में हापुड़ प्लांट से रेल नीर की आपूर्ति होती है, जबकि लखनऊ कानपुर, वाराणसी, सुलतानपुर, रायबरेली प्रतापगढ़ प्रयागरराज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा अयोध्या जैसे बड़े स्टेशनों और ट्रेनों में रेल नीर की आपूर्ति अमेठी रेल नीर प्लांट करता है.

IRCTC ने बड़े स्टेशनों की डिमांड की एक रिपोर्ट भी तैयार की है. इस समय प्रतिदिन 50 हजार लीटर पानी की खपत अमेठी रेल नीर प्लांट के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों और ट्रेनों में हो रही है. अमेठी में रेल नीर प्लांट के मैनेजर विनोद पंत बताते हैं कि गर्मी की शुरुआत के साथ आई पानी की डिमांड बढ़ने के कारण ही अब रेल नीर का प्रोडक्शन दो की जगह तीन शिफ्ट में हो रहा है. अब इसके प्रोडक्शन में पहले की अपेक्षा 40% अधिक माल तैयार किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि यूपी के बड़े रेलवे स्टेशनों के अलावा अयोध्या, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जैसे आसपड़ोस के छोटे रेलवे स्टेशनो पर भी ये पानी सप्लाई होता है.

बताते चलें कि यूपी के अमेठी में रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी के सहयोग से इस रेल नीर प्लांट को 2015 में स्थापित किया था. इस संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन भारतीय रेलवे के लिए 72,000 हजार बोतल बनाने की है और यह लखनऊ रेलवे स्टेशन से 125 किलोमीटर दूर अमेठी के टिकरिया में स्थित है. यहां से रेल नीर की बोतलें लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर और वाराणसी जैसे बड़े स्टेशनों को आपूर्ति की जाती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement