scorecardresearch
 

Karnataka: कर्नाटक के मंत्री पर 40% कमीशन मांगने का आरोप लगाने वाले ठेकेदार की मौत, पीएम से की थी शिकायत

कर्नाटक का ठेकेदार संतोष पाटिल, हिंदू वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव भी था. उसने प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर गंभीर आरोप लगाया था और उनसे जान का खतरा भी बताया था. हालांकि मंत्री ने आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement
X
ठेकेदार संतोष पाटिल (फाइल फोटो)
ठेकेदार संतोष पाटिल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस का दावा- उडुपी के एक होटल में किया सुसाइड
  • ठेकेदार ने मंत्री से जान के खतरा की जताई थी आशंका

कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर 40% कमीशन मांगने का आरोप लगाने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल की मंगलवार को मौत हो गई. ठेकेदार का शव उडुपी के एक होटल में पाया गया. पुलिस का दावा है कि ठेकेदार ने आत्महत्या की है. इस मामले में पुलिस ने परिवार से बात करने के बाद बताया कि 40 वर्षीय संतोष 11 अप्रैल को बेलगाम से निकला था. उसने अपनी पत्नी से कहा था कि वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा रहा है. इसके बाद से वह लापता हो गया. पुलिस ने उसे उडुपी के एक हॉटल में पाया. उसके दो दोस्त भी उसी बिल्डिंग में दूसरे कमरे में ठहरे हुए थे. इस मामले में उनके बयान भी लिए जाएंगे. पाटिल हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव भी थे.

Advertisement

खुद पर लगे आरोपों को किया खारिज

ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने आत्महत्या में किसी भी तरह से अपनी भूमिका होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने खुद संतोष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. यह भी स्वीकार किया गया था. 

बिना हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से होगी जांच

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि एफआईआर के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. सच जरूर सामने आएगा. पुलिस बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से मामले की जांच करेगी. वहीं कर्नाटक के मंत्री सीएम अश्वथ नारायण ने कहा, 'मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. इस पर सीएम पहले ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं. सरकार ने कार्रवाई की है. इस मामले में सरकार पक्षपात नहीं करेगी.'

पीएम  को पत्र लिखकर की थी शिकायत

पाटिल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर, ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि ईश्वरप्पा और उनके सहयोगी पिछले एक साल से उन्हें कमीशन के लिए परेशान कर रहे हैं. अगर उन्हें कुछ होता है, तो ईश्वरप्पा इसके जिम्मेदार होंगे.

Advertisement

ठेकेदार ने यह भी कहा था कि उन्होंने और छह अन्य ठेकेदारों ने मई 2021 में बेलगावी जिले के हिंडाला ग्राम पंचायत में सड़क परियोजनाओं को पूरा करया था, लेकिन इसके लिए उन्हें भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने दावा किया कि ठेकेदारों ने परियोजना के लिए 4 करोड़ रुपये का निवेश किया था, लेकिन भुगतान में सरकारी देरी के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ. ठेकेदार के भाई प्रशांत ने भी मंत्री पर आरोप लगाए हैं.

बोम्मई! आप शर्म से सिर झुका लें: सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ठेकेदार की मौत के मामले में कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई को घेर लिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए सीएम से कहा कि आप अपना सिर शर्म से झुका लें. आप न केवल भ्रष्टाचार को छिपा रहे हैं बल्कि आप एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का अपमान कर रहे हैं. आप केवल भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं.
 

 

विपक्ष ने मंत्री को हटाने की मांग की

केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, कर्नाटक विधानसभा के एलओपी सिद्धारमैया, कर्नाटक के प्रभारी महासचिव सुरजेवाला ने मंत्री को हटाकर, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं युवा कांग्रेस द्वारा ईश्वरप्पा के शिवमोग्गा स्थित आवास के पास भी विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद उनके घर के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी.

Advertisement
Advertisement