scorecardresearch
 

बंगाल: TMC की वेबसाइट से हटाई गई नगर निकाय उम्मीदवारों की विवादित लिस्ट

बंगाल निकाय चुनाव में टीएमसी बनाम बीजेपी की जंग लगातार जारी है. बीरभूम जिले में सैथियां नगर निकाय टीएमसी ने बगैर चुनाव के जीत लिया है. दरअसल, सैंथिया नगर निकाय की 16 सीटों में से 13 सीट पर कोई विरोधी पार्टी कैंडिडेट नहीं ला पाई. 3 सीटों पर सिर्फ सीपीएम उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर पाए.

Advertisement
X
MAMATA BANERJEE
MAMATA BANERJEE
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नगर निकाय चुनाव में TMC- BJP की जंग
  • 16 सीटों में से 13 सीट पर कोई विरोधी पार्टी नहीं

टीएमसी की वेबसाइट से बंगाल नगर निकाय उम्मीदवारों की विवादित पहली लिस्ट हटा दी गई है. इसी लिस्ट को लेकर टीएमसी के बीच दो गुटों में अनबन शुरू हुई थी. पहली तालिका अभिषेक बनर्जी और आई पैक द्वारा बनाई गई थी. जबकि दूसरी तालिका पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी और सुब्रत बक्शी द्वारा बनाई गई थी.

Advertisement

इसके अलावा टीएमसी मीडिया सेल की जिम्मेदारी 3 सदस्यीय कमेटी को दी गई. इस कमेटी में कुणाल घोष, अरूप विश्वास और चंद्रिमा भट्टाचार्य शामिल हैं. इससे पहले तक टीएमसी के मीडिया सेल का दायित्व आई पैक के हाथों में था.

इधर, पश्चिम बंगाल में टीएमसी बनाम बीजेपी की जंग लगातार जारी है. जो टकराव पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से शुरू हुआ था, अब निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. बीरभूम जिले में सैथियां नगर निकाय टीएमसी ने बगैर चुनाव के जीत लिया है.

सैंथिया नगर निकाय की 16 सीटों में से 13 सीट पर कोई विरोधी पार्टी कैंडिडेट नहीं ला पाई. 3 सीटों पर सिर्फ सीपीएम उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर पाए. वहीं बीजेपी का आरोप है कि उनके उम्मीदवारों को घर घर जाकर डराया धमकाया जा रहा था. ऐसे में आज नामांकन की आखिरी तारीख होने से बीजेपी की ओर से कोई भी नामांकर दाखिल नहीं कर पाया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement