राजस्थान सरकार ने फैसला किया है कि 25 मार्च से राज्य में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. सभी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए यह नियम लागू होगा.
बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. सरकार ने राज्य के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का लिया निर्णय. राज्य के शहरी क्षेत्रों में रात 10:00 बजे के बाद बाजार नहीं खुलेंगे.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले 400 के पार पहुंच चुके हैं. यूपी में कुल 442 नए मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों में से लखनऊ में 115 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपा रहा है. यहां लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मामले पुणे (38,803), नागपुर (28,423), मुंबई (20,019), ठाणे (18,088) और नासिक (13,223) में आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार, तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों में सबसे अधिक योग्दान देने वाले जिले, चेन्नई, कोयंबटूर, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर और तंजावुर है.
पंजाब में फिलहाल कोरोना वायरस के 16,988 एक्टिव मामले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस जालंधर, पटियाला, होशियारपुर, लुधियाना, एसएएस नगर में दर्ज किए गए हैं. इन सब में सबसे ऊपर जालंधर है, यहां कोरोना के 2,500 मामले आए हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार आ रहा है. यहां पांच शहरों में कोरोना का कहर सबसे अधिक है. इंदौर में 2066, भोपाल में 1,747, जबलपुर में 476, उज्जैन में 282 और ग्वालियर में 250 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 20 मार्च को उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. मार्च में अब तक कोरोना के 2000 से ज़्यादा एक्टिव मरीज आ गए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज हो रही है. हैरानी की बात ये है कि दिल्ली में 24 घंटे के अंदर एक्टिव कोरोना मरीज़ो की संख्या 200 से अधिक दर्ज हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस सामने आए हैं. जबकि 197 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 22,956 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना के आंकड़ें..
Madhya Pradesh: One-day lockdown imposed in Bhopal, amid rising COVID19 cases
— ANI (@ANI) March 21, 2021
The State government has announced that lockdown will be imposed every Sunday in Indore, Bhopal & Jabalpur until further orders. Schools & colleges in these 3 cities to remain closed till 31st March pic.twitter.com/fpgMgnYft9
Two more Indian shooters have tested positive for #COVID19 at the ISSF Shooting World Cup. They have been shifted to the hospital: National Rifle Association of India (NRAI) official
— ANI (@ANI) March 21, 2021
एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने देश को डरा दिया है. दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का ग्राफ रोजाना बढ़ता जा रहा है. एक दिन में राजधानी में शनिवार को 813 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, यूपी में 441, पंजाब में 2578, गुजरात में 1565 और केरल में 2078 नए मामले सामने आए हैं.
मुंबई में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किए जाएंगे. जबकि बिहार में स्कूल खुले रखने का फैसला किया गया है. वहीं, सख्ती से नियमों का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है. गुजरात सरकार ने भी साफ किया है कि अभी राज्य में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है.
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 813 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में संक्रमण दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 716 केस आए थे जबकि गुरुवार को 607 और बुधवार को 536 मामले सामने आए थे.
One COVID19 case reported in Mizoram in the last 24 hours; case tally at 4,447, active cases at 15 pic.twitter.com/Vun7Sk0LNd
— ANI (@ANI) March 21, 2021
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 32 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है. जो शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुआ और सोमवार सुबह 6 बजे तक पाबंदियां रहेंगी. भोपाल में बढ़ते खतरे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नागपुर में 31 मार्च तक सभी तरह की पाबंदियां लागू रहेंगी. सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. दुकानें सिर्फ 4 बजे तक खुलेंगी. जरूरी चीजों की आपूर्ति जारी रहेगी, लेकिन बाकी बाजार बंद रहेंगे.
महाराष्ट्र में 24 घंटे में शनिवार को कोरोना के 27,126 नए केस दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. फिलहाल, राज्य में कुल 1,91,006 केस एक्टिव हैं. वहीं, मुंबई में शनिवार को 2982 नए केस दर्ज हुए और 7 लोगों की जान गई है.