scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Updates: भारत में 24 घंटे में अमेरिका से 3 गुना ज्यादा नए केस, देखें राज्यों का अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 सितंबर 2020, 8:23 AM IST

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 95 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं 1200 के करीब मरीजों की मौत दर्ज की गई है. कल (9 सितंबर) तक कोरोना वायरस के 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. जिनमें से 11,29,756 सैंपल की टेस्टिंग बुधवार को हुई. देश और दुनिया के कोरोना अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Corona Cases Live Updates Corona Cases Live Updates

हाइलाइट्स

  • कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,65,864
  • भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 9,19,018
  • देश में 34,71,784 कोरोना मरीज हो चुके ठीक
  • अभी तक 5,29,34,433 लोगों का हो चुका कोरोना टेस्ट
4:28 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में 24 घंटे में 7000 से ज्यादा नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी में 24 घंटे में 7000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

2:55 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में अमेरिका से तीन गुना ज्यादा केस

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना ट्रैकर
2:02 PM (4 वर्ष पहले)

69% मौतें 5 राज्यों से

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना वायरस से हुईं 69% मौतें सिर्फ 5 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. इसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, आंध्र प्रदेश शामिल है.

स्वास्थ्य और ​परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े
1:37 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई की मेयर संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर कोरोना संक्रमित पायी गई हैं.

Advertisement
1:33 PM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश के सागर में 106 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

मध्य प्रदेश के सागर में पुलिस अधीक्षक और 28 सेना जवान सहित 24 घंटे में 106 कोरोना मरीज मिले. वहीं, 6 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है.
- बीएमसी में कोरोना के 6 मरीजों की मौत, यहां अब तक कुल 75 मौतें
- सागर में 1410 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा

1:25 PM (4 वर्ष पहले)

26% बच्चों ने नहीं दी JEE परीक्षा

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना काल में 1-6 सितंबर को हुई JEE परीक्षाओं में आवेदन करने वाले 26% बच्चों ने परीक्षाएं नहीं दीं. शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आकड़ों के मुताबिक़ 8.58 लाख आवेदकों में सिर्फ़ 6.35 लाख अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. आवेदन करने वाले 74% बच्चे ही परीक्षा में शामिल हुए. जबकि जनवरी 2020 में हुई JEE परीक्षाओं में 94.31% बच्चों ने JEE परीक्षाएं दी थीं.

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल: कोरोना से 1,90,063 संक्रमित

Posted by :- Malaika Imam

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस से 53 लोगों की  मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,730 पहुंच गया है. वहीं, राज्य में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 3,107 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,90,063 हो गई. 

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश: 1,869 नए मरीज, 24 घंटे में 31 मौतें

Posted by :- Malaika Imam

मध्य प्रदेश में बुधवार को 1,869 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में 31 और लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इस आंकड़े के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 79,192 मरीज हो गए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 1,640 हो गई है. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से इंदौर में 5, भोपाल, सागर, शिवपुरीऔर  जबलपुर में 3-3, खरगोन में 2 और ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, बैतूल, सीहोर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला एवं अशोक नगर में 1-1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.

11:11 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र पुलिस: 24 घंटे में 244 कर्मी संक्रमित, 4 की मौत

Posted by :- Malaika Imam

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में गुरुवार को बीते 24 घंटे में 244 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. अब महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 18,216 हो गई है. इनमें से एक्टिव केस 3,576 हैं, जबकि 14,456 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 184 पुलिसकर्मियों ने जान गंवा दी है.

Advertisement
10:07 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में करीब 10 लाख करोना मरीज

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश पर सबसे ज्यादा कोरोना का कहर टूटा है. यही दो राज्य हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख (9,67,349) के करीब पहुंच गई है.

9:58 AM (4 वर्ष पहले)

मिजोरम में एक भी मौत नहीं

Posted by :- Ajit Tiwari

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 1333 नए केस सामने आए हैं. यहां कुल मामलों का आंकड़ा 750 हैं जिनमें से 583 केस एक्टिव हैं. हालांकि यहां किसी मरीज की अभी तक मौत नहीं हुई है.

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

असम में 396 लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

असम में पिछले 24 घंटे में 2,243 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. यहां कुल मामलों की संख्या 1,33,066 हो गई, जिसमें 1,01,239 रिकवरी, 396 मौतें और 31,428 सक्रिय मामले शामिल हैं.

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में 24 घंटे में 2,227 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,227 नए कोरोना केस मिले हैं और 24 घंटे में 839 मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं. यहां एक दिन में 43 मौतें दर्ज की गई हैं. मुंबई में मामलों की कुल संख्या 1,60,744 हो गई है, जिनमें 25,659 सक्रिय मामले, 1,26,745 रिकवर मामले और 7,982 मौतें शामिल हैं.

9:55 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 23,816 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 23,816 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 13,906 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि 24 घंटे में 325 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,67,349 हो गई, जिसमें 6,86,462 रिकवरी और 2,52,734 सक्रिय मामले शामिल हैं.

Advertisement
9:52 AM (4 वर्ष पहले)

मास्क नहीं पहनने वालों को रोकेगा रोबोट

Posted by :- Ajit Tiwari

फ्रांस में एक कंपनी ने ऐसे रोबोट का निर्माण किया है जो आपको मास्क पहनने के लिए आग्रह करेगा. इतना ही नहीं अगर आपने मास्क को सहीं ढंग से नहीं लगाया है तो भी ये रोबोट आपको रोकेगा और आपको सही तरीके से मास्क पहनने के लिए सूचित करेगा.रोबोट में एक स्क्रीन लगाई गई जो लोगों के चेहरों को स्कैन करके पता लगता है कि किसने मास्क नहीं लगाया है.

9:51 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना अपडेट

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 95,735 मामले सामने आए और 1,172 मौतें हुईं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,65,864 है जिसमें 9,19,018 सक्रिय मामले हैं और 34,71,784 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अभी तक 75,062 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11,29,756 लोगों के टेस्ट हुए हैं. इसी के साथ अभी तक हुए टेस्ट आंकड़ा 5,29,34,433 पहुंच चुका है.

Advertisement
Advertisement