scorecardresearch
 

Corona Update: 97.86 प्रतिशत दर्ज किया गया रिकवरी रेट, एक्टिव मरीजों की संख्या में भी आई कमी

Covid-19 Latest Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (शुक्रवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के 1 फीसदी के बराबर रह गई है. आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 2,75,224. रह गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में कुल 1,796 की कमी दर्ज की गई.

Advertisement
X
Coronavirus in india Today Updates
Coronavirus in india Today Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटे में 277 मरीजों ने तोड़ा दम
  • 97.86 प्रतिशत पर पहुंचा रिकवरी रेट

Coronavirus in india Today Updates: कोरोना के कम होते मामलों के बीच महामारी से छुटकारा पाने की उम्मीद जगी थी, लेकिन लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी देखी गई है. बीते 24 घंटे में भारत में 26,727 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल यानी गुरूवार को जारी आंकड़ों से 13.6 फीसदी ज्यादा है. इसी के साथ देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 3,37,66,707 पहुंच गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस     26,727 
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज    28,246  
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें     277
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या  2,75,224
अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा  3,37,66,707
अब तक ठीक हुए कुल मरीज 3,30,43,144
कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा  4,48,339

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (शुक्रवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के 1 फीसदी के बराबर रह गई है. आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,75,224 रह गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में कुल 1,796 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं वीकली पॉजिटिव रेट 1.70 प्रतिशत दर्ज किया गया है. इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 1.76 फीसदी है.

Advertisement

देशभर में अभी भी कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले केरल से ही आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में केरल से 15,914 महाराष्ट्र से 3,063, तामिलनाडु से 1,612, मिजोरम से 1,170 और आंध्र प्रदेश से 1,010  कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

Daily Covid Cases in India (DIU Report)
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

वहीं पिछले एक दिन में कोरोना से 277 मरीजों की मौतें दर्ज की गई है. इसके साथ ही अब तक कुल मौतों की संख्या 4,48,339 पर पहुंच गई है. केरल में पिछले 24 घंटे में 122 तो महाराष्ट्र में 56 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कुल 28,246 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,30,43,144 पहुंच गई है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को 87.25 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है. इन राज्यों के पास अभी भी 5 करोड़ टीके बचे हैं जो लोगों को लगाए जाने हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 64,40,451 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. आंकड़ों के अनुसार, अबतक कुल 89 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement