केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 से मृत्युदर और घटकर 1.66 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 77.77 प्रतिशत पहुंच गई है. मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ठीक होने वाले कुल मरीजों में से 60 प्रतिशत पांच राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से हैं.
Highest single-day recoveries of 81,533 registered in last 24 hrs. 60% of total recovered cases reported from 5 states-Maharashtra, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Karnataka & UP. Total recoveries have crossed 36 lakhs (3,624,196) taking the Recovery Rate to77.77%: Ministry of Health pic.twitter.com/hV5a0nyq5g
— ANI (@ANI) September 12, 2020
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अब तक कोरोना के 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8,848 पहुंच गया है. जिसमें 2867 सक्रिय मामले हैं जबकि 5,894 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Himachal Pradesh records 64 new #COVID19 positive cases & 70 recoveries today, taking the total cases in the state to 8,848 including 2,867 active cases, 5,894 recoveries, and 70 deaths: State Health Department pic.twitter.com/YmQfnNuSsf
— ANI (@ANI) September 12, 2020
97,570 cases added in the last 24 hours in the country. Maharashtra has over 24,000 new cases. Andhra Pradesh & Karnataka both have contributed over 9,000.
— ANI (@ANI) September 12, 2020
60% of total cases reported from 5 states. These states also reported maximum recoveries in past 24 hrs: Ministry of Health pic.twitter.com/4O6gyW6BYC
Punjab: Mobile testing vans by state govt are operating at several locations in Ludhiana for #COVID19 testing. A healthcare staff says, "4 such vans are running across the city to ensure easy accessibility by all. Tests are done free of cost. Test reports are provided instantly" pic.twitter.com/XcONFK34oT
— ANI (@ANI) September 12, 2020
739 new #COVID19 cases and 7 deaths reported in Rajasthan in the last 24 hours, taking the total number of cases in the state to 99,775 including 1,214 deaths, 81,978 recoveries & 16,583 active cases: State Health Department pic.twitter.com/RHyoHEhltO
— ANI (@ANI) September 12, 2020
5,51,89,226 total number of samples tested in India for #COVID19 upto September 11 and 10,91,251 samples tested in the last 24 hours: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/achT6UAHOU
— ANI (@ANI) September 12, 2020
दिल्ली में अब मोहल्ला क्लिनिक में भी कोविड की जांच होगी. अब तक 300 जगहों पर कोविड की जांच हो रही है, जिसमें दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल और डिस्पेंसरी शामिल हैं. अब मोहल्ला क्लिनिक में भी कोरोना की जांच होगी. दिल्ली में 450 मोहल्ला क्लिनिक हैं, जहां पर जांच शुरू करने की योजना है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामलों के साथ अब तक के रिकॉर्ड केस सामने आए हैं. जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,201 मौतें हुईं हैं. देश में अब तक 77,472 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 3624196 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
The total number of #COVID19 cases in Mizoram stands at 1,379 including 589 active cases and 790 discharged: State Government pic.twitter.com/wXCaaM6Tlz
— ANI (@ANI) September 12, 2020
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,266 नए मामले मिले, जबकि 21 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,09,748 पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अबतक इस खतरनाक वायरस से 4,687 मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.55 लाख के पार पहुंच गई है. बिहार में अब तक 1,39,458 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस महामारी से अबतक 797 लोगों की मौत हो गई है.
The gap between %Recovered Cases and %Active Cases progressively growing wide. More than 3/4 of total cases (more than 36 lakhs) recovered & discharged. Active Cases (less than 10.5 lakhs) only a small proportion (less than 1/4) of total cases: Ministry of Health pic.twitter.com/ef7ge5KaS9
— ANI (@ANI) September 12, 2020
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,240 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 83,619 तक पहुंच गई है. वहीं, राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,691 हो गई है.
झारखंड में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य में शुक्रवार को 961 नए संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 59,040 हो गई. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 532 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, झारखंड में अब तक 13.20 लाख से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से 43,328 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं.
कोरोना मामलों में अमेरिका के बाद भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है. अमेरिका में सबसे अधिक 63,95,904 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,91,753 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 24 हजार 886 नए मामले सामने आए हैं. पुणे, मुंबई और ठाणे महाराष्ट्र राज्य के तीन शहर ऐसे हैं जहां मामले एक लाख से ज्यादा हैं. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में 24 घंटे में 4266 केस सामने आए हैं.
देश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46 लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं, 77 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 36 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं.