scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,570 नए केस, 1201 कोरोना मरीजों की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 सितंबर 2020, 8:49 AM IST

Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोना वायरस अपना गंभीर असर दिखा रहा है. सबकुछ अनलॉक होने के बाद संक्रमण का संकट आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. देश में तेज रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख के पार जा चुका है. वहीं, मरने वालों की संख्या भी 77 हजार से ज्यादा हो गई है. महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य है, जहां 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना (Covid-19) की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Covid-19, Coronavirus (कोरोना केस) Covid-19, Coronavirus (कोरोना केस)

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4659984
  • भारत में अभी तक 77,472 कोरोना मरीजों की मौत
  • भारत में अब तक 3624196 कोरोना मरीज हुए ठीक
  • महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार
3:51 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

 

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

77.77 प्रतिशत कोरोना मरीज अब तक हुए ठीक

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 से मृत्युदर और घटकर 1.66 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 77.77 प्रतिशत पहुंच गई है. मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ठीक होने वाले कुल मरीजों में से 60 प्रतिशत पांच राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से हैं.

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 8,848

Posted by :- Sana Zaidi

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अब तक कोरोना के 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8,848 पहुंच गया है. जिसमें 2867 सक्रिय मामले हैं जबकि 5,894 मरीज ठीक हो चुके हैं.

1:50 PM (4 वर्ष पहले)

कोविड-19: महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु में ज्यादा केस

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
1:45 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
11:39 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना के 739 नए केस, 7 मरीजों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi
10:58 AM (4 वर्ष पहले)

COVID-19: भारत में 11 सितंबर तक हुई 5,51,89,226 सैंपलों की जांच

Posted by :- Sana Zaidi
10:23 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिकों में होगी कोरोना की जांच

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में अब मोहल्ला क्लिनिक में भी कोविड की जांच होगी. अब तक 300 जगहों पर कोविड की जांच हो रही है, जिसमें दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल और डिस्पेंसरी शामिल हैं. अब मोहल्ला क्लिनिक में भी कोरोना की जांच होगी. दिल्ली में 450 मोहल्ला क्लिनिक हैं, जहां पर जांच शुरू करने की योजना है.

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,570 नए केस

Posted by :- Sana Zaidi

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामलों के साथ अब तक के रिकॉर्ड केस सामने आए हैं. जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,201 मौतें हुईं हैं. देश में अब तक  77,472 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 3624196  कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
8:25 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
Corona Cases In Maharashtra
8:17 AM (4 वर्ष पहले)

मिजोरम में कोरोना के कुल 589 एक्टिव केस

Posted by :- Sana Zaidi
8:14 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार, 4,266 नए केस

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,266 नए मामले मिले, जबकि 21 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,09,748 पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अबतक इस खतरनाक वायरस से 4,687 मरीजों की मौत हो चुकी है.

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1.55 लाख, रिकवरी रेट 89.72 फीसदी

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.55 लाख के पार पहुंच गई है. बिहार में अब तक 1,39,458 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस महामारी से अबतक 797 लोगों की मौत हो गई है.

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में 36 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
8:02 AM (4 वर्ष पहले)

Corona: मध्य प्रदेश में 83 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,240 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 83,619 तक पहुंच गई है. वहीं, राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,691 हो गई है.

7:54 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार

Posted by :- Sana Zaidi

झारखंड में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य में शुक्रवार को 961 नए संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 59,040 हो गई. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 532 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, झारखंड में अब तक 13.20 लाख से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से 43,328 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं.

7:53 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना मामलों में दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना मामलों में अमेरिका के बाद भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है. अमेरिका में सबसे अधिक 63,95,904 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,91,753 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

7:51 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 10 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 24 हजार 886 नए मामले सामने आए हैं. पुणे, मुंबई और ठाणे महाराष्ट्र राज्य के तीन शहर ऐसे हैं जहां मामले एक लाख से ज्यादा हैं. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में 24 घंटे में 4266 केस सामने आए हैं.

7:51 AM (4 वर्ष पहले)

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 लाख के पार

Posted by :- Sana Zaidi

देश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46 लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं, 77 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 36 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement