scorecardresearch
 

Corona Update: बीते 24 घंटे में 31 हजार नए मामले, देखें रिकवरी रेट और वैक्‍सीनेशन की दर

Covid-19 Latest Upadtes: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,94,803 हो गई है. वहीं एक दिन में 318 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 4,46,368 पहुंच गई है. इसमें से केरल में सबसे अधिक 152 और महाराष्ट्र में 61 मौतें दर्ज की गई हैं.

Advertisement
X
Coronavirus in India Latest Data
Coronavirus in India Latest Data
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटे में 31,382 कोरोना के मामले
  • 24 घंटे में कोरोना से 318 लोगों ने दम तोड़ा

Coronavirus in India Latest Data: कोरोना के नए मामलों में कमी देश के लिए राहत भरी खबर हैं. हालांकि बीच-बीच में केसेज में अचानक से वृद्धि तीसरे लहर की आहट देकर चली जाती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,382 नए मामले सामने आए हैं, जो कल यानी 23 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुकाबले 1.7 फीसदी कम है. वहीं रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है.

Advertisement

केरल में सबसे अधिक मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,94,803 हो गई हैं. वहीं एक दिन में 318 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 4,46,368 पहुंच गई है. इसमें से केरल में सबसे अधिक 152 और महाराष्ट्र में 61 मौतें दर्ज की गई हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस: 31,382 
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज: 32,542 
  • पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें: 318
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या: 3,00,162
  • अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा: 3,35,94,803
  • अब तक ठीक हुए कुल मरीज: 3,28,48,273 
  • कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा: 4,46,368

एक्टिव मरीजों के आंकड़ों में 1,478 लोगों की कमी आई है. जिसके बाद देशभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,00,162 रह गई है, जो 188 दिन में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5 राज्यों से 86.6 प्रतिशत नए कोविड के मामले सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल में 62.72 फीसदी केसेज पाए गए. जिसमें से केरल में बीते एक दिन में सबसे ज्यादा 19,682 नए मामले रिकॉर्ड गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 3,320 केस, तमिलनाडु में 1,745, मिजोरम में 1,257 और आंध्र प्रदेश में 1,171 नए केसेज दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

बढ़ा रिकवरी रेट

मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते एक दिन में  32,542 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर गए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या इसके साथ ही 3,28,48,273 पहुंच गई. इस दौरान मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.78 प्रतिशत दर्ज की गई वहीं साप्ताहिक संक्रमित होने की पॉजिटिव रेट 2.07 फीसदी है.

कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 84 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 72 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके साथ ही देश में अब तक Covid-19 टीकों की 84 करोड़(83,39,90,049) से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

 

 

Advertisement
Advertisement