पुडुचेरी में आज कोरोना वायरस के 341 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुई. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबि पुडुचेरी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,804 है जिसमें 12,967 मरीज ठीक हो चुके, 4,770 मामले सक्रिय हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से करीब 75,000 लोग ठीक हुए. कोरोना वायरस से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या करीब 34 लाख है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 7,880 हो गई है जिसमें 2,300 सक्रिय मामले, 5,508 रिकवरी और 59 मौतें शामिल हैं. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
जापान में ओलंपिक खेलो के मंत्री सेको हाशिमोतो ने कहा है की 2021 में निश्चित तौर पर जापान में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है. इससे पहले ये ओलंपिक खेल इसी साल जुलाई के महीने में होने वाला था, जिसे कोरोना वायरस के चलते टाल दिया गया था.
जम्मू यूनिवर्सिटी में कोरोना के 50 केस मिलने के बाद इसे 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
कोरोना विस्फोट को देखते हुए गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब ट्रेन से अहमदाबाद आने वाले मुसाफिरों को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा. कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही मुसाफिरों को अहमदाबाद शहर में एंट्री मिलेगी. कल दिल्ली से अहमदाबाद पहुंची राजधानी एक्सप्रेस के 800 यात्रियों का टेस्ट कराया गया तो उसमें 26 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई आंशिक तौर पर शुरू करने के लिए एसओपी जारी कर दी है. 21 सितंबर से कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. मंत्रालय ने कहा, स्कूल अपने यहां पढ़ाई शुरू करने का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. क्लासेस अलग-अलग टाइम स्लॉट में चलेंगी और कोरोना के लक्षण वाले स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी. टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्कूल के स्टाफ को 6 फीट की दूरी रखनी होगी. लगातार हाथ धोने, फेस कवर पहनने, छींक आने पर मुंह पर हाथ रखने, खुद की सेहत की मॉनिटरिंग करने और थूकने जैसी चीजों का ध्यान रखना होगा. छात्रों को स्कूल आने के लिए पैरेंट्स से लिखित मंजूरी लेनी होगी.
बुधवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 43,70,129
कोरोना की कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 73,890
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई- 33,98,845
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या- 89,706
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या- 1,115
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस - 8,97,394
रूस ने अपने यहां बनी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन 'स्पुत्निक वी' के पहले बैच को आम नागरिकों के लिए जारी कर दिया है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वैक्सीन ने सभी गुणवत्ता जांच पार कर लिए हैं और अब इसे आम नागरिकों को लगाने के लिए जारी कर दिया गया है.
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग को लेकर अदालत ने बड़ा फैसला दिया है. दिल्लीवासी बिना डॉक्टर की अनुमति के सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर टेस्ट करवा सकते हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर डॉक्टर टेस्ट करवाने के लिए नहीं लिखते हैं तब भी लोग आधार कार्ड दिखाकर टेस्ट करवा सकते हैं. इसके लिए लोगों को ICMR फॉर्म भरना होगा. हाई कोर्ट ने प्राइवेट लैब्स से प्रतिदिन 2000 ऐसे टेस्ट करने के लिए कहा है जो स्वेच्छा से टेस्ट करवाना चाहते हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में अब तक 5.18 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. मंगलवार को देश में 11,54,549 सेंपल टेस्ट किए गए.
A total of 5,18,04,677 samples tested up to 8th September 2020. Of these, 11,54,549 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/MdDvDizsa8
— ANI (@ANI) September 9, 2020
फिल्मों की शूटिंग रूकने से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अभिनेता वेला रामामूर्थी ने कहा, 'सरकार को कुछ शर्तों के साथ तमिलनाडु में थियटर खुलने और फिल्म की शूटिंग की अनुमति देनी चाहिए, इससे उन परिवारों को फायदा होगा जो इन पर निर्भर हैं.'
कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर है. जिस वैक्सीन पर दुनिया की नजर टिकी थी उसका आगे का ट्रायल फिलहाल रोका गया है. यहां क्लिक कर जानें क्या है ट्रायल रोकने का कारण...
भारत में 8 राज्य ऐसे हैं जहां 1000 से लेकर 5000 तक की संख्या में लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में मौत का आंकड़ा 5000 पार कर गया है.
देश के तीन राज्यों में कोरोना से सबसे ज्यादा तबाही मची है. इसमें महाराष्ट्र (27407 मौतें), तमिलनाडु (8012 मौतें) और कर्नाटक (6680 मौतें) शामिल हैं.
भारत में 5 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना से 20 से भी कम लोगों की जान गई है. इसमें मेघालय (17 मौतें), नगालैंड (10 मौतें), अरुणाचल प्रदेश (8 मौतें), सिक्किम (7 मौतें) शामिल है. इसके अलावा मिजोरम में अभी तक कोरोना से किसी की जान नहीं गई है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को फोन कॉल करेंगे और कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगे. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम का फोन दिल्ली के एक करोड़ लोगो को जाएगा. साथ ही केजरीवाल रेडियो, टीवी, आउटडोर होर्डिंग्स, आँनलाइन माध्यमों से लोगों को कोरोना से बचने और एहतियात बरतने के बारे में बताएंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में है लेकिन टेस्टिंग दोगुना होने व कुछ लोगों की लापरवाही से पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस बढ़े हैं. सरकार चाहती है कि दिल्ली मॉडल कोरोना से लड़ने का एक आदर्श मॉडल बना रहे और इसमें कोई चूक या लापरवाही न हो, इसी कारण मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद करने का फैसला लिया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कोविड-19 को लेकर लापरवाह हो गए हैं. वो घर से निकलने के दौरान मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग कोविड टेस्ट भी नहीं करा रहे हैं, जबकि दिल्ली सरकार टेस्ट मुफ्त करा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से शपथ लेने की अपील करते हुए कहा कि अब जब भी घर से बाहर जाएं, तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.