scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases Updates: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 89,706 नए केस, 1115 मरीजों की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 सितंबर 2020, 10:12 AM IST

भारत में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है. देश के 43.7 लाख लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं और इसमें से 8,97,394 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. भारत में अभी कोरोना के 9 लाख केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, 34 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं. भारत में 5 राज्यों में 20 से कम लोगों की मौत हुई है. वहीं, 11 राज्य ऐसे हैं जहां 1000 से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Coronavirus In India Latest Updates Coronavirus In India Latest Updates

हाइलाइट्स

  • 8 राज्यों में मौत का आंकड़ा 1000 से 5000 के बीच
  • महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे ज्यादा तबाही
  • मिजोरम में अभी तक कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं
  • कोर्ट ने कहा- दिल्ली में आधार दिखाकर करवा सकते हैं टेस्ट
1:53 PM (4 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में 341 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

पुडुचेरी में आज कोरोना वायरस के 341 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुई. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबि पुडुचेरी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,804 है जिसमें 12,967 मरीज ठीक हो चुके, 4,770 मामले सक्रिय हैं.

1:09 PM (4 वर्ष पहले)

24 घंटे में 75,000 लोग हुए ठीक

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से करीब 75,000 लोग ठीक हुए. कोरोना वायरस से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या करीब 34 लाख है.

1:08 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में कोरोना के 7,880 मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 7,880 हो गई है जिसमें 2,300 सक्रिय मामले, 5,508 रिकवरी और 59 मौतें शामिल हैं. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

11:37 AM (4 वर्ष पहले)

ओलंपिक खेलों का होगा आयोजन

Posted by :- Ajit Tiwari

जापान में ओलंपिक खेलो के मंत्री सेको हाशिमोतो ने कहा है की 2021 में निश्चित तौर पर जापान में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है.  इससे पहले ये ओलंपिक खेल इसी साल जुलाई के महीने में होने वाला था, जिसे कोरोना वायरस के चलते टाल दिया गया था. 

Advertisement
11:07 AM (4 वर्ष पहले)

जम्मू यूनिवर्सिटी को किया गया बंद

Posted by :- Ajit Tiwari

जम्मू यूनिवर्सिटी में कोरोना के 50 केस मिलने के बाद इसे 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

जम्मू यूनिवर्सिटी बंद
10:45 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में सभी यात्रियों का होगा टेस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना विस्फोट को देखते हुए गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब ट्रेन से अहमदाबाद आने वाले मुसाफिरों को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा. कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही मुसाफिरों को अहमदाबाद शहर में एंट्री मिलेगी. कल दिल्ली से अहमदाबाद पहुंची राजधानी एक्सप्रेस के 800 यात्रियों का टेस्ट कराया गया तो उसमें 26 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

9वीं से 12वीं तक के बच्चे जा सकते हैं स्कूल

Posted by :- Ajit Tiwari

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई आंशिक तौर पर शुरू करने के लिए एसओपी जारी कर दी है. 21 सितंबर से कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. मंत्रालय ने कहा, स्कूल अपने यहां पढ़ाई शुरू करने का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. क्लासेस अलग-अलग टाइम स्लॉट में चलेंगी और कोरोना के लक्षण वाले स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी. टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्कूल के स्टाफ को 6 फीट की दूरी रखनी होगी. लगातार हाथ धोने, फेस कवर पहनने, छींक आने पर मुंह पर हाथ रखने, खुद की सेहत की मॉनिटरिंग करने और थूकने जैसी चीजों का ध्यान रखना होगा. छात्रों को स्कूल आने के लिए पैरेंट्स से लिखित मंजूरी लेनी होगी.

9:51 AM (4 वर्ष पहले)

देश में कुल एक्टिव केस 8,97,394

Posted by :- Ajit Tiwari

बुधवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 43,70,129
कोरोना की कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 73,890
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई- 33,98,845
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या- 89,706
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या- 1,115
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस - 8,97,394

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

रूसी कोरोना दवा लोगों के लिए जारी

Posted by :- Ajit Tiwari

रूस ने अपने यहां बनी दुनिया की पहली कोरोना वैक्‍सीन 'स्पुत्निक वी' के पहले बैच को आम नागरिकों के लिए जारी कर दिया है. रूसी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि इस वैक्‍सीन ने सभी गुणवत्‍ता जांच पार कर लिए हैं और अब इसे आम नागरिकों को लगाने के लिए जारी कर दिया गया है.

Advertisement
9:33 AM (4 वर्ष पहले)

बिना डॉक्टर के कहे भी टेस्ट करवा सकेंगे लोग- कोर्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग को लेकर अदालत ने बड़ा फैसला दिया है. दिल्लीवासी बिना डॉक्टर की अनुमति के सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर टेस्ट करवा सकते हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर डॉक्टर टेस्ट करवाने के लिए नहीं लिखते हैं तब भी लोग आधार कार्ड दिखाकर टेस्ट करवा सकते हैं. इसके लिए लोगों को ICMR फॉर्म भरना होगा. हाई कोर्ट ने प्राइवेट लैब्स से प्रतिदिन 2000 ऐसे टेस्ट करने के लिए कहा है जो स्वेच्छा से टेस्ट करवाना चाहते हैं.

9:33 AM (4 वर्ष पहले)

मंगलवार को हुए 11.54 लाख टेस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में अब तक 5.18 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. मंगलवार को देश में 11,54,549 सेंपल टेस्ट किए गए.

9:31 AM (4 वर्ष पहले)

फिल्म शूटिंग की इजाजत मिले- वेला रामामूर्थी

Posted by :- Ajit Tiwari

फिल्मों की शूटिंग रूकने से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अभिनेता वेला रामामूर्थी ने कहा, 'सरकार को कुछ शर्तों के साथ तमिलनाडु में थियटर खुलने और फिल्म की शूटिंग की अनुमति देनी चाहिए, इससे उन परिवारों को फायदा होगा जो इन पर निर्भर हैं.'

9:20 AM (4 वर्ष पहले)

ऑक्सफोर्ड ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोका

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर है. जिस वैक्सीन पर दुनिया की नजर टिकी थी उसका आगे का ट्रायल फिलहाल रोका गया है. यहां क्लिक कर जानें क्या है ट्रायल रोकने का कारण...

9:18 AM (4 वर्ष पहले)

11 राज्यों में 1000 से ज्यादा मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में 8 राज्य ऐसे हैं जहां 1000 से लेकर 5000 तक की संख्या में लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में मौत का आंकड़ा 5000 पार कर गया है.

कोरोना अपडेट
Advertisement
9:16 AM (4 वर्ष पहले)

3 राज्यों में सबसे ज्यादा तबाही

Posted by :- Ajit Tiwari

देश के तीन राज्यों में कोरोना से सबसे ज्यादा तबाही मची है. इसमें महाराष्ट्र (27407 मौतें), तमिलनाडु (8012 मौतें) और कर्नाटक (6680 मौतें) शामिल हैं.

9:15 AM (4 वर्ष पहले)

5 राज्यों में 20 से कम मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में 5 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना से 20 से भी कम लोगों की जान गई है. इसमें मेघालय (17 मौतें), नगालैंड (10 मौतें), अरुणाचल प्रदेश (8 मौतें), सिक्किम (7 मौतें) शामिल है. इसके अलावा मिजोरम में अभी तक कोरोना से किसी की जान नहीं गई है.

9:10 AM (4 वर्ष पहले)

1 करोड़ लोगों से फोन पर बात करेंगे केजरीवाल

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को फोन कॉल करेंगे और कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगे. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम का फोन दिल्ली के एक करोड़ लोगो को जाएगा. साथ ही केजरीवाल रेडियो, टीवी, आउटडोर होर्डिंग्स, आँनलाइन माध्यमों से लोगों को कोरोना से बचने और एहतियात बरतने के बारे में बताएंगे.

9:09 AM (4 वर्ष पहले)

लोगों से सीधा संवाद करेंगे केजरीवाल

Posted by :- Ajit Tiwari

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में है लेकिन टेस्टिंग दोगुना होने व कुछ लोगों की लापरवाही से पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस बढ़े हैं. सरकार चाहती है कि दिल्ली मॉडल कोरोना से लड़ने का एक आदर्श मॉडल बना रहे और इसमें कोई चूक या लापरवाही न हो, इसी कारण मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद करने का फैसला लिया है.

9:09 AM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- दिल्ली के लोग लापरवाह

Posted by :- Ajit Tiwari

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कोविड-19 को लेकर लापरवाह हो गए हैं. वो घर से निकलने के दौरान मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग कोविड टेस्ट भी नहीं करा रहे हैं, जबकि दिल्ली सरकार टेस्ट मुफ्त करा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से शपथ लेने की अपील करते हुए कहा कि अब जब भी घर से बाहर जाएं, तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Advertisement
Advertisement