नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) आने के बाद से कोरोना की रफ्तार (Corona Cases in India) बेलगाम होती जा रही है. देश में जहां एक हफ्ते में कोरोना के केस तीन गुना हो गए वहीं अमेरिका में रोज 4 लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं.
सोमवार की ही बात करें तो आज भारत में 33,750 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं वहीं 123 लोगों की मौत हुई. रविवार के मुकाबले यह नंबर 22.5 फीसदी ज्यादा है. फिलहाल भारत में संक्रमण दर 1.68 फीसदी है वहीं रिकवरी रेट 98.2 फीसदी पर है.
एक हफ्ते में तीन गुने हुए कोरोना के नए केस
आंकड़ों की बात करें तो कोरोना का डराने वाला रूप साफ दिखेगा. 20 से 26 दिसंबर के बीच एक हफ्ते में कुल 46,073 कोरोना मरीज सामने आए थे. लेकिन 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1,29,500 नए कोरोना मरीज मिले. इस तरह साफ है कि एक हफ्ते के अंदर तीन गुना नए मरीज मिले हैं.
भारत में सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र (11,877 नए केस), बंगाल (6,153), दिल्ली (3,194), केरल (2,8020) और तमिलनाडु (1,594) की है. कुल नए मरीजों में से 75.9 फीसदी इन राज्यों में मिले हैं. कुल नए मरीजों में से 35.19% सिर्फ महाराष्ट्र से हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 123 लोगों की मौत हुई. भारत में अबतक कोरोना से 4,81,893 मौत हुई हैं.
अमेरिका में भी खराब स्थिति
अमेरिका में हर रोज औसत 4 लाख केस सामने आ रहे हैं. यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच अमेरिकी प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव आए ऐसे मरीज, जिनमें हल्के लक्षण हैं, उनका क्वारंटीन समय 10 दिन से घटाकर 5 दिन करने का फैसला किया है. यानी जिन मरीजों में हल्के लक्षण हैं, उन्हें सिर्फ 5 दिन क्वारंटीन रहना होगा. इसके बाद अगले 5 दिन मास्क पहनकर रहना होगा. हालांकि, इस गाइडलाइन की आलोचना भी हो रही है.