scorecardresearch
 

मास्क लौटा, सैनिटाइजर भी हुआ जरूरी... चीन से आए कोरोना संकट के बीच किस राज्य में क्या-क्या सख्ती? जानिए

भारत में कोरोना को लेकर हर राज्य अलर्ट हो गया है. राज्यों ने कोरोना की टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग, मॉनिटरिंग और वैक्सिनेशन को बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड नियमों का पालन करें और सार्वजनिक जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें. इसके अलावा उन्होंने कोरोना के केसों पर निगरानी बढ़ाने को भी कहा है.

Advertisement
X
कोविड संकट के बीच देशभर में सख्ती बढ़ी है
कोविड संकट के बीच देशभर में सख्ती बढ़ी है

चीन में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है. बेहिसाब लोग वहां पॉजिटिव हो रहे हैं. वहां के हालात को देखकर भारत में भी लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं. देश अलर्ट हो गया है. केंद्र से लेकर राज्यों तक, हर जगह कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग होने लगी है. एक ओर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की तो वहीं दिल्ली, यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, ओडिशा में भी मीटिंग हुई.

Advertisement

राज्यों में कोरोना केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग तेज कर दी गई है. लोगों से कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की जा रही है. कहीं मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है तो कहीं टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है. जानते हैं किस राज्य में क्या है तैयारी.

दिल्ली में BF.7 वैरिएंट का कोई केस नहीं

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डरने की कोई बात नहीं है. अगर कोरोना फैलता है तो हम इसके लिए तैयार हैं. दिल्ली में अभी तक BF.7 वैरिएंट का कोई केस सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जा रही है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 2500 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो एक लाख टेस्ट रोजाना करने की क्षमता है. आठ हजार कोविड बेड रिजर्व हैं, वहीं 36 हजार कोविड बेड रिजर्व करने की तैयारी है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 928MT ऑक्सीजन स्टोर कर लिया गया है. इस बार 6000 सिलेंडर तैयार हैं. इस बार हमारे पास 380 एम्बुलेंस तैयार हैं. हम केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं.

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में केवल 24 फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है. उन्होंने अपील की कि सभी लोग बूस्टर डोज लगवा लें.

यूपी: पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराए जाने के लिए भी कहा है. उन्होंने वैक्सीन की डोज बढ़ाने का निर्देश दिया है. 

उन्होंने बताया कि यूपी में फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है. पिछले 24 घंटे में एक भी नया मरीज नहीं मिला है. उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ सतर्कता-सावधानी की जरूरत है. वहीं ताजमहल देखने आ रहे पर्यटकों का कोविड टेस्ट शुरू हो गया है.

वहीं यूपी पुलिस ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया है. वहीं प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा महाविद्यालयों को कोरोना जांच प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है. इसके अलावा स्थायी और आउटसोर्सिंग वर्कर को बूस्टर डोज लगवाने को कहा गया है.

Advertisement

UK: बूस्टर डोज के लिए चलेगा अभियान 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड की रोकथाम को लेकर बैठक की. सीएम ने कहा कि राज्य में बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जाए. यहां शुक्रवार से बूस्टर डोज लगाए जाएंगे.

इसके अलावा कोविड के नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने को कहा है. उन्होंने बूस्टर डोज के लिए लोगों को मोटिवेट करने को कहा है. उन्होंने हर जिले में कंट्रोल रूम को फिर से एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं.

कर्नाटक में मास्क अनिवार्य किया गया

कर्नाटक ने सभी बंद स्थानों और इनडोर जगहों (वातानुकूलित स्थानों) पर मास्क को अनिवार्य कर दिया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि सरकार राज्य में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) वाले सभी रोगियों का कोविड टेस्ट करेगी.

रोज दो से चार हजार मरीजों की कोविड जांच करने का लक्ष्य बनाया है. उन्होंने बताया कि कोविड के मरीजों की मास स्क्रीनिंग की फिलहाल कोई योजना नहीं है क्योंकि स्थिति अभी कंट्रोल में है.

केरल में चिंता की बात नहीं, अलर्ट रहें

केरल सरकार ने कोरोना को लेकर अपने निवासियों को अलर्ट कर दिया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि फिलहाल राज्य में चिंता की कोई बात नहीं है. हम लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 100% लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.  

Advertisement

हिमाचल: कल से फ्री लगेगी बूस्टर डोज

हिमाचल प्रदेश भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गया है. शिमला के सीएमओ ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 की प्रिकॉश्नरी डोज दी जाएगी.

महाराष्ट्र: हर जिले में अलर्ट रहें नोडल अफसर

महाराष्ट्र कोरोना की पिछली लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, इसलिए सीएम एकनाथ शिंदे ने बिना देरी गुरुवार को कोविड की स्थिति पर एक अहम बैठक की. उन्हें बताया कि प्रदेश में अभी कुल 132 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 22 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं.

राज्य चिह्नित मामलों में जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहा है. बैठक में सीएम ने हर जिले में नोडल अधिकारी को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, लेकिन सभी को एहतियात बरतनी चाहिए.

पंजाब, केरल, ओडिशा ने भी कसी कमर

पंजाब के सीएम ने भी कोरोना की स्थिति पर चर्चा की. मीटिंग के बाद कोई नई गाइडलाइंस नहीं जारी की गई, फिर भी लोगों को अलर्ट रहने और कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

केरल और ओडिशा की सरकार ने भी कमर कस ली है. ओडिशा में जीनोम सिक्वेंसिंग और निगरानी तेज करने के लिए का आदेश दे दिया गया है. वहीं केरल में भी सरकार ने जिला प्रशासन से अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है.

Advertisement
Advertisement