scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में फिर CORONA के केस 1000 पार, केंद्र ने 5 राज्यों को चिट्ठी लिख चेताया

कोरोना के अधिक मामलों वाले राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र लिखा है. इनमें तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं. इन राज्यों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
कोरोना (फाइल फोटो)
कोरोना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के 5 राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले
  • केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखा पत्र

देश में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है. देश में 3 जून को 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जोकि गुरुवार की अपेक्षा 8.9 फीसदी ज्यादा हैं. इनमें से अकेले केरल में 33.9 फीसदी केस हैं. यहां 1,370 नए केस मिले हैं. कोरोना के अधिक मामलों वाले राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र लिखा है. इनमें तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में इन राज्यों को निर्देश दिए हैं कि सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के मामलों की निगरानी करें ताकि संक्रमण के प्रसार को प्रभावी ढंग से ट्रैक किया जा सके. 

इन राज्यों को लिखा स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल के 11 जिले, तमिलनाडु के 2 जिले, महाराष्ट्र के 6 जिले, कर्नाटक के एक जिले और तेलंगाना में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को कोरोना के मामलों की निगरानी और टेस्टिंग जारी रखने के साथ-साथ निर्धारित नमूनों के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जारी रखने के लिए कहा है. 

आज फिर नए मामले एक हजार के पार 

बता दें कि महाराष्ट्र में आज फिर कोरोना के मामले एक हजार से ज्यादा आए हैं. जहां कल कोरोना के मामलों की संख्या 1045 थी, वहीं आज 1134 नए केस मिले हैं. इसके अलावा तीन लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है.  

Advertisement

सीएम ठाकरे ने दी थी चेतावनी 

महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम को कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में बीते डेढ़ महीने में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सात गुना बढ़ी है. इस दौरान सीएम ठाकरे ने राज्य की जनता से कोरोना नियमों का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है. साथ ही सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रतिबंधों से बचना चाहते हैं तो कोरोना नियमों का पालन जरूर करें. 

दिल्ली में 345 नए केस 

वहीं दिल्ली में 3 जून को कोरोना के 345 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा 389 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस दौरान किसी भी शख्स की कोरोना की वजह से जान नहीं गई है. इस दौरान दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 1.88 फीसदी दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय 1446 एक्टिव केस हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement