scorecardresearch
 

कोरोना पर राहत की खबर, 27 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 15 हजार से कम एक्टिव केस

भारत में 91.78 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. देश में अब कोरोना (Covid-19) के चार लाख से कम एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, डेथ रेट 1.45 फीसदी है.

Advertisement
X
Covid-19, Corona virus latest update 8 December 2020
Covid-19, Corona virus latest update 8 December 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में घटा कोरोना मरीजों का ग्राफ
  • 91.78 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक
  • देश में अब 4 लाख से कम एक्टिव केस

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 97 लाख के पार पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि 91.78 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. देश में अब कोरोना (Covid-19) के चार लाख से कम एक्टिव केस हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 400 से कम कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,567 नए केस सामने आए हैं. जबकि 385 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 39,045 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या    97,03,770
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा    1,40,958
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या    91,78,946
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या    3,83,866

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, डेथ रेट 1.45 फीसदी है. जुलाई के बाद से अब दिसंबर में 4 लाख से कम एक्टिव केस रिकॉर्ड हुए हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

Covid Active Cases In India

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 27 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के 15 हजार से कम एक्टिव केस हैं. इन राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में मिजोरम, पुडुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा, लद्दाख, असम, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड,बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल हैं.


दिल्ली में पिछले 6 महीने में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में कोरोना मामलों में राहत का दौर जारी है. राजधानी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं, 24 घंटे में करीब 1674 मरीज सामने आए जबकि 63 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3.15 फीसदी है.


हरियाणा में अब तक 2600 सौ से ज्यादा लोगों की मौत
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,45,288 हो गई है. वहीं, राज्य में अब तक 2,611 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. हरियाणा में स्वस्थ होने की दर 93.99 प्रतिशत है. 


मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,15,957 तक पहुंच गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,347 हो गई है. प्रदेश में कुल 2,15,957 संक्रमितों में से अब तक 1,99,167 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

Advertisement


झारखंड में अब तक 988 कोरोना मरीजों की मौत
झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 988 हो गई है जबकि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 110457 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 107710 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement