scorecardresearch
 

देश में अब भी कोरोना के 3 लाख से अधिक एक्टिव केस, यूपी-केरल-बंगाल समेत इन 5 राज्यों में 56 फीसदी मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते पांच हफ्तों में कोरोना वायरस (Covid-19) के औसत दैनिक पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है. हालांकि, भारत में अब भी कोरोना के 3 लाख से अधिक एक्टिव केस (Active Cases) हैं.

Advertisement
X
Coronavirus, Covid-19 latert Updates Today 16 December 2020
Coronavirus, Covid-19 latert Updates Today 16 December 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में घटे कोरोना मरीज, नए मामलों में भी कमी
  • भारत में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट जारी
  • देश में 94 लाख से अधिक कोरोना मरीज हुए ठीक

भारत में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 99 लाख के पार पहुंच चुका है. इस बीच राहत की खबर ये है कि देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना (Covid-19) के नए मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते पांच हफ्तों में कोरोना वायरस के औसत दैनिक पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है. हालांकि, भारत में अब भी कोरोना के 3 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर (Recovery Rate) में वृद्धि हुई है. फिलहाल, देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की दर 95.12 प्रतिशत है. जो दुनिया में सबसे अधिक है. 

देखें: आजतक LIVE TV 


पिछले 24 घंटे में 350 से अधिक कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,382 नए केस सामने आए हैं. जबकि 387 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 33,813 कोरोना मरीजों के ठीक होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या-  99,32,548
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा -   1,44,096
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या -  94,56,449
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या -  3,32,002


देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और पश्चिम बंगाल इन पांच राज्यों में 56 फीसदी कोरोना मरीज हैं. 

Advertisement


राज्य सरकारों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 9 बजे तक के आंकड़े... 

राज्य का नाम कुल मरीजों की संख्या ठीक हुए मरीज मौतों का आंकड़ा
महाराष्ट्र 1886807 1766010 48339
केरल 677256 616666 2680
उत्तर प्रदेश 568064 541579 8103
पश्चिम बंगाल 525918 496110 9145  
छत्तीसगढ़ 258635 236588 3116

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण दर भी पहली बार 2 फीसदी से नीचे दर्ज हुई है. जबकि रिकवरी रेट पहली बार 96 फीसदी के करीब पहुंचा है. दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग भी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. 24 घंटे में राजधानी में 85 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. इसमें से आरटी-पीसीआर अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर 42000 पर पहुंच गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement