scorecardresearch
 

कोरोना: गौतमबुद्ध नगर में 6 साल से बंद Oxygen प्लांट रीओपन, अमेरिका ने भेजे 319 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर

24 घंटे में देश में कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. जबकि 2812 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इन सबके बीच 24 घंटे में 2 लाख 19 हजार से ज्यादा मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. देश में फिलहाल 28 लाख 13 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौतमबुद्ध नगर में 6 साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट फिर शुरू
  • अमेरिका द्वारा भेजे गए 319 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर दिल्ली पहुंच गए हैं

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत इस समय दुनिया का एपिसेंटर बन गया है. दुनियाभर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में ही रिपोर्ट किये जा रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन और बेड की कमी को लेकर भी चिंता बढ़ती जा रही है.

Advertisement

इसी बीच सोमवार को दिल्ली से राहत की खबर आ रही है. यहां छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो गयी है. इस कोविड केयर सेंटर में 500 बेड्स की सुविधा है. जबकि यहां पर 200 आईसीयू बेड्स की सुविधा भी जल्द ही शुरू होगी. 


6 साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट रीओपन

वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है और इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जिले में पीजीआई में बना हुआ 6 साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट फिर से ओपन किया गया है.

जानकारी के मुताबिक उसमें रिफिलिंग कराई गई है. इस प्लांट में करीब 700 क्यूबिक मीटर गैस डाली गई है. इसे अगर सरल भाषा में समझे तो 8 से 9 किलो के करीब 100 सिलेंडर यहां से रिफिल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस गैस प्लांट के रिफिल होने के बाद एक उम्मीद भी जगी है कि अब सरकारी अस्पताल में जो ऑक्सीजन की कमी हो रही है उसमें आम जनता की दिक्कतें कुछ कम होंगी.

Advertisement

आधी रात में खत्म हुई ऑक्सीजन

वहीं यूपी के मेरठ में एक प्राइवेट अस्पताल में आधी रात ऑक्सीजन खत्म होने की खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस अस्पताल में 160 कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट हैं. इमरजेंसी कॉल भी आनन फानन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर बड़ी अनहोनी घटने से रोक लिया.   


अमेरिका से पहुंची मदद

ऑक्सीजन की किल्लत की ख़बरों के बीच अमेरिका द्वारा भेजे गए 319 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर दिल्ली पहुंच गए हैं. जिसके बाद अब इन्हें अस्पतालों की जरुरत के हिसाब से सप्लाई किया जाएगा. इसके अलावा अमेरिका की तरफ से वेंटिलेटर, रैपिड किट्स भी भेजी जा रही हैं. 

हांगकंग-यूके ने बढ़ाए मदद के हाथ

अमेरिका द्वारा भारत को भेजी गयी मदद के अलावा हांगकांग ने भी 800 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर एयरलिफ्ट किये हैं जबकि 10 हजार हर हफ्ते आने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा यूके ने भी भारत को 600 मेडिकल उपकरण भेजे हैं. इनमें वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर  शामिल हैं. बता दें कि कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है. ऐसे में यहां ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ गयी है.  

कर्नाटक में 14 दिन का लॉकडाउन
 
वहीं देश भर में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए कर्नाटक ने दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 14 दिन का कर्फ्यू लगाया गया है जोकि मंगलवार रात से शुरू हो जाएंगी. इस लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरुरी सेवाओं को छूट रहेगी. लेकिन जरुरी सामान से जुड़ीं दुकानें 4 घंटे ही खुली रहेंगी. 

Advertisement

दिल्ली में 18 साल से ऊपर सभी को मुफ्त वैक्सीन

वहीं कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया है कि राजधानी में 18 साल से ज्यादा उम्रवालों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे पहले यूपी समेत कई अन्य राज्य भी मुफ्त टीकाकरण का ऐलान कर चुके हैं. 1 मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए दिल्ली सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन के आर्डर को मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी देते हुए केजरीवाल ने मांग की, कि वैक्सीन की एक ही कीमत डेड़ सौ रखी जाए. उन्होंने वैक्सीन निर्माता कंपनियों से अपील की है कि अभी मुनाफा कमाने का वक्त नहीं. 

24 घंटे में कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा केस

बता दें कि 24 घंटे में देश में कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. जबकि 2812 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इन सबके बीच 24 घंटे में 2 लाख 19 हजार से ज्यादा मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. देश में फिलहाल 28 लाख 13 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

उधर हालात पर काबू करने के लिए टीकाकरण अभियान जोरों पर है. अब तक 14 करोड़ 19 लाख से ज्यादा लोग टीका लगा चुके हैं. इन सबके बीच हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. बीते रोज महाराष्ट्र में 24 घंटे में 66 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे.  जबकि एक दिन में 832 लोगों की जान चली गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement