scorecardresearch
 

Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना से मौतों का टूटा रिकॉर्ड, 4205 की गई जान, 3 लाख 48 हजार नए मरीज

Coronavirus Latest Updates: देश में एक दिन में पहली बार कोरोना से 4205 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं, जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी.

Advertisement
X
Coronavirus Latest Updates
Coronavirus Latest Updates

देश में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बढ़ गए हैं. सोमवार को देश में कोरोना के कुल 3.29 लाख नए मामले सामने आए थे, जो मंगलवार को बढ़कर 3,48,421 लाख हो गए हैं. वहीं मौत के नए आंकड़े ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में एक दिन में पहली बार कोरोना से 4205 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं, जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी. सक्रिय मामलों की बात करें तो कर्नाटक ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. यहां कोरोना के 5,87,452 सक्रिय मामले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 5,58,996 सक्रीय मामले हैं.

Advertisement

देश में ऑक्सीजन की वजह से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा. गोवा में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 4 घंटे में 26 मरीजों की जान चली गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, हाईकोर्ट आज मामले पर सुनवाई करेगा.

महाराष्ट्र में 40 हजार पार मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 40,956 नए कोरोना मामले सामने आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज डिस्चार्ज हो गए.
- सक्रिय मामले: 5,58,996
- कुल मामले: 51,79,929
- कुल रिकवरी: 45,41,391
- मृत्यु: 77,191

मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1717 नए कोरोना मामले, 51 मौतें और 6082 रिकवरी रिपोर्ट की गई.
- कुल मामले: 6,79,986
- मृत्यु: 13,942
- कुल रिकवरी: 6,23,080
- सक्रिय मामले: 41,102

दिल्ली में 12,481 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,481 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13,583  लोग डिस्चार्ज हुए और 347 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 
- पॉजिटिविटी रेट: 17.76%
- कुल मृत्यु: 20,010
- कुल डिस्चार्ज: 12,44,880
- सक्रिय मामले: 83,809

Advertisement

एमपी में 94 मरीजों की गई जान
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 9,754 नए कोरोना मामले आए हैं, वहीं, 94 मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान 9,517 मरीजों की रिकवरी रिपोर्ट की गई.
- कुल मामले 6,91,232
- मृत्यु  6,595
- कुल रिकवरी 5,73,271
- सक्रिय मामले 1,11,366

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 39,510 नए कोरोना केस
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 39,510 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं, इस दौरान 480 मौतें दर्ज की गई. हालांकि, पिछले 24 घंटे में यहां और 22,584 मरीज डिस्चार्ज हो गए.
- सक्रिय मामले- 5,87,452
- कुल मामले- 20,13,193
- मृत्यु- 19,852
- कुल रिकवरी- 14,05,869

राजस्थान में 16,080 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 169 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कोरोना के 13,198 मरीज ठीक हुए. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7,89,274 हो गई है, जिसमें सक्रिय मामले 2,05,730 हैं.

गुजरात में बढ़ा नाइट कर्फ्यू
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 10,990 नए मामले, 118 मृत्यु और 15,198 रिकवरी रिपोर्ट की गई. बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए गुजरात के 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू को 18 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यहां शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे कर्फ्यू जारी रहेगा.
- कुल मामले: 7,03,594
- कुल रिकवरी: 5,63,133
- सक्रिय मामले: 1,31,832
- मृत्यु: 8,629

Advertisement

केरल, गोवा और पुडुचेरी में हालात खराब
गोवा में आज 3124 नए कोरोना मामले, 75 मौतें हुईं और 2475 रिकवरी रिपोर्ट दर्ज की गई. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 32,836 है. पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2049 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1359 लोग डिस्चार्ज हुए और 30 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. यहां सक्रिय मामले 14,829 हैं. केरल में आज में कोरोना के 37,290 नए मामले सामने आए हैं.  32,978 लोग डिस्चार्ज हुए और 79 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. केरल में एक्टिव केस की संख्या 4,23,957 है.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 20,345 नए कोरोना मामले, 108 मौतें और 14,502 रिकवरी दर्ज की गई.
- कुल मामले: 13,22,934
- मृत्यु: 8,899
- कुल रिकवरी: 11,18,933
- सक्रिय मामले :1,95,102

पंजाब और हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा नए केस
पिछले 24 घंटे में पंजाब में 8,668 नए कोविड मामले सामने आए, 217 मौतें हुईं और 7,324 रिकवरी दर्ज की गई. वहीं, हरियाणा में 11,637 नए मामले, 144 मौतें और 15,728 रिकवरी रिपोर्ट की गई. राज्य में सक्रिय मामले 1,08,997 हैं.

बंगाल में 20,136 नए मामले
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 20,136 नए मामले, 18,994 रिकवरी और 132 मौतें दर्ज की गई.
- कुल सक्रिय मामले: 1,28,683
- कुल मामले: 10,32,740

Advertisement

तेलंगाना में 10 दिनों का लॉकडाउन
तेलंगाना में आज 4,801 नए कोरोना मामले और 32 मौतें दर्ज की गई; सक्रिय मामले 60,136 हैं. तेलंगाना: राज्य मंत्रिमंडल ने 12 मई सुबह 10 बजे से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

बिहार में 10,920 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,02,099 हो गई है.

तमिलनाडु में 29,272 नए मामले 
तमिलनाडु में 29,272 नए मामले कोविड मामले, 298 मौतें और 19,182 रिकवरी दर्ज की गई.
- सक्रिय मामले: 1,62,181
- कुल मामले: 14,38,509
- मृत्यु: 16,178
- कुल रिकवरी: 12,60,150

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए केस कम हो रहे हैं. इस वजह से केंद्र सरकार ने नियमों में छूट देना शुरू कर दिया है. सरकार ने  टेस्टिंग से जुड़ी शर्तों में कुछ बदलाव किए हैं. इसके मुताबिक, अब एक से दूसरे राज्य में जाने से पहले RT-PCR टेस्ट कराना जरूरी नहीं होगा. 

मामले बढ़ने के साथ ही कई राज्यों में अपने यहां आने के लिए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी थी. इसके अलावा नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर मरीज को 5 दिन से बुखार नहीं है तो उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने से पहले भी RT-PCR टेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement

 

  • क्या गांवों को कोरोना संकट से उबारने के लिए सरकारों की तैयारी पर्याप्त है?

Advertisement
Advertisement