scorecardresearch
 

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन... दिल्ली में 26% के पार संक्रमण दर, महाराष्ट्र में भी हालात चिंताजनक

देश में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यूपी-हिमाचल में भी अब केस बढ़ गए हैं. इस समय केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कह दिया है.

Advertisement
X
कोरोना की स्थिति
कोरोना की स्थिति

देश में कोरोना के मामले फिर तेज गति से बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों में नए मरीजों की संख्या भी डरा रही है और संक्रमण दर में दिख रहा उछाल भी चिंता बढ़ा रहा है. क्या दिल्ली क्या महाराष्ट्र, सब जगह मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. कुछ राज्यों में मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है. पिछले कई दिनों से लगातार यहीं ट्रेंड देखने को मिल रहा है.

Advertisement

दिल्ली का क्या हाल?

दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 484 मामले सामने आ गए हैं, तीन लोगों ने दम भी तोड़ा है. बड़ी बात ये है कि राजधानी में पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है. इस समय दिल्ली में संक्रमण दर 26.58% पहुंच गया है. टेस्ट की बात करें तो दिल्ली में 1821 टेस्ट किए गए हैं, ये आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ सकते हैं. अब दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में मामूली राहत देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 328 केस दर्ज किए गए हैं और एक शख्स की मौत हुई है. यहां भी अकेले मुंबई में 95 मामले सामने आ गए हैं. बीएमसी ने एक आदेश जारी कह दिया है कि जो भी बीएमसी अस्पताल में आएंगे, फिर चाहे मरीज हों या फिर कर्मचारी, सभी को मास्क लगाना होगा. इसी तरह 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मास्क जरूरूी कहा गया है. 

Advertisement

हिमाचल-यूपी में बढ़े केस

वैसे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना ने फिर जोरदार दस्तक दे दी है. वहां पर एक दिन के अंदर में 422 नए मामले सामने आ गए हैं. एक हफ्ते के अंदर में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना पैर पसारने लगा है, यहां पिछले 24 घंटे में 176 नए केस दर्ज हुए हैं. यहां भी गौतम बुद्धनगर में 31, लखनऊ में 61, गाजियाबाद में 26 मामले सामने आ गए हैं. 

अब मामले बढ़ रहे हैं तो सरकार भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया. वहां पर अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर चेक किया और मॉक ड्रिल का भी जायजा लिया.

कौना सा वैरिएंट जिम्मेदार, अब तक क्या पता?

भारत में मिल रहे कोरोना केसों में 38 फीसदी केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के मिल रहे हैं. जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं. INSACOG ने गुरुवार को जारी अपने बुलेटिन में बताया कि मार्च के तीसरे हफ्ते तक लिए गए सैंपल में ओमिक्रॉन का XBB वैरिएंट सबसे ज्यादा पाया गया. बुलेटिन के मुताबिक, ओमिक्रॉन और उसके सब वैरिएंट का प्रसार भारत में जारी है. पिछले कुछ दिनों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है. खासतौर पर भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में. बुलेटिन में कहा गया है कि भारत के विभिन्न भागों में नया वैरिएंट XBB.1.16 देखा गया है.

Advertisement

अभी के लिए राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की सलाह दी गई है. साथ ही कहा गया है कि कोरोना वायरस की टेस्टिंग और टीकाकरण को बढ़ाया जाए और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित की जाए. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से कहा है कि सभी को सतर्क रहने की जरूरत है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement