देश में कोरोना की फुल स्पीड हो गई है. एक बार फिर मामले तेज गति से बढ़ने लगे हैं. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में स्थिति ज्यादा विस्फोटक दिखाई दे रही है. कई दिनों बाद दोनों दिल्ली और महाराष्ट्र में 1000 के करीब मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण दर में भी इजाफा देखने को मिला है.
कोरोना के बढ़ते मामले
दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 980 कोरोना केस सामने आ गए हैं और दो मरीजों ने दम भी तोड़ा है. इस समय राजधानी में संक्रमण दर 25.98% दर्ज किया गया है. इस डिपार्टमेंट में दिल्ली को कुछ राहत है क्योंकि कल 26 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर पहुंच गया था. टेस्टिंग के मामले में भी मामूली उछाल देखने को मिला है, पिछले 24 घंटे में 3772 टेस्ट किए गए हैं. अब अगर दिल्ली में मामले बढ़े हैं तो महाराष्ट्र में भी स्थिति खतरनाक हुई है.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 919 केस सामने आ गए हैं, एक शख्स की मौत भी हुई है. यहां चिंता की बात ये है कि कल महाराष्ट्र में कोरोना के सिर्फ 328 मामले सामने आए थे. ऐसे में एक दिन के अंदर 591 अतिरिक्त केस सामने आ गए हैं. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में लंबे समय बाद 100 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. मंगलवार को राज्य में 108 केस सामने आए हैं, संक्रिय मरीजों की संख्या 197 पहुंच गई है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार डरा रही है. यहां पर 402 नए मामले सामने आ गए हैं. अकेले लखनऊ में 83 केस दर्ज हुए हैं और गाजियाबाद में भी 70 मामले सामने आए हैं. अब मामले ज्यादा आ रहे हैं, ऐसे में यूपी में सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं, वहीं जो संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, उन पर निगरानी रखने को भी कहा गया है.
एक्सपर्ट्स ने क्या बताया है?
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में मिल रहे कोरोना केसों में 38 फीसदी केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के मिल रहे हैं. जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं. INSACOG ने गुरुवार को जारी अपने बुलेटिन में बताया कि मार्च के तीसरे हफ्ते तक लिए गए सैंपल में ओमिक्रॉन का XBB वैरिएंट सबसे ज्यादा पाया गया. बुलेटिन के मुताबिक, ओमिक्रॉन और उसके सब वैरिएंट का प्रसार भारत में जारी है. पिछले कुछ दिनों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है. खासतौर पर भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में. बुलेटिन में कहा गया है कि भारत के विभिन्न भागों में नया वैरिएंट XBB.1.16 देखा गया है.
वैसे IMA ने कोरोना के बढ़ते मामलों से ज्यादा डरने के लिए नहीं कहा है. देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सोमवार को कहा, 'कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और लोगों को सुरक्षा एवं साफ-सफाई रखने की सलाह दी जा रही है. बढ़ते मामलों के कारण लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. हमने कोरोना को पहले भी नियंत्रित किया है और हम इसे अब फिर आप सभी के सहयोग से नियंत्रित करेंगे. माना कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन घबराएं नहीं, स्वच्छता बनाए रखें.'
महामारी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत में कोविड-19 हर 4-5 दिनों में दोगुना हो रहा है और इसके कारण अब हर दिन 5,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. मामलों में मौजूदा उछाल के लिए कोरोनावायरस का XBB.1.16 वैरिएंट जिम्मेदार है. लेकिन इस संक्रमण को हल्का बताया जा रहा है जिसके कारण हॉस्पिटल में एडमिट होने की दर में वृद्धि नहीं हुई है. इसका कारण वैक्सीनेशन और भारतीयों की मजबूत इम्यूनिटी भी है.