scorecardresearch
 

Corona in India: देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, दिल्ली-महाराष्ट्र-यूपी में आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड

भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना महामारी (Coronavirus) की चपेट में आकर 904 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
X
Coronavirus in India, Covid-19 Latest News Updates today 12 April 2021
Coronavirus in India, Covid-19 Latest News Updates today 12 April 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ
  • मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में जोरदार उछाल
  • देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए केस

Coronavirus in India Latest Updates: भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर 904 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, इस दौरान 75,086 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा...

Advertisement
  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 1,35,27,717
  • भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,21,56,529     
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 1,70,179
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 12,01,009 
  • भारत में कुल वैक्सीनेशन- 10,45,28,565

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,21,56,529  लोग कोरोना महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. हालांकि, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है. देश के चार राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस आए हैं. जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल हैं.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 63 हजार के पार नए केस सामने आए. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी भी कोरोना महामारी से बेहाल हैं. दिल्ली में साढ़े 10 हजार से ज्यादा नए मामले मिले तो वहीं, उत्तर प्रदेश में आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंचा है. इसके अलावा कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में एक दिन में 10 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस (Positive Case) मिले हैं.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना की लहर बन रही कहर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की नई लहर बेकाबू होती जा रही है. राजधानी में कोरोना केस हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना महामारी दिल्ली में तेजी से पैर पसारती जा रही है. दिल्ली में 10 दिन ने कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे लगने लगा है कि कहीं राजधानी अब महाराष्ट्र की राह पर तो नहीं है.

दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोरोना के साढ़े 10 हजार से ज्यादा केस सामने आए जबकि 48 लोगों की  मौत हुई है. पिछले नवबंर में जब कोरोना पीक पर था तब भी एक दिन में इतने केस सामने नहीं आए थे. 

राजधानी दिल्ली में बढ़ी पाबंदियां
दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू है. सभी तरह के बड़े इवेंट और आयोजनों पर रोक है. महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी जरूरी है. बिना नेगेटिव रिपोर्ट के महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारनटीन में रहना होगा. वहीं, दिल्ली में सभी स्कूल कॉलेज, कोचिंग सेंटर फिलहाल बंद ही रहेंगे. 

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना के हालात
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 63 हजार से ज्यादा केस आए हैं. अकेले मुंबई में ही करीब 10 हजार नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही मौत की रफ्तार भी कम नहीं हो रही है. राज्य में एक दिन में 349 लोगों की कोरोना महामारी के कारण मौत हुई है. देश में इस वक्त कोरोना के कुल मरीजों में 49 फीसदी मरीज अकेले महाराष्ट्र में हैं.

Advertisement

 वहीं, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी केस 10 हजार के पार हैं. केरल, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश भी ज्यादा पीछे नहीं है. यहां भी एक दिन में करीब 6 हजार नए केस सामने आए हैं. आइए जानते हैं. देश के विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से संबंधित आंकड़े..

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कुल मामले एक्टिव केस ठीक हुए मरीजों की संख्या कोरोना से गई जान
हरियाणा 316881 20981 292632 3268
जम्मू कश्मीर 138390 7335 129021 2034
लद्दाख 10765 611 10023 131
पंजाब 272772 27874 237391 7507
राजस्थान 363793 31986 328881 2926
उत्तराखंड 108812 7323 97887 1760
आंध्र प्रदेश 925401 20954 897147 7300
कर्नाटक 1065290 69225 983157 12889
केरल 1167190 44389 1117700 4783
पुडुचेरी 44043 2316 41036 691
तमिलनाडु 933434 41955 878571 12908
तेलंगाना 327278 20184 305335 1759
असम 219958 2934 215907 1117
ओडिशा 349561 7520 340062 1926
पश्चिम बंगाल 614896 23981 580515 10400
         

महाराष्ट्र में फुल लॉकडाउन की संभावना
नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी बेकाबू हालात हैं. अब शायद संपूर्ण लॉकडाउन का विकल्प ही बचा है. दो दिन से महाराष्ट्र में फुल लॉकडाउन की अटकलें लगाई जा रही हैं. सर्वदलीय बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने इसके संकेत दिए तो रविवार को कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में भी यही सुझाव मिला. महाराष्ट्र में बुधवार को  कैबिनेट की बैठक में फुल लॉकडाउन (Lockdown) पर फैसला हो सकता है.  

Advertisement
Coronavirus Cases Growing faster in India (DIU Report)

यूपी में भी कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल
कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 15,353 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यूपी में कोरोना महामारी के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 71,241 हो गई है. सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है. जहां करीब साढ़े चार हजार नए केस सामने आए हैं. 

बिहार में कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. 24 घंटे में राज्य में 3,756 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं, राजधानी पटना में 1382 नए केस मिले हैं. तमिलनाडु में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. जहां 24 घंटे में 6,618 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 


 

Advertisement
Advertisement