scorecardresearch
 

चार महीने बाद खुला जोजिला दर्रा, करगिल में 200 रुपये kg बिकी सब्जी

दरअसल, श्रीनगर और लद्दाख को जोड़ने वाला जोजिला पास भारी बर्फबारी के कारण चार महीने से बंद था. इस वजह से लोगों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही थी.

Advertisement
X
सब्जी के ट्रक के पास लगी भीड़
सब्जी के ट्रक के पास लगी भीड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करगिल में आवश्यक सामानों की कमी
  • 200 रुपये तक पहुंचे सब्जियों के दाम

लद्दाख के करगिल में आवश्यक सामानों की कमी हो गई है. दरअसल, जोजिला दर्रा बंद होने के कारण यहां जरूरी सामान पहुंच नहीं पा रहे हैं. सोमवार को किसी तरह सब्जी का एक ट्रक पहुंचा. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. 200 रुपये किलो तक लोग सब्जी खरीदने लगे.

Advertisement

सोमवार सुबह जैसे ही करगिल में सब्जी से लदा एक ट्रक पहुंचा, उसे लोगों ने घेर लिया. अचानक सब्जी की डिमांड बढ़ जाने से उसके दाम में भी इजाफा हो गया. लोग 200 रुपये किलो तक सब्जी खरीदने लगे.

दरअसल, श्रीनगर और लद्दाख को जोड़ने वाला जोजिला पास भारी बर्फबारी के कारण चार महीने से बंद था. इस वजह से लोगों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही थी. मार्केट पूरी तरह से खाली हो गए है. इसके साथ ही स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

मार्केट में आवश्यक सामानों की कमी के कारण अफरातफरी का माहौल है. यही वजह है कि जैसे ही एक ट्रक सब्जी करगिल पहुंची तो उसे खरीदने वालों की लंबी लाइन लग गई. लोग 200 रुपये किलो तक देकर सब्जी खरीदने लगे. इस दौरान किसी ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.

Advertisement

(रिपोर्ट- बखीर)

Live TV

 

Advertisement
Advertisement