New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में ओमिक्रॉन के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 41 केस सामने आ चुके हैं और कई अब भी संदिग्ध हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेताया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट वैक्सीन को भी मात दे रहा है. चीन और पाकिस्तान में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला है.
Coronavirus India Vaccination: भारत में 55.52 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बात की जानकारी दी. वहीं 87 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कक्षा 1 से 7 तक के स्कूल 15 दिसंबर से खुलने जा रहे हैं.
नाइजीरिया से दोहा के रास्ते तमिलनाडु पहुंचे एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दरअसल, उसकी एसजीन ड्रॉप के माध्यम से भी इस बात की पुष्टि हुई कि ये 46 साल का शख्स कोविड पॉजिटिव है. 46 साल के पैसेंजर के सा वाले 5 पैसेंजर को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं इस शख्स में ओमिक्रॉन वैरिएंट की मौजूदगी है या नहीं, इसके लिए सैंपल बेंगलुरु भेज दिए गए हैं. फिलहाल इन सभी लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एस सुब्रमण्यम ने इस बात की जानकारी दी.
कर्नाटक में 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले एक नागरिक को फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट दी गई थी. दरअसल, यही भारत का पहला ओमिक्रॉन का केस था. इस बारे में बेंगलुरु डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि यह मरीज दुबई के रास्ते फेक रिपोर्ट देकर वापस चला गया था.
Delhi Omicron New Cases: दिल्ली में ओमिक्रोन के 4 नये मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है. 6 में से एक संक्रमित ठीक हो गया है. सभी मरीज़ों की हालत सामान्य है. विदेशों से एयरपोर्ट के जरिए आए कुल 74 लोगों को अब तक LNJP में भर्ती कराया गया था, इनमें से 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, अभी अस्पताल में 38 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 35 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 5 ओमिक्रॉन पॉजिटिव हैं और 3 संदिग्ध हैं. LNJP में अबतक कुल 6 मरीजों की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है, इनमें से 1 मरीज ठीक हो गया है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इनपुट: पंकज जैन
Delhi First omicron Case: राजधानी दिल्ली में मिले पहले ओमिक्रॉन संक्रमित को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जिस शख्स में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला था, वह रांची का रहने वाला था. अधिकारियों ने बताया कि उसे लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
Kareena Kapoor Covid update: सूत्रों के हवाले से जानकारी आई है कि करीना कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब सैफ अली खां (Saif ali Khan) ने भी अपनी कोविड जांच करवाई है. हालांकि किसी को कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
इनपुट: अमित त्यागी
कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अब कर्नाटक में नई गाइडलाइंस आ गई हैं. इसके तहत मॉल, थियेटर और सिनेमा हॉल में वही लोग एंट्री कर पाएंगे, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग गई होंगी.
दक्षिण अफ्रीका में ही सबसे पहले गोटेंग प्रांत में 24 नवम्बर को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगा था. इसके बाद नवम्बर मध्य के बाद जितने कोरोनावायरस के केस रिपोर्ट हुए हैं, उनमें 70 प्रतिशत ओमिक्रॉन के हैं.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) कोरोनावायरस से ग्रस्त हैं, इसी को देखते हुए उन्होंने बूस्टर डोज लेने को फिलहाल टाल दिया है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में लोगों से अपील गई है कि वे वैक्सीनेशन जरूर करवाएं.
ब्रिटेन में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron से सोमवार को पहली मौत हुई. वहीं नॉर्वे सरकार ने अपने देश में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया है.
असम मे कोरोनावायरस के 141 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 170 लोगों की रिकवरी हुई है. अब तक कुल कोरोनावायरस के केस असम में 6,18,716 रिपोर्ट हो चुके हैं.
केरल में कोरोनावायरस के 2434 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 165 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात के सूरत लौटे एक शख्स में ओमिक्रॉन वैरिएंट होने की पुष्टि हुई है. इस बात की पुष्टि सूरत म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के हेल्थ कमिश्नर डॉ अशोक नाइक ने की.
अमेरिका की एयरफोर्स के 27 सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद उनकी सेवा खत्म कर दी है.अमेरिकी एयरफोर्स की प्रवक्ता एन्न स्टेफनेक (Ann Stefanek, spokeswoman for the Air Force) ने बताया दरअसल- इन सैनिकों को एक मौका दिया गया था कि वे ये बताएं आखिर वैक्सीन लेने से इंकार क्यों कर रहे हैं? लेकिन किसी ने भी इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. अमेरिका की एयरफोर्स और स्पेस फोर्स में इस समय करीब 3 लाख 26 हजार सैनिक कार्यरत हैं. अब तक विभिन्न फोर्स में तैनात 79 अमेरिकी सैनिकों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो चुकी है.
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के बाद एक्ट्रेस सीमा खान और महीप कपूर कोविड -19 से संक्रमित हो गए हैं. बताया गया है कि द बॉलीवुड लाइफ ऑफ फैबुलस वाइफ के अभिनेता 8 दिसंबर को निर्देशक करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए थे.
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन धीरे-धीरे पूरी दुनिया में पैर पसार रहा है. चीन और पाकिस्तान में ओमिक्रॉन (Omicron) का पहला मामला सामने आया है. (एनसीओसी (National Command and Operation Center) ने ट्वीट कर कहा कि इस्लामाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने पुष्टि की है कि कराची से भेजे गए सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. यह सैंपल एक कराची की 57 वर्षीय महिला का था. वहीं चीन में मिला संक्रमित कहां का है, उसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.
एजेंसी के अनुसार, ब्रिटेन में अप्रैल के अंत तक ओमिक्रॉन से हो सकती है 75,000 लोगों की मौत. एक स्टडी में दी गई चेतावनी में कहा गया कि यदि अतिरिक्त उपाय नहीं किए गए तो अगले साल अप्रैल तक यूके में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से 25,000 से 75,000 मौतें हो सकती हैं.