New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 64 केस आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में आए हैं. नोएडा में विदेश से लौटे 5 यात्री संक्रमित मिले हैं, जिनके सैंपल भेजे गए हैं. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में आज से पहली से 7वीं क्लास के स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं, ब्रिटेन में ओमिक्रॉन अब डराने लगा है. वहां इस वैरिएंट से पहली मौत हो चुकी है.
कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब देश में पैर पसारते जा रहा है. महाराष्ट्र में बुधवार को इस नए वैरिएंट के 4 नए मरीज मिले हैं. राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या अब 32 हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के आज 925 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें भी हुई हैं.
देश में धीरे-धीरे ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. आज महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक 65 साल के बुजुर्ग की ओमिक्रॉन टेस्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. पिछले हफ्ते शहर के सर्कुलर रोड पर रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग UAE से आए थे, आते ही उनकी कोरोना जांच की गई, और पॉजिटिव आने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सैंपल जांच के लिए पुणे के लैब में भेजे गए थे. आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी बुलढाणा के तहसीलदार ने दी है. मरीज का इलाज शुरू है और उनकी तबीयत स्थिर है.
राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 6 मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि सभी विदेश से लौटे यात्री हैं. लेकिन ब्रिटेन में जिस तरह से ओमिक्रॉन म्यूटेशन के 4000 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, उससे लग रहा है कि यूरोप और साउथ अफ्रीका में कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयार है.
दिल्ली में एक कॉल सेंटर स्थापित किया गया है. कोरोना की दूसरी लहर में सरदार पटेल कोविड अस्पताल में 2000 बेड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब केंद्र सरकार और खासकर गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर इसकी क्षमता को बढ़ाकर 10000 बेड तक किया जा सकता है. 600 बेड का एक और कोविड वार्ड बनकर तैयार है. सरदार पटेल कोविड अस्पताल में 2000 बेड और ऑक्सीजन कंसेंटेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भेजी गई हैं, जो चंद घंटों में तैयार हो जाएंगी.
ओमिक्रॉन अब तेलंगाना में भी पहुंच गया है. इस तरह से देश के 9 राज्यों में ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं. तेलंगाना में बुधवार को ओमिक्रॉन के तीन केस सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज केन्या से तो एक सोमालिया से लौटा था. संक्रमितों में एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है.
(इनपुटः आशीष पांडेय)
- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,984 केस सामने आए हैं जो सोमवार की तुलना में 20.7 फीसदी ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा 3,377 केस केरल में सामने आए हैं.
- 24 घंटे में 247 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 174 मौतें केरल और महाराष्ट्र में 24 मौतें हुईं हैं. देश में अब तक कोरोना से 4.76 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में एक साथ ओमिक्रॉन के 4-4 केस #ATVideo #Omicron #Covid19 pic.twitter.com/aEHAvba4vP
— AajTak (@aajtak) December 15, 2021
1. महाराष्ट्रः 28
2. राजस्थानः 17
3. दिल्लीः 6
4. गुजरातः 4
5. कर्नाटकः 3
6. केरलः 1
7. चंडीगढ़ः 1
8. आंध्र प्रदेशः 1
देश में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को आया था और उसके बाद से अब तक 61 केस आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 28 केस महाराष्ट्र में आए हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान हैं जहां 17 केस हैं. वहीं, दिल्ली में 6 केस आ चुके हैं.
नोएडा में विदेश से आए 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैम्पल दिल्ली भेजा गया है. एक परिवार इंग्लैंड और दूसरा परिवार सिंगापुर से लौटा है. विदेश से तकरीबन 4729 यात्री अब तक नोएडा वापस आए हैं. (एजेंसी)
मुरादाबाद में विदेश से आए 130 लोगों को मुरादाबाद का स्वास्थ्य विभाग ट्रेस नहीं कर पा रहा है. कोरोना सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि ज्यादातर के पते, फोन नंबर गलत हैं या स्विच ऑफ हैं. कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारी तलाश में लगे हैं.(एजेंसी),
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant in UK) तेजी से फैल रहा है. यहां अस्पतालों मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार बूस्टर डोज अभियान को तेज कर रही है. यूके के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने सांसदों से कहा कि ओमिक्रॉन भले ही यह अन्य वैरिएंट की तुलना में कम गंभीर लगता है, फिर भी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
अब तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 28 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद राजस्थान में 17 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (1) और आंध्र प्रदेश (1) और केंद्र शासित प्रदेशों में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में (6) और चंडीगढ़ (1) केस मिला है.
एजेंसी के अनुसार, ओमिक्रॉन का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. हर रोज कहीं न कीं नए मामले सामने आते जा रहे हैं. दिल्ली में 4 नए केस मिले हैं, वहीं मंगलवार को महाराष्ट्र में आठ और व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट में ओमिक्रॉन का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही भारत में यह संख्या 61 हो गई है.