scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Coronavirus LIVE Updates: कर्नाटक में Omicron के 5 और नए केस मिले, देश में कुल 83 मामले

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 दिसंबर 2021, 8:57 PM IST

भारत में ओमिक्रॉन के कुल 83 मामले हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं. यहां 32 केस सामने आए हैं. राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 2, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं.

omicron varient omicron varient

New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस हर दिन सामने आ रहे हैं. कोविड 19 के केस भी बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,984 केस दर्ज किए गए हैं. कोविड 19 के सबसे ज्यादा 3,377 केस केरल में सामने आए हैं. देश में ओमिक्रॉन के कुल केस 83 हो चुके हैं. सबसे ज्यादा संकट महाराष्ट्र में है. मुंबई में इस वैरिएंट के चलते लगाई गई धार 144 को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

8:57 PM (3 वर्ष पहले)

 पाकिस्तान-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज टली

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया है. यह अब जून 2022 में होगी. दरअसल, वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 
 

8:49 PM (3 वर्ष पहले)

भारत में ओमिक्रॉन के 83 मामले 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 और मामले मिले हैं. ऐसे में अब भारत में ओमिक्रॉन के कुल 83 मामले हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं. यहां 32 केस सामने आए हैं. राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 2, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं. 

1:02 PM (3 वर्ष पहले)

स्टडी में खुलासा, डेल्टा से 70 गुना तेजी से फैलता है ओमिक्रॉन

Posted by :- Mrinal Sinha

एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में 70 गुना तेजी से फैलेगा, हालांकि इससे कोई गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेगा.

11:53 AM (3 वर्ष पहले)

तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन, दिल्ली में मिले 4 नए मामले

Posted by :- Mrinal Sinha

 दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 नए मामले मिले हैं. राजधानी के अस्पताल  एलएनजेपी में ओमिक्रॉन से जुड़े कुल 40 मरीज अभी भर्ती हैं, जिनमें से 38 पॉजिटिव हैं और 2 संदिग्ध हैं.

Advertisement
9:03 AM (3 वर्ष पहले)

अफ्रीका में ओमिक्रॉन प्रभावित देशों को भारत की सहायता

Posted by :- Mrinal Sinha

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत ने अफ्रीका में प्रभावित देशों को तुरंत सहायता की पेशकश की, जिसमें भारत में निर्मित टीके, आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ये जानकारी दी है.

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

Omicron के बीच यूके ने कोरोना के दैनिक मामलों ने तेज उछाल

Posted by :- Mrinal Sinha

ब्रिटेन ने बुधवार को कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से वायरस के सबसे अधिक दैनिक मामले दर्ज किए हैं. जिसमें 78,610 नए मामले बड़े पैमाने पर ओमिक्रॉन  के साथ-साथ डेल्टा वैरिएंट के हैं.

7:12 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में 31 दिसंबर तक बढ़ी धारा- 144

Posted by :- Mrinal Sinha

ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों और कोविड की स्थिति को देखते हुए  मुंबई में लागू धारा 144 को 31 दिसंबर तक को बढ़ा दिया गया है. पुलिस निरीक्षक, नासिर कुलकर्णी ने कहा कि-  अगर लोग COVID-19 के प्रोटोकॉल  का पालन नहीं करेंगे तो हम कार्रवाई करेंगे. हमने लोगों को मास्क पहनने का निर्देश दिया है.

5:54 AM (3 वर्ष पहले)

महामारी के बीच भारत ने की अफ्रीकी देशों को मदद देने की पेशकश

Posted by :- atul kushwaha

यदि हमें महामारी से स्थायी रूप से उबरना है तो वैक्सीन पर जोर देना होगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने संयुक्त पीबीसी-ईसीओएसओसी बैठक में 'कोविड ​​-19 पर पर बात की. Omicron आने के बाद भारत ने प्रभावित देशों को तुरंत सहायता देने की पेशकश की. इसमें भारत में बने टीके, आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सा उपकरण की आपूर्ति शामिल है. (एजेंसी)

3:38 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में ओमिक्रॉन के मामलों के बीच 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू

Posted by :- atul kushwaha

मुंबई में ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़त के बीच 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. अंधेरी ईस्ट मरोल इलाके में MIDC पुलिस ने आधी रात को नाकाबंदी कर दी. बिना काम और बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की. कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए मुंबई पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि वे कोरोना नियमों का पालन करें और आधी रात को बिना काम के घर से बाहर न निकलें
 

Advertisement
2:51 AM (3 वर्ष पहले)

US में डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन से दोहरा खतरा

Posted by :- atul kushwaha

वाशिंगटन: दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले म्यूटेंट होकर एक बड़ी लहर ला सकते हैं. अमेरिका कोराना लहर का दोहरा खतरा मंडरा रहा है. पहले से ही डेल्टा मामलों से जूझ रहे अस्पताल के कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए जा सकते हैं. व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. इससे वायरस पुष्परिणामों से सुरक्षा मिलती है. ओमिक्रॉन जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है. बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरा है. 
 

2:25 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के बीच केरल में बर्ड फ्लू की दस्तक, एक दिन में 11,268 बत्तखों को मारकर जलाया

Posted by :- atul kushwaha

कोराना के बीच केरल में बर्ड फ्लू की दस्तक हुई है. यहां एक दिन में 11,268 बत्तखों को मार दिया गया. कोट्टायम में जिस क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, वहां बत्तखों और अन्य पक्षियों की हत्या शुरू हो गई है. क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में बत्तखों और पक्षियों को मारा जा रहा है.
 

1:10 AM (3 वर्ष पहले)

Omicron के कुल 65 मामले आ चुके हैं सामने, स्वास्थ्य विशेषज्ञ बोले: वैक्सीनेशन जरूरी

Posted by :- atul kushwaha

ओमिक्रॉन का खतरा इस वक्त पूरे देश और दुनिया पर मंडरा रहा है. कोरोना का ये वैरिएंट ओमिक्रॉन 5th वैरिएंट ऑफ कंसर्न है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 65 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि ओमिक्रॉन के मामले हर रोज ब़ढ रहे हैं. आजतक से बातचीत में डॉ. अंशुमान ने कहा कि स्टडी में ये स्पष्ट हो चुका है, कि 'CD8 T cells' की वजह से अब ओमिक्रॉन के म्यूटेशन Immune System को चकमा नहीं दे पा रहा है. इसलिए हमें वैक्सीनेशन प्रोग्राम को जारी रखना चाहिए.

Advertisement
Advertisement