New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस हर दिन सामने आ रहे हैं. कोविड 19 के केस भी बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,984 केस दर्ज किए गए हैं. कोविड 19 के सबसे ज्यादा 3,377 केस केरल में सामने आए हैं. देश में ओमिक्रॉन के कुल केस 83 हो चुके हैं. सबसे ज्यादा संकट महाराष्ट्र में है. मुंबई में इस वैरिएंट के चलते लगाई गई धार 144 को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया है. यह अब जून 2022 में होगी. दरअसल, वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 और मामले मिले हैं. ऐसे में अब भारत में ओमिक्रॉन के कुल 83 मामले हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं. यहां 32 केस सामने आए हैं. राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 2, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं.
एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में 70 गुना तेजी से फैलेगा, हालांकि इससे कोई गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेगा.
दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 नए मामले मिले हैं. राजधानी के अस्पताल एलएनजेपी में ओमिक्रॉन से जुड़े कुल 40 मरीज अभी भर्ती हैं, जिनमें से 38 पॉजिटिव हैं और 2 संदिग्ध हैं.
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत ने अफ्रीका में प्रभावित देशों को तुरंत सहायता की पेशकश की, जिसमें भारत में निर्मित टीके, आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ये जानकारी दी है.
ब्रिटेन ने बुधवार को कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से वायरस के सबसे अधिक दैनिक मामले दर्ज किए हैं. जिसमें 78,610 नए मामले बड़े पैमाने पर ओमिक्रॉन के साथ-साथ डेल्टा वैरिएंट के हैं.
ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों और कोविड की स्थिति को देखते हुए मुंबई में लागू धारा 144 को 31 दिसंबर तक को बढ़ा दिया गया है. पुलिस निरीक्षक, नासिर कुलकर्णी ने कहा कि- अगर लोग COVID-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे तो हम कार्रवाई करेंगे. हमने लोगों को मास्क पहनने का निर्देश दिया है.
यदि हमें महामारी से स्थायी रूप से उबरना है तो वैक्सीन पर जोर देना होगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने संयुक्त पीबीसी-ईसीओएसओसी बैठक में 'कोविड -19 पर पर बात की. Omicron आने के बाद भारत ने प्रभावित देशों को तुरंत सहायता देने की पेशकश की. इसमें भारत में बने टीके, आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सा उपकरण की आपूर्ति शामिल है. (एजेंसी)
मुंबई में ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़त के बीच 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. अंधेरी ईस्ट मरोल इलाके में MIDC पुलिस ने आधी रात को नाकाबंदी कर दी. बिना काम और बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की. कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए मुंबई पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि वे कोरोना नियमों का पालन करें और आधी रात को बिना काम के घर से बाहर न निकलें
वाशिंगटन: दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले म्यूटेंट होकर एक बड़ी लहर ला सकते हैं. अमेरिका कोराना लहर का दोहरा खतरा मंडरा रहा है. पहले से ही डेल्टा मामलों से जूझ रहे अस्पताल के कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए जा सकते हैं. व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. इससे वायरस पुष्परिणामों से सुरक्षा मिलती है. ओमिक्रॉन जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है. बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरा है.
कोराना के बीच केरल में बर्ड फ्लू की दस्तक हुई है. यहां एक दिन में 11,268 बत्तखों को मार दिया गया. कोट्टायम में जिस क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, वहां बत्तखों और अन्य पक्षियों की हत्या शुरू हो गई है. क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में बत्तखों और पक्षियों को मारा जा रहा है.
ओमिक्रॉन का खतरा इस वक्त पूरे देश और दुनिया पर मंडरा रहा है. कोरोना का ये वैरिएंट ओमिक्रॉन 5th वैरिएंट ऑफ कंसर्न है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 65 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि ओमिक्रॉन के मामले हर रोज ब़ढ रहे हैं. आजतक से बातचीत में डॉ. अंशुमान ने कहा कि स्टडी में ये स्पष्ट हो चुका है, कि 'CD8 T cells' की वजह से अब ओमिक्रॉन के म्यूटेशन Immune System को चकमा नहीं दे पा रहा है. इसलिए हमें वैक्सीनेशन प्रोग्राम को जारी रखना चाहिए.