New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest News: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में 150 के पार पहुंच गए हैं. देश में अब कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट से संक्रमण के कुल 159 मामले हो गए हैं. कोरोना का ये वैरिएंट अब तक देश के 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश तक फैल चुका है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 54 मामले सामने आए हैं.
पहली और दूसरी लहर के बाद अब संभवत: तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वैरीएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब लोगों के मन में डर बढ़ता जा रहा है. दूसरी लहर में कई सारे अस्पतालों में संसाधनों की काफी कमी देखी गई थी लेकिन तीसरी लहर में इस तरह की कोई स्थिति ना बने इसलिए दिल्ली एनसीआर के अस्पताल अब पूरी तरह से तैयार हैं. नोएडा के यथार्थ अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए अब 1200 बेड्स की व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही साथ 66 आईसीयू बैड्स लगाए गए हैं और बच्चों के लिए भी अलग से 16 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है.
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी अब डराने लगा है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 161 मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए बूस्टर डोज की चर्चा लगातार हो रही है. इस सब के बीच भारत बायोटेक ने देश में अपनी वैक्सीन की तीसरी खुराक के लिए तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए आवेदन जमा किया है.
वैक्सीन कंपनी मॉडर्ना ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन का बूस्टर डोज ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर है.
भारत के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 161 मामले सामने आए हैं. हालांकि इनमें से एक भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं कही जा सकती है. वहीं कुल 42 लोग अब तक पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. प्रत्येक राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र- 54, दिल्ली-32, तेलंगाना- 20, राजस्थान-17, गुजरात- 13, केरल-11, कर्नाटक-8, उत्तर प्रदेश में 2 और तमिल नाडु, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में एक एक मामला सामने आया है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों में अधिकतर महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक से हैं.
दिल्ली में सोमवार को ओमिक्रॉन के 2 नए केस मिलने के बाद सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां केंद्र सरकार से बूस्टर डोज की अनुमति देने के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी कोरोना संक्रमितों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. साथ ही होम आइसोलेशन के नियमों में सख्ती के लिए 23 दिसंबर को सरकार ने बैठक बुलाई है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने फ्री राशन की अवधि 6 महीने बढ़ाते हुए 31 मई कर दी है.
केरल में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट बेकाबू हो रहा है. सोमवार को केरल में ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज मिले हैं. केरल के स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि अब राज्य में कुल ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है. बता दें कि बीते दिन देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल में ही मिले थे.
दिल्ली में ओमिक्रॉन के 2 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं. अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. हालांकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 12 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि 12 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दो लैंब बनाई हैं. लिहाजा एक लैब में 400 सैम्पल की रोजाना टेस्टिंग हो सकेगी. एक लैब LNJP अस्पताल और दूसरी लैब ILBS अस्पताल में बनाई गई है. बता दें कि ओमिक्रॉन की जांच के लिए सिर्फ उन्हीं लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब को भेजे जा रहे हैं, जो कि लोग रिस्क देशों से दिल्ली आ रहे हैं और कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 28 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. लिहाजा सक्रिय मामलों की संख्या 188 तक जा पहुंची है. प्रशासन की ओर से बताया गया कि लेह में 158 मामले और कारगिल में 30 नए मरीज मिले हैं. जबकि लद्दाख में 21 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.
देश के कई राज्यों में पकड़ बना चुका ओमिक्रॉन अब भयावह रूप धारण करता जा रहा है. मसलन, कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पांच केस सामने आए हैं. इसमें 82 साल के बुजुर्ग और 73 साल की महिला समेत क्रमशः 19 औऱ 20 साल की एक युवती भी शामिल हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन बुजु्र्गों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल एक्टिव केस की तादाद 188 पहुंच गई है. इनमें 158 मामले लेह और 30 करगिल में बताए जा रहे हैं.
भारत के ओमिक्रॉन संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब हालात ये हैं कि ओमिक्रॉन के 153 केस हो गए हैं. इसमें महाराष्ट्र अव्वल है. लिहाजा बीते दिन यानी रविवार को महाराष्ट्र में छह और गुजरात में 4 नए केस मिले हैं. देश के 12 राज्यों में फैल चुके ओमिक्रॉन के अब हर तीन दिन में केस डबल हो रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 54, दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14 , गुजरात में 11, केरल में 11, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक केस मिला है.
कोरोना वायरस के मामले ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए जर्मनी ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए कड़े यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. अब ब्रिटेन से आने वालों को जर्मनी में 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा.
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका की जो बाइडेन के नेतृत्व वाली सरकार वैक्सीनेशन पर फोकस करने की तैयारी में है. अमेरिकी सरकार वैक्सीनेशन न कराने वाले नागरिकों को कड़ी चेतावनी दे सकती है. व्हाइट हाउस के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर एंथनी फौसी ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनियाभर में है. हमारी असली समस्या वैक्सीनेशन के योग्य वे लोग हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है.
ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर इजरायल भी सतर्क हो गया है. इजरायल के प्रधानमंत्री ने लोगों से ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियातन बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में अब तक कुल 54 मामले सामने आए हैं. इनमें से 22 केस अकेले मुंबई शहर में हैं.
केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 54 मामले महाराष्ट्र में हैं. दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, केरल में 11 और गुजरात में ओमिक्रॉन के 9 मामले हैं. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन के एक-एक मरीज हैं.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात में भी ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए. गुजरात में यूके से आए एक 45 साल के व्यक्ति और एक किशोर के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.