scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Updates: ब्रिटेन में कोरोना की लहर, 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस आए सामने

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 दिसंबर 2021, 11:23 PM IST

. देश के 14 राज्यों में अब तक Omicron के 220 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. उधर, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.06 लाख केस सामने आए हैं. 

कोरोना वार्ड के बाहर मौजूद डॉक्टर. (फाइल- पीटीआई) कोरोना वार्ड के बाहर मौजूद डॉक्टर. (फाइल- पीटीआई)

New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकारों ने एतिहात के तौर पर सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. पंजाब सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी. उधर, हरियाणा में 1 जनवरी से वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वाले लोगों को पब्लिक प्लेस पर एंट्री नहीं मिलेगी. देश के 14 राज्यों में अब तक Omicron के 220 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. उधर, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.06 लाख केस सामने आए हैं. 

11:18 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश: स्कूल पर फूटा कोरोना का कहर, 23 छात्र हुए संक्रमित

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल में 23 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया हैं जहां उनका इलाज चलेगा. हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख स्कूल खोल दिये गए थे. लेकिन अब एक बार कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है. 

7:22 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना के 490 केस मिले

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुंबई में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 490 केस मिले हैं. मंगलवार को यहां 327 केस मिले थे. हालांकि, मुंबई में कोरोना के चलते किसी की मौत नहीं हुई. 

6:58 PM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर केजरीवाल ने बुलाई समीक्षा बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक बुलाई है. यह बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे होगी. केजरीवाल बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. इस बैठक में तमाम मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे. केजरीवाल बैठक में अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे . 
 

5:17 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब: वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों के बीच नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, राज्य में वैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी. (इनपुट- सतेंदर)

Advertisement
4:17 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर कार्यक्रमों में रोक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. DDMA ने आदेश भी जारी कर दिया है. किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी. जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है. 

इसके अलावा जिला प्रशासन से रोजाना रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. Omicron के बढ़ते मामलों के मद्देनजर DDMA ने ये आदेश जारी किया है. मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को दुकानों पर No Mask No Entry लागू करने के लिए कहा गया. 

(इनपुट- पंकज जैन और कुमार कुणाल)

3:58 PM (3 वर्ष पहले)

हरियाणा में 1 जनवरी से दोनों डोज जरूरी, ना होने पर इन जगह एंट्री नहीं

Posted by :- Vishnu Rawal

हरियाणा में 1 जनवरी से सार्वजनिक जगहों पर दोनों डोज जरूरी. दोनों डोज ना होने पर सार्वजनिक परिवहन में यात्रा से लेकर मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने यह ऐलान किया है.

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में ओमिक्रॉन के 4 नए केस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान में ओमिक्रॉन के चार नए केस मिले हैं. इनमें एक 27 साल की केन्या की महिला भी शामिल हैं. इतना ही नहीं जयपुर के रहने वाले 62 साल के शख्स भी ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में से हैं. 

3:12 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी बोले - जिन्होंने टीका लगवाया उनपर ओमिक्रॉन का असर नहीं

Posted by :- Vishnu Rawal

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है उन पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कोई असर नहीं पड़ेगा। जिन्होंने एक डोज़ लिया है वो दूसरी डोज़ जरूर लें और जिन्होंने ने एक भी नहीं ली है वो दोनों डोज़ जरूर ले ताकि हम लोग तीसरी वेव को आने से पहले ही रोक सकें. 

1:44 PM (3 वर्ष पहले)

डॉक्टर वीके पॉल बोले - स्थिति पर बनी हुई है बारीक नजर 

Posted by :- Vishnu Rawal

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल ने ओमिक्रॉन वैरिएंट पर बात की है. अभी जो स्थिति है उसमें कोई बदलाव नहीं है, कोरोना हमेशा शुरुआती चरणों में हल्के लक्षणों के साथ आता है. हम बढ़ते हुए मामलों में किसी भी बदलाव को बहुत सावधानी से देख रहे हैं.

Advertisement
1:30 PM (3 वर्ष पहले)

डॉक्टर गुलेरिया बोले - ओमिक्रॉन ज्यादा संक्रामक, इन दो बातों का रखें ध्यान

Posted by :- Vishnu Rawal

AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं. इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं. अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए. जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी.

गुलेरिया ने कहा कि ओमिक्रोन ज़्यादा संक्रामक है. दो चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं. एक वैक्सीन की डोज़ लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज़ लगानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना.
 

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

Omicron: फिर शुरू होगा पाबंदियों का दौर! देखें केंद्र ने राज्यों को क्या दी सलाह

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:54 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना: पीएम कल करेंगे समीक्षा बैठक

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (23 दिसंबर) देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे. 

11:37 AM (3 वर्ष पहले)

गुरुग्राम में 100 फीसदी लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

Posted by :- Vishnu Rawal

गुरुग्राम में 100% लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई गई. 100% डोज़ देने वाला गुरुग्राम हरियाणा का पहला ज़िला है. ज़िला उपायुक्त ने यह जानकारी दी.

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 और मरीज मिले 

Posted by :- Vishnu Rawal

जयपुर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 और मरीज मिले हैं. वहां जवाहर नगर निवासी पति-पत्नी संक्रमित मिले. इसके अलावा केन्या निवासी एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. महिला को दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रताप नगर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग में भी ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. (इनपुट - शरत कुमार)

Advertisement
10:50 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने उठाया सवाल - बूस्टर डोज कब?

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी ने कोरोना टीकाकरण पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि देश की अधिकांश आबादी को अबतक कोरोना का टीका नहीं लगा है. ऐसे में सरकार बूस्टर डोज कब लगाएगी?

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

इजरायल लगाने जा रहा कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज

Posted by :- Vishnu Rawal

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने एक बार फिर दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही चेता चुका है कि जब तक दुनिया की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेट नहीं होगी, तब तक संक्रमण का खतरा बना रहेगा. भारत समेत दुनिया के कई देशों में अब भी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज का इंतजार किया जा रहा है तो इजरायल अपने लोगों को चौथी डोज देने जा रहा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 65 केस, देश में कुल 224

Posted by :- Vishnu Rawal

देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या अब 224 हो गई है. ऐसा महाराष्ट्र के 11 नए मामले जुड़ने के बाद हुआ है. भारत में ओमिक्रॉन के मामले 220 हो गए हैं. महाराष्ट्र (65), दिल्ली (57), तेलंगाना (24), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14), जम्मू (3), यूपी (2), ओडिशा (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं.

9:50 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: शीतकालीन सत्र से पहले 8 पुलिसवाले कोविड पॉजिटिव

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में 8 पुलिस कर्मियों सहित 10 व्यक्ति COVID19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

9:31 AM (3 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना के 6,317 नए मामले आए

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले आए, 6,906 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई. हालांकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 78,190 हैं ​जो कि 575 दिनों में सबसे कम हैं.

सक्रिय मामले: 79,097
कुल रिकवरी: 3,41,95,060 
कुल मौतें: 4,78,007
कुल वैक्सीनेशन: 1,38,34,78,181

Advertisement
9:03 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन के कहां कितने मामले?

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में ओमिक्रॉन के मामले 220 हो गए हैं. दिल्ली (57), महाराष्ट्र (54), तेलंगाना (24), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14), जम्मू (3), यूपी (2), ओडिशा (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं.

7:51 AM (3 वर्ष पहले)

मिजोरम में कोरोना के 197 नए मामले

Posted by :- Vishnu Rawal

मिजोरम में कोरोना वायरस के 197 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.

कुल मामले: 1,39,902
सक्रिय मामले: 1,846
कुल डिस्चार्ज: 1,37,523
कुल मौतें: 533

7:14 AM (3 वर्ष पहले)

इज़राइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत, हवाई यातायात रोका गया

Posted by :- atul kushwaha

इज़राइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत की खबर सामने आ रही है. इस्राइली सरकार ने इसको लेकर देश में हवाई यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा सरकार कई अन्य तरह के कड़े प्रतिबंधों पर विचार कर रही है. इस्राइली स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है. दक्षिणी शहर बेर्शेबा में स्थित सोरोका अस्पताल की ओर से कहा गया कि 60 साल के एक व्यक्ति की अस्पताल में भर्ती होने के दो सप्ताह बाद सोमवार को मौत हो गई. (एजेंसी)

3:29 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा: बूस्टर डोज लगवाना जरूरी

Posted by :- atul kushwaha

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम सभी को Omicron को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे हालात में घबराना नहीं चाहिए. यदि वैक्सीन के सभी डोज लगवा लिए हैं और बूस्टर डोज भी ले लिया है तो इससे ज्यादा सुरक्षा है. यदि किसी का टीकाकरण नहीं हुआ है तो उसे गंभीर रूप से बीमार होने, अस्पताल में भर्ती होने और यहां तक मौत का भी खतरा है. (एजेंसी)

1:18 AM (3 वर्ष पहले)

IIT के प्रोफेसरों का दावा: फरवरी 2022 में चरम पर पहुंच सकता है ओमिक्रॉन, एक महीने में घट भी जाएगा

Posted by :- atul kushwaha

IIT कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल और Sutra model of tracking the pandemic trajectory के सह-संस्थापक IIT हैदराबाद के एम विद्यासागर के अनुसार, फरवरी 2022 में भारत में ओमिक्रॉन चरम पर पहुंच सकता है. उसके बाद अगले महीने ओमिक्रॉन मामले घटने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. भारत में फरवरी 2022 में नई कोविड की लहर आ सकती है. उनका कहना है कि भारत को चिंतित होने की बजाय सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement
12:27 AM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक सरकार का फैसला, नए साल पर नहीं होंगे आयोजन

Posted by :- atul kushwaha

ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार ने कहा कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में किसी भी पार्टी या सामूहिक समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में कहा कि हमने नए साल के जश्न के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेषज्ञों के साथ बैठक की, जिसमें कोराना और नए वैरिएंट से संबंधित मामलों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की सिफारिश पर सरकार ने शहर और राज्य के सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक समारोह पर रोक लगाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement