New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकारों ने एतिहात के तौर पर सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. पंजाब सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी. उधर, हरियाणा में 1 जनवरी से वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वाले लोगों को पब्लिक प्लेस पर एंट्री नहीं मिलेगी. देश के 14 राज्यों में अब तक Omicron के 220 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. उधर, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.06 लाख केस सामने आए हैं.
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल में 23 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया हैं जहां उनका इलाज चलेगा. हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख स्कूल खोल दिये गए थे. लेकिन अब एक बार कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है.
मुंबई में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 490 केस मिले हैं. मंगलवार को यहां 327 केस मिले थे. हालांकि, मुंबई में कोरोना के चलते किसी की मौत नहीं हुई.
दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक बुलाई है. यह बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे होगी. केजरीवाल बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. इस बैठक में तमाम मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे. केजरीवाल बैठक में अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे .
पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों के बीच नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, राज्य में वैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी. (इनपुट- सतेंदर)
दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. DDMA ने आदेश भी जारी कर दिया है. किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी. जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा जिला प्रशासन से रोजाना रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. Omicron के बढ़ते मामलों के मद्देनजर DDMA ने ये आदेश जारी किया है. मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को दुकानों पर No Mask No Entry लागू करने के लिए कहा गया.
(इनपुट- पंकज जैन और कुमार कुणाल)
हरियाणा में 1 जनवरी से सार्वजनिक जगहों पर दोनों डोज जरूरी. दोनों डोज ना होने पर सार्वजनिक परिवहन में यात्रा से लेकर मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने यह ऐलान किया है.
राजस्थान में ओमिक्रॉन के चार नए केस मिले हैं. इनमें एक 27 साल की केन्या की महिला भी शामिल हैं. इतना ही नहीं जयपुर के रहने वाले 62 साल के शख्स भी ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में से हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है उन पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कोई असर नहीं पड़ेगा। जिन्होंने एक डोज़ लिया है वो दूसरी डोज़ जरूर लें और जिन्होंने ने एक भी नहीं ली है वो दोनों डोज़ जरूर ले ताकि हम लोग तीसरी वेव को आने से पहले ही रोक सकें.
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल ने ओमिक्रॉन वैरिएंट पर बात की है. अभी जो स्थिति है उसमें कोई बदलाव नहीं है, कोरोना हमेशा शुरुआती चरणों में हल्के लक्षणों के साथ आता है. हम बढ़ते हुए मामलों में किसी भी बदलाव को बहुत सावधानी से देख रहे हैं.
AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं. इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं. अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए. जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी.
गुलेरिया ने कहा कि ओमिक्रोन ज़्यादा संक्रामक है. दो चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं. एक वैक्सीन की डोज़ लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज़ लगानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (23 दिसंबर) देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे.
गुरुग्राम में 100% लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई गई. 100% डोज़ देने वाला गुरुग्राम हरियाणा का पहला ज़िला है. ज़िला उपायुक्त ने यह जानकारी दी.
जयपुर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 और मरीज मिले हैं. वहां जवाहर नगर निवासी पति-पत्नी संक्रमित मिले. इसके अलावा केन्या निवासी एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. महिला को दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रताप नगर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग में भी ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. (इनपुट - शरत कुमार)
राहुल गांधी ने कोरोना टीकाकरण पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि देश की अधिकांश आबादी को अबतक कोरोना का टीका नहीं लगा है. ऐसे में सरकार बूस्टर डोज कब लगाएगी?
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने एक बार फिर दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही चेता चुका है कि जब तक दुनिया की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेट नहीं होगी, तब तक संक्रमण का खतरा बना रहेगा. भारत समेत दुनिया के कई देशों में अब भी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज का इंतजार किया जा रहा है तो इजरायल अपने लोगों को चौथी डोज देने जा रहा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या अब 224 हो गई है. ऐसा महाराष्ट्र के 11 नए मामले जुड़ने के बाद हुआ है. भारत में ओमिक्रॉन के मामले 220 हो गए हैं. महाराष्ट्र (65), दिल्ली (57), तेलंगाना (24), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14), जम्मू (3), यूपी (2), ओडिशा (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में 8 पुलिस कर्मियों सहित 10 व्यक्ति COVID19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले आए, 6,906 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई. हालांकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 78,190 हैं जो कि 575 दिनों में सबसे कम हैं.
सक्रिय मामले: 79,097
कुल रिकवरी: 3,41,95,060
कुल मौतें: 4,78,007
कुल वैक्सीनेशन: 1,38,34,78,181
भारत में ओमिक्रॉन के मामले 220 हो गए हैं. दिल्ली (57), महाराष्ट्र (54), तेलंगाना (24), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14), जम्मू (3), यूपी (2), ओडिशा (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं.
मिजोरम में कोरोना वायरस के 197 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.
कुल मामले: 1,39,902
सक्रिय मामले: 1,846
कुल डिस्चार्ज: 1,37,523
कुल मौतें: 533
इज़राइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत की खबर सामने आ रही है. इस्राइली सरकार ने इसको लेकर देश में हवाई यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा सरकार कई अन्य तरह के कड़े प्रतिबंधों पर विचार कर रही है. इस्राइली स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है. दक्षिणी शहर बेर्शेबा में स्थित सोरोका अस्पताल की ओर से कहा गया कि 60 साल के एक व्यक्ति की अस्पताल में भर्ती होने के दो सप्ताह बाद सोमवार को मौत हो गई. (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम सभी को Omicron को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे हालात में घबराना नहीं चाहिए. यदि वैक्सीन के सभी डोज लगवा लिए हैं और बूस्टर डोज भी ले लिया है तो इससे ज्यादा सुरक्षा है. यदि किसी का टीकाकरण नहीं हुआ है तो उसे गंभीर रूप से बीमार होने, अस्पताल में भर्ती होने और यहां तक मौत का भी खतरा है. (एजेंसी)
IIT कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल और Sutra model of tracking the pandemic trajectory के सह-संस्थापक IIT हैदराबाद के एम विद्यासागर के अनुसार, फरवरी 2022 में भारत में ओमिक्रॉन चरम पर पहुंच सकता है. उसके बाद अगले महीने ओमिक्रॉन मामले घटने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. भारत में फरवरी 2022 में नई कोविड की लहर आ सकती है. उनका कहना है कि भारत को चिंतित होने की बजाय सावधान रहने की जरूरत है.
ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार ने कहा कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में किसी भी पार्टी या सामूहिक समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में कहा कि हमने नए साल के जश्न के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेषज्ञों के साथ बैठक की, जिसमें कोराना और नए वैरिएंट से संबंधित मामलों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की सिफारिश पर सरकार ने शहर और राज्य के सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक समारोह पर रोक लगाने का फैसला किया है.