New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 721 हो गई है. ओमिक्रॉन की बढ़ती टेंशन के बीच पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गईं हैं. ओमिक्रॉन से जुड़े आज के सारे अपडेट पढ़ें...
दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अस्थायी असप्तालों में इंतज़ाम किए जा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में माँ और बच्चों के लिए स्पेशल आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. दिल्ली सरकार ने डॉक्टर्स फ़ॉर यू को मेडिकल स्टाफ से लेकर दवाईयों और बेड्स की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
फ्रांस में कोरोना के नए मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. आज देश में पहली बार कोरोना के 2 लाख मामले सामने आ गए हैं. अमेरिका में भी सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और एक दिन में साढ़े दो लाख नए मामले सामने आ गए हैं.
राजधानी दिल्ली में कोरोना अब बेकाबू हो गया है. एक दिन में 923 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है. संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी पहुंच गया है, ऐसे में आने वाले दिनों में नई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. मुंबई में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. वहां पर 2510 नए मरीज सामने आ गए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक 60 साल से ज्यादा और दस साल से कम उम्र के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है. इसके अलावा अगर कोई इवेंट खुले में आयोजित हो रहा है तो सिर्फ 25 प्रतिशत क्षमता ही रखी जाएगी. इनडोर इवेंट के लिए 50 प्रतिशत क्षमता को मंजूरी दी गई है.
आज राजस्थान में 217 दिन बाद कोरोना विस्फोट हुआ है. वहां पर 131 नए कोविड केस दर्ज हुए हैं. अकेले जयपुर में ही 88 मामले सामने आ गए हैं. चिंता की बात ये भी है कि जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक राजधानी में 22 मामले सामने आ चुके हैं.
मुंबई में कोरोना के मामले अब फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं. हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं और संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है. इस बीच अब मुंबई के धारावी में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. आज वहां पर एक साथ 17 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है.
DDMA मीटिंग में फैसला लिया गया है कि बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में अगले कुछ दिन GRAP का येलो लेवल ही लागू रहने वाला है. आने वाले दिनों में हॉस्पिटल बेड्स की ऑक्यूपेंसी को देखते हुए लिए जाएंगे अन्य पाबंदियों पर फैसले.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. आज ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आ गए हैं. राज्य में अभी ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है.
तेलंगाना के नरसिंगी में श्री चैतन्य कॉलेज के कम से कम 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 262 अन्य छात्रों और कर्मचारियों के रिपोर्ट का इंतजार है. शुरुआत में एक छात्र जो क्रिसमस की छुट्टी से लौटा था उसमें लक्षण दिखाई दिए थे जिसके बाद दूसरे छात्र भी पॉजिटिव पाए गए.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा अभी 3 लाख लोगों को हर दिन वैक्सीन देने की हमारे पास पूरी व्यवस्था है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली में ओमिक्रॉन के आंकड़ों की सही जानकारी मिल जाएगी.
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 721, दिल्ली में 238 और महाराष्ट्र में 167 मामले की पुष्टि हो चुकी है. अब तक ओमिक्रॉन देश के 21 राज्यों में पहुंच चुका है.
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन 17 राज्यों तक पहुंच गया है. इसके अबतक कुल 695 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र (167), दिल्ली (165) नए वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होगी. दिल्ली में पहले से ही येलो अलर्ट जारी है. इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. डीडीएमए की बैठक में एलजी अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीनियर अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे.
पंजाब सरकार ने 15 जनवरी से सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले सब्जी मंडी, अनाज बाजार, सार्वजनिक परिवहन, पार्क धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हाट, स्थानीय बाजार होटल, बार, रेस्तरां, मॉल, जिम और फिटनेस सेंटर में नहीं जा सकेंगे. सार्वजनिक स्थलों पर दोनों डोज लगवा चुके लोग ही जा सकेंगे. अगर किसी ने दूसरा डोज नहीं लगाया है तो वह इमरजेंसी में सार्वजनिक स्थल पर जा सकेगा. जारी आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ स्थित सभी सरकारी बोर्ड के निगम कार्यालय के कर्मचारी भी इस आदेश के अधीन हैं. सरकारी और निजी बैंकों को भी इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश को राज्यपाल के निर्देश पर कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है. राज्यपाल के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव ने 31 मार्च 2022 तक प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया है. प्रदेश में मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम बढ़ाया गया है.