scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Omicron Updates: दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 923 केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 दिसंबर 2021, 12:35 AM IST

New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: भारत में ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यह वैरिएंट देश के 21 राज्यों को जकड़ चुका है. देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 721 हो गई है. ओमिक्रॉन की बढ़ती टेंशन के बीच पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गईं हैं. ओमिक्रॉन से जुड़े आज के सारे अपडेट पढ़ें...

11:58 PM (3 वर्ष पहले)

माँ और बच्चों के लिए स्पेशल आइसोलेशन सेंटर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अस्थायी असप्तालों में इंतज़ाम किए जा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में माँ और बच्चों के लिए स्पेशल आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. दिल्ली सरकार ने डॉक्टर्स फ़ॉर यू को मेडिकल स्टाफ से लेकर दवाईयों और बेड्स की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

 

10:37 PM (3 वर्ष पहले)

फ्रांस में कोरोना के 2 लाख नए मामले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

फ्रांस में कोरोना के नए मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. आज देश में पहली बार कोरोना के 2 लाख मामले सामने आ गए हैं. अमेरिका में भी सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और एक दिन में साढ़े दो लाख नए मामले सामने आ गए हैं.

8:14 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में एक दिन में कोरोना केस डबल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

राजधानी दिल्ली में कोरोना अब बेकाबू हो गया है. एक दिन में 923 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है. संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी पहुंच गया है, ऐसे में आने वाले दिनों में नई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. मुंबई में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. वहां पर 2510 नए मरीज सामने आ गए हैं.

7:40 PM (3 वर्ष पहले)

नए साल को लेकर महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक 60 साल से ज्यादा और दस साल से कम उम्र के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है. इसके अलावा अगर कोई इवेंट खुले में आयोजित हो रहा है तो सिर्फ 25 प्रतिशत क्षमता ही रखी जाएगी. इनडोर इवेंट के लिए 50 प्रतिशत क्षमता को मंजूरी दी गई है.

Advertisement
6:59 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना विस्फोट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आज राजस्थान में  217 दिन बाद कोरोना विस्फोट हुआ है. वहां पर 131 नए कोविड केस दर्ज हुए हैं. अकेले जयपुर में ही 88 मामले  सामने आ गए हैं. चिंता की बात ये भी है कि जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक राजधानी में 22 मामले सामने आ चुके हैं.

6:57 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई की धारावी में आज कोरोना के 17 नए मामले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मुंबई में कोरोना के मामले अब फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं. हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं और संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है. इस बीच अब मुंबई के धारावी में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. आज वहां पर एक साथ 17 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. 

5:36 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में जारी रहेंगी येलो अलर्ट वाली पाबंदियां

Posted by :- sudhanshu maheshwari

DDMA मीटिंग में फैसला लिया गया है कि बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में अगले कुछ दिन GRAP का येलो लेवल ही लागू रहने वाला है. आने वाले दिनों में हॉस्पिटल बेड्स की ऑक्यूपेंसी को देखते हुए लिए जाएंगे अन्य पाबंदियों पर फैसले.

4:37 PM (3 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के 10 और मामले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. आज ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आ गए हैं. राज्य में अभी ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है.

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

क्रिसमस की छुट्टी से लौटा छात्र कोरोना संक्रमित, कॉलेज के 25 अन्य स्टूडेंट भी हुए पॉजिटिव

Posted by :- Kunal kaushal

तेलंगाना के नरसिंगी में श्री चैतन्य कॉलेज के कम से कम 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 262 अन्य छात्रों और कर्मचारियों के रिपोर्ट का इंतजार है. शुरुआत में एक छात्र जो क्रिसमस की छुट्टी से लौटा था उसमें लक्षण दिखाई दिए थे जिसके बाद दूसरे छात्र भी पॉजिटिव पाए गए.
 

Advertisement
11:16 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी

Posted by :- Kunal kaushal

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा अभी 3 लाख लोगों को हर दिन वैक्सीन देने की हमारे पास पूरी व्यवस्था है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली में ओमिक्रॉन के आंकड़ों की सही जानकारी मिल जाएगी.

10:05 AM (3 वर्ष पहले)

21 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट

Posted by :- Kunal kaushal

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 721, दिल्ली में 238 और महाराष्ट्र में 167 मामले की पुष्टि हो चुकी है. अब तक ओमिक्रॉन देश के 21 राज्यों में पहुंच चुका है.

 ओमिक्रॉन

8:48 AM (3 वर्ष पहले)

देश में लगातार पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन

Posted by :- Vishnu Rawal

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन 17 राज्यों तक पहुंच गया है. इसके अबतक कुल 695 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र (167), दिल्ली (165) नए वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

3:36 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आज बैठक, ओमिक्रॉन की स्थिति पर चर्चा होगी

Posted by :- om Pratap

दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होगी. दिल्ली में पहले से ही येलो अलर्ट जारी है. इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. डीडीएमए की बैठक में एलजी अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीनियर अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे.

1:54 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब: कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले 15 जनवरी से सार्वजनिक जगहों पर नहीं जा सकेंगे

Posted by :- om Pratap

पंजाब सरकार ने 15 जनवरी से सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले सब्जी मंडी, अनाज बाजार, सार्वजनिक परिवहन, पार्क धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हाट, स्थानीय बाजार होटल, बार, रेस्तरां, मॉल, जिम और फिटनेस सेंटर में नहीं जा सकेंगे. सार्वजनिक स्थलों पर दोनों डोज लगवा चुके लोग ही जा सकेंगे. अगर किसी ने दूसरा डोज नहीं लगाया है तो वह इमरजेंसी में सार्वजनिक स्थल पर जा सकेगा. जारी आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ स्थित सभी सरकारी बोर्ड के निगम कार्यालय के कर्मचारी भी इस आदेश के अधीन हैं. सरकारी और निजी बैंकों को भी इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.

Advertisement
12:28 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश 31 मार्च 2022 तक कोरोना प्रभावित राज्य घोषित

Posted by :- om Pratap

उत्तर प्रदेश को राज्यपाल के निर्देश पर कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है. राज्यपाल के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव ने 31 मार्च 2022 तक प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया है. प्रदेश में मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम बढ़ाया गया है. 

Advertisement
Advertisement