New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: भारत में एक बार फिर तेजी से कोरोना वायरस के केस बढ़ने लगे हैं. साथ ही ओमिक्रॉन के केस भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में कोरोना के पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5600 से ज्यादा केस सामने आए. इनमें से 3000 अकेले मुंबई में मिले. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वे संक्रमित होने वाले राज्य के चौथे मंत्री हैं.
गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा से बीजेपी के विधायक सुनील शर्मा हुए कोरोना पोजेटिव. कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती हैं.
महाराष्ट्र में 52 साल के शख्स की 28 दिसंबर को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स नाइजीरिया से लौटा था और हर्ट अटैक से उसकी मौत हुई है. वह पिंपरी चिंचवाड़ के यशवंतराव चव्हाण हॉस्पिटल में भर्ती था. मरीज को 13 साल से डायबिटीज थी और इसकी मौत नॉन कोरोना वजहों से हुई.
गुजरात में बच्चों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू होगा. स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल में ही वैक्सीन लगाई जाएगी. 3 जनवरी से शुरू हो रहे 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीन के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर टीका करण होगा. गुजरात में 15 से लेकर 18 साल की उम्र के 35 लाख बच्चों को वैक्सीन दिया जाएगा. स्कूल और दूसरे संस्थान में मेगा वैक्सीन ड्राइव के जरिए बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 1 जनवरी से बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वे संक्रमित होने वाले राज्य के चौथे मंत्री बन गए हैं. इससे पहले प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ भी पॉजिटिव पाई गई हैं. महाराष्ट्र के विधानसभा सत्र के दौरान इन मंत्रियों समेत 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उधर, शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, कोरोना को लेकर हमने कल गाइडलाइन जारी की हैं, मैं सबसे अपील करना चाहूंगा कि हम लोग पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, पूरा आधारभूत ढांचा तैयार किया है. मेडिकल के अंदर भी, सब प्रबंधन किए हैं दवाइयों के, ऑक्सीजन के और कोई कमी नहीं आने देंगे, चाहे कैसी भी तीसरी लहर आ जाए, तब भी हमारी पूरी तैयारी है.
उन्होंने कहा, ये तो एक पक्ष हुआ, लेकिन जो ये नया वेरिएंट आया है ओमिक्रॉन, वो करीब-करीब 115 देशों में फैल चुका है, बहुत तेजी से फैलता है, हालांकि इसमें मृत्युदर बहुत कम है, लेकिन कब इसका मिजाज बदल जाए, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कब इसका रूप बदल जाए, किसी को नहीं मालूम है.
गहलोत ने कहा, जैसे दूसरी लहर आई थी, तो पहली लहर में कुछ नहीं था, दूसरी लहर में डेल्टा नाम का जो वेरिएंट आया था, उसने तबाही मचा दी, लाखों लोग मर गए देश में, दुनिया में और ऑक्सीजन की मारामारी हुई, हाहाकार मच गया, दवाइयां नहीं मिल पाईं, सब कुछ ऐसी स्थिति बन गई कि जैसे कोई बेड नहीं मिल पा रहा है मुंबई में, अहमदाबाद में, दिल्ली में, तो कहने का मतलब है कि ये किसी को भी नहीं मालूम है कि क्या होगा कल, इसलिए हर नागरिक का कर्त्तव्य है कि वो वैक्सीन लगवाए आवश्यक रूप से मास्क पहने, डिस्टेंसिंग मेंटेन करे, पर सबसे बड़ी बात है कि वैक्सीन दोनों लगवाना आवश्यक है उसकी खुद की जिंदगी के लिए.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. इसी कड़ी में अब एक आठ कोच वाली मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे. सामान्य स्थिति में ये आंकड़ा 2400 यात्री तक रहता था. लेकिन अब क्योंकि सिर्फ 50 फीसदी की सिटिंग कैपेसिटी रखी गई है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी.
राजस्थान के जयपुर में कोरोना के 185 केस सामने आए हैं.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वे हाल ही में लंदन गए हुए थे, वहां से लौटने पर बुखार के लक्षण के बाद टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के तीन अधिकारी जिनमे डीसीपी इंगित प्रताप सिंह और एक एसीपी और एक इंसेक्टर हाल ही में इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के मास्टरमाइंड बलजीत सिंह उर्फ बल्ली का प्रत्यपर्ण लेने लंदन गए थे.
हालांकि डीसीपी इंगित प्रताप सिंह नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं, ये साफ नहीं हो सका है क्योकि बेहद माइल्ड सिम्टम्स होने पर डॉक्टर्स ने उनका ओमीक्रॉन टेस्ट का सेम्पल नही भेजा गया. उनका नार्मल कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और वो अपने घर पर क्वारंटीन हैं. डीसीपी के साथ गए अन्य दोनों अफसरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
क्या है लंदन से जुड़ा ड्रग्स केस?
हरविंदर सिंह उर्फ बल्ली ब्रिटिश नागरिक है और ड्रग केस में काफी समय से वांटेड चल रहा था. बल्ली के कुछ साथियों को दिल्ली एयरपोर्ट से ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया था तभी पता लगा कि मास्टरमाइंड हरविंदर उर्फ बल्ली जिसका जन्म काबुल में हुआ और इसने 2008 में ब्रिटिश सिटिजनशिप हासिल करके वहां बैठकर भारत मे बड़े पहला पैमाने पर ड्रग्स रैकेट चला रहा है. अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया बल्ली ड्रग सप्लायर्स को निर्देश भी देता था. हरविंदर म्याऊ म्याऊ और दूसरे महंगे ड्रग्स सिंडिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है.
हरविन्दर के प्रत्यर्पण के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह, एसीपी राहुल विक्रम और इंस्पेक्टर अनुज कुमार की एक टीम दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के आदेश पर लंदन गयी थी. गौरतलब है कि 24 दिसंबर को हरविंदर को लेकर टीम दिल्ली एयरपोर्ट वापिस आई थी.
(इनपुट- तनसीम हैदर)
ममता सरकार ने Omicron के संक्रमण को कम करने के लिए UK से कोलकाता आने वाली फ्लाइट्स पर 3 जनवरी से रोक लगा दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरी दुनिया के 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रोन के 3,30,000 से ज्यादा सामने आ चुके हैं. अभी तक ओमिक्रॉन से 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. भारत की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं. यहां अब तक 263 केस मिल चुके हैं. हालांकि, 57 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 252 केस मिले. ओमिक्रॉन के गुजरात में 97, राजस्थान मे 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, आंध्र में 16, हरियाणा में 12, बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, ओडिशा में 9, उत्तराखंड में 4, छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में 1 केस सामने आया है.
Sourav Ganguly Latest Health Update: कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल ने गुरुवार को एक नया हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी है कि सौरव गांगुली की हालत स्थिर है और उनका ऑक्सीजन लेवल 99% पर बना हुआ है.
ओडिशा में ओमिक्रॉन के पांच और मामले सामने आए हैं. बता दें कि इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के मामले 14 हो गए हैं.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और उसके दर -दायरा ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को राज्य में 344 मरीज मिले हैं यानी कोरोना विस्फोट हुआ है. रांची में कोरोना के 118 नए मरीज मिले है. रांची के बाद सबसे ज्यादा मरीज कोडरमा में 56 मिले है. हालांकि डॉक्टर्स का मानना है कि सिम्पटम्स माइल्ड पाए जा रहे हैं.
कोरोना के बीच नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर, 2021) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि स्टेशन से आखिरी ट्रेन के छूटने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
पंजाब में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वरिऐंट से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. 36 वर्षीय ये व्यक्ति स्पेन से राज्य में आया था जिसके नमूने की जांच में वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. ये व्यक्ति चार दिसंबर को भारत पहुंचा था और पंजाब के नवांशहर में अपने रिश्तेदारों के यहां गया था.
ओमिक्रॉन और कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के बीच देश में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में एक बार फिर से तेजी दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,154 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 43 फीसदी अधिक है.
मुंबई में आज से 7 जनवरी 2022 तक के लिए धारा 144 लगाई गई है. बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक नए साल के जश्न, रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में पार्टियों पर रोक लगा दी है।
उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़े 100 के पार हो गए. यहां बुधवार को कोरोना के 118 नए केस मिले हैं. पिछले 5 महीनों में एक दिन में ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है. लखनऊ में 25 जबकि गौतमबुद्धनगर में 21, गाजियाबाद में 13, मुरादाबाद में 11 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 473 पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 जबकि नोएडा में 99 है. कोरोना के बढ़ने मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट है.
गोवा में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. जारी आदेशों के मुताबिक, नए साल पर कसीनो, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, रिवर क्रूज, वाटर पार्क, मनोरंजन पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे. पार्टी और जश्न के लिए राज्य में आने वाले लोगों को कोरोना के दोनों डोज के सर्टिफिकेट दिखाने होंगे. साथ ही आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट भी रखनी होगी.
उधर, केरल में भी नए साल के जश्न को देखते हुए सख्तियां बरतने की तैयारी है. केरल सरकार ने गुरुवार से नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. साथ ही रात 10 बजे के बाद नए साल के जश्न पर रोक लगाने का भी फैसला किया है. जारी आदेश के मुताबिक, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कहा है कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. उधर, नए साल को लेकर महाराष्ट्र में लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया कि नए साल का जश्न घरों में रहकर मनाएं. गार्डन और गलियों में भीड़ नहीं लगाने को कहा गया है. साथ ही 60 साल से ऊपर के लोग और 10 साल से कम के बच्चों को भी घरों में रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली, मुंबई और राजस्थान उन कई राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने बुधवार को कोविड -19 मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की। दिल्ली ने बुधवार को 923 ताजा मामले दर्ज किए, जो एक दिन पहले पाए गए 496 से दोगुने के करीब है. पॉजिटिविटी रेट भी 1.29% तक पहुंच गई है. उधर, राजस्थान में करीब छह महीने के बाद पहली बार 100 से अधिक नए केस मिले हैं. मुंबई में 2,510 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि बेंगलुरु में 400, कोलकाता में 540 और चेन्नई में 294 कोरोना के नए केस सामने आए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 923 नए मामले सामने आए हैं. सक्रमण दर भी 1.29 फीसदी दर्ज किया गया है. राजस्थान में 217 दिन बाद 131 नए केस मिले हैं. वहीं मुंबई में एक दिन में 2510 नए केस मिले हैं. धारावी में भी 17 नए कोरोना केस मिले हैं.