New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: पूरी दुनिया के 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रोन के 3,30,000 से ज्यादा सामने आ चुके हैं. अभी तक ओमिक्रॉन से 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. भारत की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं. यहां अब तक 263 केस मिल चुके हैं. हालांकि, 57 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 252 केस मिले. ओमिक्रॉन से जुड़े आज के सारे अपडेट पढ़ें...
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 243 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से एक की मृत्यु हुई है। #COVID19 कुल मामले: 1,41,400 कुल सक्रिय मामले: 1,658 कुल डिस्चार्ज: 1,39,200 कुल मृत्यु: 542
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए 3 जनवरी से यूके से कोलकाता पहुंचने वाली सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है. साथ ही, जोखिम वाले देशों (जैसा कि भारत सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है) से उड़ानों को राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं देने का भी फैसला लिया गया है. बाहर से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करानी होगी.
भारत में 33 दिनों के बाद 10 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निगरानी बढ़ाने और कोरोना जांच में तेजी लाने को कहा है. उधर, देश में ओमिक्रॉन के मामले आज 1000 को पार कर सकता है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
दिल्ली में ओमिक्रॉन से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस की तैयारियां तेज हो गई हैं. पुलिस हेड क्वार्टर में दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट के प्रमुखों को उस यूनिट का नोडल ऑफिसर बनाया है. स्पेशल कमिश्रर शालिनी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के सभी 15 जिलों के डीसीपी को भी इलाज के उचित इंतजाम कराने के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने 30 सितंबर की आधी रात से 2 जनवरी की आधी रात तक धनबाद के होटलों क्लबों और पिकनिक स्पॉटों पर धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. बता दें कि झारखंड में गुरुवार को 482 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 246 केस राजधानी रांची में ही मिले हैं.