scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Updates: रविवार को सुबह 6 बजे ही खुल जाएंगे दिल्ली मेट्रो के गेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 सितंबर 2020, 10:57 PM IST

कोरोना के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत में अब 12 राज्य ऐसे हो गए हैं जहां 1 लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. वहीं चार राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना मामलों का आंकड़ा 4 लाख से ऊपर है. दिल्ली में कोरोना का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. वहीं, बिहार में आंकड़े 1.5 लाख के पार जा चुके हैं. कोरोना अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Coronavirus Live Updates Coronavirus Live Updates

हाइलाइट्स

  • देश में पहली बार 24 घंटे में 1200 से ज्यादा मरीजों की मौत
  • भारत में अभी कोरोना वायरस के 9,43,480 केस एक्टिव
  • देश में 35,42,664 कोरोना मरीज हो चुके ठीक
  • अभी तक कोरोना से 76,271 लोगों की जा चुकी जान
2:29 PM (4 वर्ष पहले)

रविवार को 6 बजे शुरू होगी मेट्रो

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में रविवार यानी 13 सितंबर को सभी रूटों पर मेट्रो का संचालन सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगा. इसके बाद अगले रविवार यानी 20 सितंबर से मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, फेज 3 पर पहले की ही तरह 8 बजे से मेट्रो चलेगी.

1:44 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में 2,706 एक्टिव केस

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 8,512 पहुंच गई है. वहीं 2,706 एक्टिव केस हैं...

12:42 PM (4 वर्ष पहले)

9 राज्यों में कोरोना के 74% एक्टिव मरीज

Posted by :- Malaika Imam

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के 74% एक्टिव मामले 9 सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से हैं. इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामले 48% से ज्यादा है.  

 

11:55 AM (4 वर्ष पहले)

तेजी से हो रही मरीजों की रिकवरी

Posted by :- Ajit Tiwari

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 29 दिनों में रिकवरी और डिस्चार्ज हो चुके मरीजों में 100% से ज्यादा वृद्धि हुई है.

रिकवर हो रहे मरीजों का आंकड़ा
Advertisement
11:34 AM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में 24 घंटे में 3996 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 3996 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. टेस्टिंग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक यहां 1.43 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

नोएडा में 259 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए. जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि गुरुवार को 259 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि 125 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वहीं 1,820 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. अब तक कुल 7,737 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण के कुल 9,605 मामले हैं.
 

10:54 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना से ताला इंडस्ट्री बेहाल

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना की वजह से ताले इंडस्ट्री का बहुत बुरा हाल है. कच्चा माल नहीं मिल पा रहा क्योंकि कोई व्यापारी बाहर नहीं जा रहा और न ही बाहर से अलीगढ़ पहुंच रहा है. कच्चे माल की कमी से माल महंगा हो गया है जिससे काफी दिक्कत हो रही है.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में 740 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 740 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं. राज्य सरकार विभाग के मुताबिक राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 98,116 हो गई है जिसमें 1,199 मौतें, 80,490 रिकवरी और 16,427 सक्रिय मामले शामिल हैं.

9:54 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की मेजेंटा लाइन पर मेट्रो शुरू

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर आज से मेट्रो सेवाएं शुरू हुईं. मेट्रो सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.

Advertisement
9:53 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में कोरोना के 3,112 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 41 और लोगों की मौत होने से गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,771 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,112 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,93,175 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 3,035 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक होने की दर बढ़कर 85.95 प्रतिशत हो गई. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 23,377 मरीजों का इलाज चल रहा है.

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

इन राज्यों में 100 से कम मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में 10 राज्य ऐसे भी हैं जहां कोरोना से 100 से कम मरीजों की मौत हुई है.

सबसे कम मौत वाले राज्य
9:43 AM (4 वर्ष पहले)

इन राज्यों में सबसे ज्यादा तबाही

Posted by :- Ajit Tiwari

12 से ज्यादा राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.

सबसे ज्यादा कोरोना केस वाले राज्य
9:38 AM (4 वर्ष पहले)

24 घंटे में 96,551 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए कोरोना के आंकड़े...

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या - 45,62,415
  • कोरोना की कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा - 76,271
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई - 35,42,664
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या - 96,551
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या - 1,209
  • देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस - 9,43,480
     
9:31 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी कोरोना टेस्ट सस्ता

Posted by :- Ajit Tiwari

राज्य में इस वक्त 66317 मरीजों का विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. इस बीच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार ने अब निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच कराने के शुल्क में कमी कर दी है अब जांच कराने के लिए लोगों को ढाई हजार रुपए के बजाय 1600 रुपए देने होंगे.

Advertisement
9:31 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना के 7042 नए मरीज

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 94 और लोगों की मौत हो गई तथा 7042 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं. प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 292029 मामले सामने आए हैं जिनमें से 221506 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में 24 घंटे में 2029 मरीज हुए ठीक

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार में पिछले 24 घंटे में 112199 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए. विभाग ने बताया कि बिहार में अबतक कुल 4562913 मरीजों की जांच हुई. वहीं अबतक कुल 137271 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15678 है और मरीजों के ठीक होने की दर प्रतिशत 89.29 है.

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

देश में 5.4 करोड़ टेस्टिंग

Posted by :- Ajit Tiwari

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में 10 सितंबर तक कोरोना वायरस के 5,40,97,975 सैंपल टेस्ट किए गए. इनमें से 11,63,542 सैंपल की टेस्टिंग गुरुवार को हुई. 

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में 10 और मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 785 हो गई. साथ ही इस महामारी से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 153735 हो गई है. यहां ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 137271 है

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में 4308 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए. यहां पिछले 24 घंटे में 4308 नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन के लिहाज से राजधानी के लिए अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले बुधवार को 4039 मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब कुल मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. वहीं यहां 175400 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या 4666 पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement