
Coronavirus in India, Covid-19 Latest Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. केरल और महाराष्ट्र में जिस रफ्तार से फिर कोविड (Covid) के नए मामले बढ़ने लगे हैं, उससे तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है. भारत में पिछले कुछ दिन से लगातार 40 से 45 हजार के बीच नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आ रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक केस केरल में हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज (शनिवार) यानी 04 सितंबर 2021 की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,618 नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी 03 सितंबर की तुलना में 6.0% कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में 330 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,40,225 हो गई है. भारत में कोरोना के नए मामलों (New Cases) की तुलना में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) घट रहा है. जिसकी वजह से देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख के पार पहुंच गई है. देखें कोरोना के ताजा आंकड़े..
दिल्ली में कुल 0.05 फीसदी कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 35 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह 22वां मौका है, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 89.03% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 69.08% केस हैं. इसमें अकेले केरल में ही 29 हजार 322 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, महाराष्ट्र में 4,313 केस, तमिलनाडु में 1,568, आंध्र प्रदेश में 1,520 और कर्नाटक में 1,220 नए केस सामने आए हैं.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी की चपेट में आए 330 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 131 कोविड मरीजों की जान गई है. जबकि महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में 92 मरीजों की मौत हुई है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.43% है.