scorecardresearch
 

कोरोना: देश में फिर 4 लाख के पार एक्टिव केस, 24 घंटे में 42,618 नए मरीज, 330 मौतें

Covid-19 In India: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,618 नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी 03 सितंबर की तुलना में 6.0% कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में 330 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,40,225  हो गई है. भारत में अब 4 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं.

Advertisement
X
Coronavirus in India Latest Updates Today 04 September 2021
Coronavirus in India Latest Updates Today 04 September 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई राज्यों में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
  • बीते एक दिन में 330 कोरोना मरीजों की मौत
  • पिछले 24 घंटे में देश में 42,618 नए मरीज

Coronavirus in India, Covid-19 Latest Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. केरल और महाराष्ट्र में जिस रफ्तार से फिर कोविड (Covid) के नए मामले बढ़ने लगे हैं, उससे तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है. भारत में पिछले कुछ दिन से लगातार 40 से 45 हजार के बीच नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आ रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक केस केरल में हैं.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज (शनिवार) यानी 04 सितंबर 2021 की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,618 नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी 03 सितंबर की तुलना में 6.0% कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में 330 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,40,225  हो गई है. भारत में कोरोना के नए मामलों (New Cases) की तुलना में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) घट रहा है. जिसकी वजह से देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख के पार पहुंच गई है. देखें कोरोना के ताजा आंकड़े..

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 42,618 
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज - 36,385
  • बीते एक दिन में हुई कुल मौतें- 330
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 4,05,681
  • देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 3,29,45,907
  • अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 3,21,00,001
  • देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,40,225 
  • बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन- 58,85,687
  • अब तक कुल टीकाकरण- 67,72,11,205
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

दिल्ली में कुल 0.05 फीसदी कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 35 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह 22वां मौका है, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 89.03% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 69.08% केस हैं. इसमें अकेले केरल में ही 29 हजार 322 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, महाराष्ट्र में 4,313 केस, तमिलनाडु में 1,568, आंध्र प्रदेश में 1,520 और कर्नाटक में 1,220 नए केस सामने आए हैं.

State wise Corona Cases in India (DIU report)

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी की चपेट में आए 330 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 131 कोविड मरीजों की जान गई है. जबकि महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में 92 मरीजों की मौत हुई है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.43% है.


 

Advertisement
Advertisement