Coronavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना मामलों में प्रतिदिन उछाल नया रिकॉर्ड बना रहा है. देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जबकि 685 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की तेज रफ्तार के साथ भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है. जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,26,789 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर 685 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, इस दौरान 59,258 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा...
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग कोरोना महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. हालांकि, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है. जो अब 91.67 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है.
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 8, 2021
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 08 April, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-30000 confirmed cases
➡️States with 30001-300000 confirmed cases
➡️States with 300000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far #StaySafe pic.twitter.com/2vLEB6xlrE
इन 10 राज्यों में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले कुल लोगों में 87.59% 10 राज्यों से हैं. जिसमें महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल और मध्य प्रदेश शामिल है.
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 8, 2021
685 deaths were reported in the last 24 hours.
Ten States account for 87.59% of the new deaths. pic.twitter.com/6TRXGNj8aR
इन 12 राज्यों/UTs में पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है. इसमें असम, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल है.
Vaccination Update: टीकाकरण की स्थिति
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी.