scorecardresearch
 

Corona round-up: कोरोना के महाराष्ट्र में 67 हजार से ज्यादा नए केस, ऑक्सीजन के लिए दिल्ली से मुंबई तक हाहाकार

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के लगातार बढ़ते केस सामने आ रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. मुंबई के लिए अच्छी बात यही रही कि 7410 नए केस आए तो इससे ज्यादा 8090 लोग ठीक भी हो गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 26,169 नए केस सामने आए
  • मुंबई में 7410 संक्रमित, 8090 लोग ठीक
  • लखनऊ में 5,239 नए केस दर्ज

देश में कोरोना का कहर जारी है और गुरुवार को संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3.14 लाख के पार कर गया और 2104 मरीजों की कोविड ने जान ले ली. वहीं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के लगातार बढ़ते केस सामने आ रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. ऑक्सीजन की कमी से हर ओर लोग बेहद परेशान हैं.  

Advertisement

इस बीच दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर एक 24×7 कंट्रोल रूम बनाने के आदेश दिए हैं. कंट्रोल रूम में एक हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा जिसका काम होगा केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों की ऑक्सीजन संबंधित शिकायतों का निपटारा करना. ऐसी शिकायतों को आधे घंटे के भीतर निपटाना होगा. अगर आधे घंटे के भीतर शिकायत और समस्या का समाधान नहीं होता तो विजय बिधूड़ी नाम के आईएएस अफसर की जिम्मेदारी होगी कि शिकायत का समाधान करें.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है. मरीजों के परिजन इससे बेहद परेशान हैं. 

हालांकि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है. भारत सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया कि रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल 2021 से CoWIN एप और आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू होगा.

Advertisement

दिल्ली में 306 की मौत
दिल्ली पर कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में यहां पर 306 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव हो गए. दिल्ली में आज 26,169 नए केस सामने आए तो 19,609 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में अब कुल 9,56,348 केस दर्ज हो चुके हैं.

दिल्ली में 9,56,348 संक्रमित लोगों में से 8,51,537 मरीज ठीक हो चुके हैं तो अब तक कुल 13,193 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल अभी 91,618 एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटे में 67,013 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 62,298 मरीज ठीक भी हुए हैं हालांकि 568 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अभी 40,94,840 संक्रमित केस हैं जिसमें 6,99,858 एक्टिव हैं तो 33,30,747 मरीज ठीक हो चुके हैं.

मुंबई में 8 हजार से ज्यादा ठीक

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 7410 नए केस आए हैं जबकि इससे ज्यादा लोग 8090 लोग ठीक हुए हैं. 75 लोगों की मौत भी हो गई.  पुणे में भी कोरोना के 9,841 नए केस सामने आए, जबकि 115 लोगों की मौत हो गई. 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,379 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 195 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में 5,239 नए केस दर्ज किए गए. प्रयागराज में जहां 2013 तो वाराणसी में 1813 मामले सामने आए. तो वहीं गाजियाबाद में 1,023 नए पॉजिटिव केस (8 मौत) सामने आए तो नोएडा में 530 पॉजिटिव केस जबकि 11 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

चुनावी राज्य बंगाल में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल में 11,948 नए केस सामने आए. 56 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों का कुल आंकड़ा 10,766 हो गया है.

पंजाब में भी कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में यहां पर 76 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 5456 लोग पॉजिटिव हो गए. पंजाब में आज 3657 मरीज ठीक भी हुए.

केरल में करीब 27 हजार नए केस

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,995 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 28 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल यहां पर 1,56,266 एक्टिव केस हैं.

गुजरात में भी स्थिति भयावह होती दिख रही है और पिछले 24 घंटे में 13,105 नए मामले सामने आए, जबकि 5,010  मरीज ठीक भी हुए. इस दौरान 137 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अभी कुल संक्रमित केस 4,53,836 हो गए हैं जिसमें 92,084 एक्टिव केस हैं.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 12,652 नए केस दर्ज हुए हैं. जबकि 7,526 मरीज ठीक हुए हालांकि 59 मरीजों की मौत भी हो गई. फिलहाल यहां पर 89,428 एक्टिव केस हैं. तो वहीं अब तक 13,317 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,795 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 123 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल यहां पर 1,96,236 एक्टिव केस हैं. 5,624 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 3,998 नए केस आए हैं जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,38,010 हो गई है.

दूसरी ओर, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के चेयरमैन नवीन जिंदल ने ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए आगे आते हुए कहा कि हमारे पास अंगुल प्लांट में 500 टन से ज्यादा लिक्विड ऑक्सीजन मौजूद है. इसके अतिरिक्त हम सरकार को रोजाना 100 टन ऑक्सीजन दे सकते हैं. हम महामारी के खिलाफ इस जंग में सभी संभव तरीकों से देश का समर्थन करना जारी रखेंगे.

 

Advertisement
Advertisement