scorecardresearch
 

देश में अब तक 2.24 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, US, ब्रिटेन-फ्रांस को पछाड़ा

सोमवार से देश के तमाम राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव फिर से शुरू होगा. बता दें कि कुछ राज्यों में रविवार को टीकाकरण रोक दिया गया था. कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन 17,072 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. देश में अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. सरकार को उम्मीद है कि आज से कोरोना के टीकाकरण में तेजी देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
देश में शनिवार से लगनी शुरू हुई कोरोना की वैक्सीन (फोटो: PTI)
देश में शनिवार से लगनी शुरू हुई कोरोना की वैक्सीन (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में अब तक 2,24,301 लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन
  • पहले दिन करीब 1.91 लाख लोगों को ही लग पाई थी वैक्सीन
  • टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 17,072 लोगों को लगा टीका

देश में कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन की एंट्री हो चुकी है. शनिवार (16 जनवरी) से देश में लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो चुका है. यही नहीं भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड भी बना लिया है. देश में दो दिनों के भीतर कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस इस मामले में पिछड़ गए हैं.

Advertisement

सोमवार से देश के तमाम राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव फिर से शुरू होगा. बता दें कि कुछ राज्यों में रविवार को टीकाकरण रोक दिया गया था. कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन 17,072 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. देश में अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत करने के बाद देश भर की करीब 3300 साइटों पर टीकाकरण के पहले दिन करीब 1.91 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी. हालांकि यह तीन लाख प्रतिदिन के लक्ष्य से काफी कम था. सरकार को उम्मीद है कि आज से कोरोना के टीकाकरण में तेजी देखने को मिलेगी.

दिल्ली सरकार चलाएगी अभियान

दिल्ली में और ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वैक्सीन लगवाएं इसके लिए दिल्ली सरकार अभियान चलाएगी. अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों से बात करके उनकी शंका या हिचकिचाहट का समाधान करने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को फोन करके भी टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को पहले दिन हुए टीकाकरण अभियान के दौरान 53% स्वास्थ्यकर्मियों ने ही वैक्सीन लगवाई थी. पहले दिन कुल 4319 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही टीके लगवाए थे जबकि लक्ष्य 8100 का था.

एमपी में भी आज वैक्सीनेशन का दूसरा दिन

मध्य प्रदेश में रविवार को वैक्सीनेशन ड्राइव नहीं हुई थी. राज्य में टीकाकरण का आज दूसरा दिन है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि आज वह अपने 15000 हजार लोग प्रतिदिन के करीब पहुंच सकेगी. बता दें कि शनिवार को टीकाकरण अभियान के पहले दिन एमपी में सिर्फ 9500 लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग पाई थी.

हावड़ा के एक वैक्सीन सेंटर में टीका लगवाने वालों का रिकॉर्ड रखती स्वास्थ्यकर्मी (फोटो: PTI)

मध्य प्रदेश की ही तरह जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में भी एक ही दिन के ब्रेक के बाद सोमवार से टीकाकरण अभियान फिर से रफ्तार पकड़ेगा.

कर्नाटक में आज से ज्यादा सेंटर्स पर लगेंगे टीके

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया है कि सोमवार से राज्य में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव और अधिक सेंटर्स पर शुरू की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को वैक्सीन पर भरोसा करना चाहिए. जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है उन्हें गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.

Advertisement

अब तक 447 लोगों में दिखे वैक्सीन के साइड इफेक्ट

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही देश में कई लोगों में वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोरोना टीकाकरण के बाद अब तक कुल 447 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है. इनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

दिल्ली में 52 लोगों को हुई टीके के बाद दिक्कत

दिल्ली में 52 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगने के बाद दिक्कत होने की खबर आई थी. इनमें से कुछ को एलर्जी की शिकायत हुई तो कुछ को घबराहट हुई. इस मसले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को प्रतिकूल प्रभाव के 51 मामूली केस सामने आए, जिनमें कुछ को मामूली परेशानी हुई.

हालांकि, एक केस थोड़ा गंभीर था. उस शख्स को एम्स में भर्ती कराया गया है. जिस हेल्थकेयर वर्कर को एडमिट कराया गया है, उसकी उम्र 22 साल है और वह सिक्योरिटी में काम करता है. कुल मिलाकर सिर्फ एक को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बाकी 51 को थोड़ी देर के निरीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई.

यूपी के मुरादाबाद में वार्ड बॉय की मौत

यूपी मुरादाबाद जिले में एक स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर तैनात 48 वर्षीय महिपाल की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण अभियान के तहत मृतक को टीका लगाया गया था. रविवार शाम घर पर महिपाल की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने महिपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इस घटना को लेकर CMO मुरादाबाद ने आजतक से कहा, "वैक्सीन का कोई रिएक्शन प्रतीत नहीं होता है. मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम कराएंगे. ये पहले कोरोना संक्रमित नहीं थे."

वैक्सीनेशन ड्राइव पर राजनीति भी जारी

एक ओर जहां भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रिकॉर्ड बनाया तो वहीं दूसरी ओर देश में वैक्सीन को लेकर राजनीतिक तू-तू मैं-मैं बदस्तूर जारी है. टीकों को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेताओं ने कोविड-19 वैक्सीन पर सवाल उठाए. हम जानते हैं कि आप विरोध के अलावा कुछ नहीं कर सकते लेकिन कम से कम प्रयास करने वालों को तो मत रोको."

देखें: आजतक LIVE TV

शाह ने आगे कहा कि भारत में विकसित दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस क्या बोलती है उस पर विश्वास मत करो. जब आपकी बारी आती है, तो कृपया वैक्सीन लगवाएं और भारत जल्द ही एक कोरोना-मुक्त देश बन जाएगा.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस ने सरकार से पूछा कि क्या वह सभी भारतीयों, विशेष रूप से वंचितों और गरीबों को मुफ्त टीके देने की योजना बना रही है." इस दौरान सुरजेवाला ने दोनों वैक्सीनों के मूल्य निर्धारण पर भी सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि सरकार ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में क्यों नहीं रखा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement