देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. यहां मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोविड के मामलों में तेजी से उछाल आया है. आज भी दुनिया में रोजाना करीब 15,00,000 कोरोना मामले सामने आए हैं.
'कई देशों में अब भी कोरोना का कहर'
उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2022 को दुनिया में प्रतिदिन कोरोना के 42.3 लाख मामले दर्ज किए गए थे. ये पिछले साल आए 23 अप्रैल के सबसे अधिक मामलों का 4.68 गुना अधिक था. दुनिया में ऐसे देश हैं जो अभी भी अधिक संख्या में कोरोना के मामले रिपोर्ट कर रहे हैं. इसमें जर्मनी - 3.26 लाख, रूस - 2.84 लाख और दक्षिण कोरिया में 2.77 लाख दैनिक मामले हैं.
'भारत में कोरोना मामलों में 96.4% की तेज गिरावट'
अग्रवाल ने कहा कि 30 जनवरी 2020 को भारत में कोरोना का पहला मामला पाए जाने के बाद से हमने अपनी तैयारियां तेज कर लीं. दुनिया के 55.7% की तुलना में भारत में मामलों में 96.4% की तेज गिरावट दर्ज की गई. मार्च के पहले सप्ताह में औसतन 11,302 मामले आए. फिलहाल भारत कोरोना के वैश्विक मामलों में 0.7% का योगदान दे रहा है. भारत में औसतन साप्ताहिक कोविड सकारात्मकता दर 0.99% है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 77,000 है. पिछले 24 घंटों में भारत में केवल 6,561 मामले सामने आए हैं.
'कोरोना से मौतों में भारत में 76.6% की गिरावट'
उन्होंने बताया कि अन्य देशों की तुलना में भारत में मौतों की संख्या में सकारात्मक स्थिति है. फरवरी 2 से 8 के बीच, भारत में औसतन 615 मौतें हुईं. पिछले सप्ताह कोविड के कारण 144 मौतें हुईं. भारत में हुई सबसे अधिक मौतों की तुलना में 76.6% की गिरावट देखी गई है. अग्रवाल ने बताया कि अभी केवल एक राज्य में 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं और 2 राज्यों में 5,000 से 10,000 के बीच सक्रिय मामले हैं. शेष राज्यों में 5,000 से कम सक्रिय मामले हैं. केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम में देश के 50% सक्रिय मामले हैं.
इन इलाकों में जारी रहेंगे प्रतिबंध
लव अग्रवाल ने कहा कि मंत्रालय की ताजा गाइडलाइन के अनुसार- जहां कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है उन इलाकों में प्रतिबंध लगाए जाएं. साथ जहां कोरोना मामलो में कमी है वहां कोई सोशल एक्टिविटी की जा सकती है. ऑफलाइन क्लास, जिम, स्वीमिंगपूल आदि संचालित किए जा सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि हर स्थिति में कोविड उपयुक्त विहेवियर को न्यू नॉर्मल बनाए रखें. कोविड से बचाव अभी भी जरूरी है.
'कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज 99.3% प्रभावी'
इसके अलावा आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा- मृत्यु दर की रोकथाम में टीके की प्रभावशीलता को मापा गया है. पहली खुराक वैक्सीन प्रभावशीलता के लिए 98.9% जिम्मेदार है और यदि दोनों खुराक दी जाती है तो यह 99.3% प्रभावी होती है.
नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने कहा यह स्पष्ट है कि टीकों और व्यापक टीकाकरण कवरेज ने सैकड़ों लोगों की रक्षा करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वैक्सीन ने देश को कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि से बचाया है.