scorecardresearch
 

CORONA की खतरनाक रफ्तार, इस राज्य ने वीकेंड पर लगाया फुल LOCKDOWN

तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है. सोमवार सुबह पांच बजे तक पाबंदियां रहने वाली हैं. जरूरी सेवाओं को इन पाबंदियों से मुक्त रखा गया है.

Advertisement
X
तमिलनाडु में लगा कोरोना लॉकडाउन
तमिलनाडु में लगा कोरोना लॉकडाउन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु में कोरोना के 30 हजार के करीब नए मामले
  • सोमवार सुबह पांच बजे तक रहने वाली हैं पाबंदियां

देश में कोरोना के मामले फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं. पिछले दो दिनों से लगातार मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. दक्षिण भारत में भी कोरोना का भयंकर विस्फोट देखने को मिला है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में  कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. अब इस खतरे के बीच तमिलनाडु में रविवार का कंप्लीट लॉकडाउन लगा दिया गया है.

Advertisement

बताया गया है कि शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक फुल लॉकडाउन रहने वाला है. बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने ये सख्ती करने का फैसला लिया है. इस लॉकडाउन के दौरान स्कूल, ऑफिस, मॉल बंद रहने वाले हैं. लेकिन जरूरी सेवाओं को इन पाबंदियों से मुक्त रखा गया है. इससे पहले 9 जनवरी और 16 जनवरी को भी संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन क्योंकि स्थिति अभी भी कंट्रोल में नहीं आई है, ऐसे में आने वाले रविवार भी लोगों को सख्त पाबंदियों के बीच रहना होगा.

तमिलनाडु के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में राज्य में 28,561 नए मामले आए हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 30,42,796  पर पहुंच गया है. अब ऐसी ही स्थिति केरल में भी देखने को मिल रही है. वहां पर आज कोरोना के 41,668 नए केस दर्ज हो गए हैं, 33 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. वहां पर ऐसी सख्त पाबंदियां तो नहीं लगाई गई हैं लेकिन बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है.

Advertisement

दक्षिण भारत से आगे चलें तो इस समय गुजरात में भी कोरोना की तीसरी लहर विस्फोटक हो गई है. मामले 25 हजार के करीब आने लगे हैं. अहमदाबाद, सूरत और राजकोट सबसे बड़े एपीसेंटर बन गए हैं. अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. राज्यों में बदलती स्थिति का असर देश के आंकड़ों पर भी पड़ रहा है. मामले साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं. मौतें भी अब ज्यादा होने लगी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement