scorecardresearch
 

दिल्ली में वीकली मार्केट तो हरियाणा में आज से खुले बार, पढ़ें देश भर में Unlock पर 10 बड़े अपडेट

राज्य सरकारें अपने स्तर पर कुछ कोरोना प्रतिबंधों को खत्म कर अनलॉक की तरफ बढ़ रही हैं. जैसे दिल्ली में सोमवार से वीकली मार्केट को फिर से खोलने की इजाजत दे दी गई. इसी तरह हरियाणा में भी आज से बार, जिम जा सकते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में खुलेंगी वीकली मार्केट (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली में खुलेंगी वीकली मार्केट (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में वीकली मार्केट को खोला गया
  • हरियाणा में भी बार और जिम खुले

देश में कोरोना का संकट पिछले कुछ वक्त से कम हुआ है. इसको देखते हुए राज्य सरकारें अपने स्तर पर कुछ कोरोना प्रतिबंधों को खत्म कर अनलॉक की तरफ बढ़ रही हैं. जैसे दिल्ली में सोमवार से वीकली मार्केट को फिर से खोलने की इजाजत दे दी गई. इसी तरह हरियाणा में भी आज से बार, जिम जा सकते हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,499 नए मामले आए हैं. वहीं 39,686 रिकवरी हुईं और 447 लोगों की कोरोना से मौत हुई. फिलहाल 4,02,188 कोरोना एक्टिव केस देश में हैं. पढ़े देश भर में Unlock पर 10 बड़े अपडेट

1-हरियाणा में 3 महीने बाद नाइट कर्फ्यू हट गया है. दुकानें और मॉल खोलने पर लगी समय की पाबंदी भी हट गई है. रेस्तरां, बार, जिम और स्पा पहले की तरह अब भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे. क्लब हाउस, मॉल के अंदर चलने वाले रेस्तरां और गोल्फ क्लब पर भी यही नियम लागू होगा.

2-राजधानी दिल्ली में सोमवार से साप्ताहिक बाजार फिर से खुल गए हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मामलों के बढ़ने के चलते कई गतिविधियों को बंद कर दिया गया था. इससे पहले, 50 फीसदी वेंडर्स के साथ एक जोन में एक दिन में एक साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत थी.

Advertisement

3-दिल्ली में आज यानी सोमवार से कक्षा 10 और 12 के लिए आंशिक रूप से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि, अभी स्कूलों में इसको लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का आदेश अभी स्कूलों तक पहुंचा नहीं है. इस वजह से सभी स्कूलों को आंशिक रूप से खुलने में भी अभी हफ्ते भर का वक्त लग सकता है.

4-केरल में बुधवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक शॉपिंग मॉल कुछ कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुल सकेंगे. मॉल में उन लोगों को ही एंट्री मिलेगी, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ले ली होगी. या फिर RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट होगी.

5-महाराष्ट्र की बात करें तो अब पुणे, पिंपरी-चिंचवड भी सोमवार से अनलॉक हो चुके हैं. यहां दुकानें रात 8 बजे तक और होटल 10 बजे तक खुल सकेंगे. पुणे में मॉल भी खोल दिए गए हैं, इन्हें 8 बजे तक ओपन रखा जाएगा. साथ ही स्विमिंग पुल छोड़ कर सारे आउटडोर गेम्स को अनुमति दी गई है.

6-महाराष्ट्र की मुंबई की लाइफलाइन यानी लोकल ट्रेन को भी 15 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को इसका ऐलान किया था. हालांकि, एंट्री सिर्फ उन्हीं को मिलेगी, जिन्होंने कोरोना टीके की दोनों खुराक लगवा ली होंगी.

Advertisement

7-राजस्थान में भी स्कूलों को खोला जा सकता है. सीएम अशोक गहलोत ने आदेश दिया है कि गठित मंत्रियों की समिति इसपर फैसला लेगी कि कब से स्कूल को खोला जाना है. राजस्थान में दो अगस्त से स्कूल को खोला जाना था, लेकिन फिर इसे 15 दिनों के टाल दिया गया था.

8-पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत करीब एक दर्जन राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं. जैसे बिहार में सात अगस्त से स्कूल खुल चुके हैं. आगे पहली से आठवीं कक्षा के लिये इन्हें 16 अगस्त से खोल दिया जाएगा.

9-कोरोना और पाबंदियों को लेकर दिल्ली सरकार ने रविवार को एक कोरोना ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (Corona Graded Response Action Plan) लागू किया है. ऐसा करने वाला दिल्ली पहला प्रदेश है. ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में चार तरह के अलर्ट लेवल हैं. जैसे हालात होंगे उसी तरह का अलर्ट लेवल जारी हो जाएगा और उसी के आधार पर सब कुछ पहले से ही तय है कि क्या खुलेगा और क्या बंद होगा?

10-देश के ज्यादातर हिस्सों में चीजों को खोला जा रहा है. लेकिन कुछ राज्यों-प्रदेशों में सख्ती को अभी जारी रखने का फैसला किया गया है. इसमें गोवा भी शामिल है. गोवा में कोरोना कर्फ्यू को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इसमें सिनेमा हॉल, रिवर क्रूज फिलहाल बंद रहेंगे.

Advertisement
Advertisement