Corona Update: देश में अब कोरोना संक्रमण का ग्राफ ढलान की ओर है. मार्च 2020 से देश कोरोना की मार से जूझ रहा है, जिसमें साल खत्म होते होते संक्रमण की रफ्तार में कुछ कमी दिखी है. गुरूवार 31 दिसंबर को देश में कुल 10,62,420 टेस्ट किए गए जिसमें से 20,036 पॉजिटिव पाए गए. इन्हीं 24 घंटों में 256 मरीजों की मौत हुई जबकि 23,121 मरीजों संक्रमण से ठीक भी हुए. नवंबर के महीने में प्रतिदिन आने वाले केसेज़ की गिनती इससे कहीं अधिक थी मगर दिसंबर के तीसरे सप्ताह से संक्रमण के प्रसार में राहत दिखी है.
देखें: आजतक LIVE TV
भारत में इस वर्ष कुल 17,31,11,694 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें 1,02,86,710 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस समय देश में 2,54,254 एक्टिव मामले हैं जबकि 98,83,461 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. 1,48,994 मरीजों की जान भी गई है.
भारत का कुल एक्टिव केस लोड लगातार ढलान की ओर जाता दिख रहा है. 31 दिसंबर तक देश में टोटल केसलोड गिरकर 2.54 लाख हो गया जो 179 दिनों में सबसे कम है. भारत के वर्तमान एक्टिव केसलोड में कुल पॉजिटिव मामलों का 2.47% है. पिछले 7 दिनों से लगातार 300 से कम मौतें दर्ज की गई हैं.
देश में अब कोरोना के टीकाकरण की प्रैक्टिस शुरू हो गई है और जल्द ही वैक्सीन को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. कोरोना के नये स्टेन के चलते फैल रही खबरों के बारे में भारतीय स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दे चुका है कि मौजूदा टीका ही नये स्टेन के खिलाफ भी कारगर होगा.
ये भी पढ़ें-