scorecardresearch
 

कोरोना: पिछले 24 घंटे में 29,616 केस मिले, 28,046 लोग हुए ठीक; रिकवरी रेट 98 %

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक्टिव केस कुल केसों के 1% से भी कम रह गए हैं. मौजूदा वक्त में सिर्फ 0.90% एक्टिव केस हैं. भारत में अब तक 3,28,76,319 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक देश में 56.16 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम आए केस
  • देश में अब तक 84.89 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन की डोज

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,616 केस मिले हैं. वहीं, इस दौरान 28,046 लोग ठीक हुए हैं. शनिवार को शुक्रवार की तुलना में 5.6% कम केस मिले. शुक्रवार को कोरोना के 31,382 केस सामने आए थे.  देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.78% पहुंच गया है, यह मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. देश में अभी 3.01 लाख एक्टिव केस हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक्टिव केस कुल केसों के 1% से भी कम रह गए हैं. मौजूदा वक्त में सिर्फ 0.90% एक्टिव केस हैं. भारत में अब तक 3,28,76,319 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक देश में 56.16 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. 

पॉजिटिविटी रेट भी हुआ कम

भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.86% है. यह पिछले 26 दिन से 3% से नीचे बना हुआ है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.99% है. यह पिछले 92 दिन से 3% से कम बना हुआ है. 

पिछले 24 घंटे में 291 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 291 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक देश में कोरोना से 4.46 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 3.36 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस केरल में मिले हैं. यहां 17983 केस सामने आए हैं. जबकि महाराष्ट्र में 3286, तमिलनाडु में 1733, आंध्र में 1246 लोग संक्रमित मिले. 

Advertisement

86% केस 5 राज्यों में मिले

कुल केस के 86.34% केस केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र और कर्नाटक में मिले. सबसे ज्यादा  60.72% केस केरल में मिले. केरल में पिछले 24 घंटे में 127 लोगों ने जान गंवाई. वहीं, महाराष्ट्र में 51 लोगों की मौत हुई. 

23.4% लोगों को लग चुकी दोनों डोज

देश में अब तक 84.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. भारत की 18+ आबादी का 66.5% हिस्सा कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 23.4% हिस्सा पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है. 

 

Advertisement
Advertisement