जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर देश में तेजी से फैलने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 15 हजार 388 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 6 राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक ऐसे राज्य हैं जहां 84.04% नए मामले दर्ज किए गए हैं.
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 9, 2021
Maharashtra, Kerala, Punjab, Tamil Nadu, Gujarat and Karnataka report a surge in COVID daily new cases; cumulatively accounting for 84.04% of the new cases reported in the past 24 hours.
15,388 new cases registered in the last 24 hours. pic.twitter.com/3DqDA8Vs7G
भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मील का पत्थर पार किया है. पिछले 24 घंटों में 20 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई. इसी के साथ देश में कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 44 हजार 786 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या एक लाख 87 हजार 462 हो गई है. वहीं कुल मामलों में से अब तक 57 हजार 930 लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी से सोमवार को 77 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटों में 15 हजार से अधिक कोरोना के नए संक्रमित मिले और 16,606 ठीक हो गए.
इन राज्यों में पिछले 24 घंटे में एक भी केस नहीं हुआ दर्ज
देश के चार राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में पिछले 24 घंटों में कोई भी नए COVID-19 मामले दर्ज नहीं किए हैं.
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 9, 2021
The distribution of new cases in the last 24 hours.
Four states- Arunachal Pradesh, Nagaland, Sikkim, and Tripura did not report any new COVID19 cases in the last 24 hours. pic.twitter.com/cOisjNlsJe
इन सबके बीच पहले महाराष्ट्र और पंजाब ऐसे राज्य थे जहां कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे थे. लेकिन, अब बाकी राज्यों में भी इनकी वृद्धि देखी जा रही है. तामिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल और हरियाणा में भी दैनिक नए मामलों की बढ़ोतरी हो रही है.