scorecardresearch
 

कोरोना: देश में 70 दिन बाद सबसे कम मामले, 24 घंटे में 84,332 नए केस, मौतें 4 हजार पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 84 हजार नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं, जो करीब 70 दिन में अब तक एक दिन में आने वाले सबसे कम नए केस हैं. जबकि मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं.

Advertisement
X
Covid-19 In India Latest Upadtes Today 12 June 2021 (फाइल फोटो-PTI)
Covid-19 In India Latest Upadtes Today 12 June 2021 (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी
  • पॉजिटिव रेट घटने के साथ बढ़ रही रिकवरी
  • देश में कोरोना के 11 लाख से कम एक्टिव केस

Coronavirus in India, Covid-19 Active Cases Latest Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. भारत में लगातार 5वें दिन कोविड-19 के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि मौतों की संख्या अभी भी ज्यादा है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) 95.07 प्रतिशत हो गई है. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 84 हजार नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं, जो करीब 70 दिन में अब तक एक दिन में आने वाले सबसे कम नए केस हैं. जबकि मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं. बीते एक दिन में 4 हजार से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. देश में फिलहाल कोरोना के 11 लाख से कम एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (12 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस-  84,332 
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए  -  1,21,311
  • बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,002 
  • देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,93,59,155
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,79,11,384  
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,67,081
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 10,80,690
  • कुल वैक्सीनेशन - 24,96,00,304

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के मामलों में 78 फीसदी कमी हुई है. 24 राज्यों में प्रतिदिन मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गई है. इस सप्ताह कोरोना के मामलों में 31 फीसदी की कमी देखी गई है. पांच राज्यों से 69.07% केस सामने आ रहे हैं जो कुल नए मामलों का 18.69% है.

Advertisement

इन राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
तमिलनाडु- 15,759 केस
केरल- 14,233 केस
महाराष्ट्र-  11,766 केस
कर्नाटक- 8,249 केस
आंध्र प्रदेश- 8,239 केस

Daily Covid Cases in India (DIU Report) today 12 june 2021

दिल्ली में घटे कोरोना केस, संक्रमण की दर 0.31%
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने में प्रतिदिन सामने आने मामलों की सबसे कम संख्या है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.31 प्रतिशत रह गई है.

हर्षवर्धन बोले- कोविड-19 मामलों में कमी आने से लापरवाही नहीं बरतनी 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने से लोगों में ढिलाई का भावना नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने, सही से इसे नहीं पहनने और कोविड के संबंधित नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही महामारी की दूसरी लहर आई.

 

Advertisement
Advertisement