
Coronavirus in India, Covid-19 Active Cases Latest Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. भारत में लगातार 5वें दिन कोविड-19 के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि मौतों की संख्या अभी भी ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) 95.07 प्रतिशत हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 84 हजार नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं, जो करीब 70 दिन में अब तक एक दिन में आने वाले सबसे कम नए केस हैं. जबकि मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं. बीते एक दिन में 4 हजार से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. देश में फिलहाल कोरोना के 11 लाख से कम एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (12 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के मामलों में 78 फीसदी कमी हुई है. 24 राज्यों में प्रतिदिन मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गई है. इस सप्ताह कोरोना के मामलों में 31 फीसदी की कमी देखी गई है. पांच राज्यों से 69.07% केस सामने आ रहे हैं जो कुल नए मामलों का 18.69% है.
इन राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
तमिलनाडु- 15,759 केस
केरल- 14,233 केस
महाराष्ट्र- 11,766 केस
कर्नाटक- 8,249 केस
आंध्र प्रदेश- 8,239 केस
दिल्ली में घटे कोरोना केस, संक्रमण की दर 0.31%
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने में प्रतिदिन सामने आने मामलों की सबसे कम संख्या है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.31 प्रतिशत रह गई है.
हर्षवर्धन बोले- कोविड-19 मामलों में कमी आने से लापरवाही नहीं बरतनी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने से लोगों में ढिलाई का भावना नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने, सही से इसे नहीं पहनने और कोविड के संबंधित नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही महामारी की दूसरी लहर आई.